The Beekeeper Movie Review hindi:दोस्तो आज हम बात करेंगे २०२४ में रिलीज़ हुई फिल्म “The Beekeeper” की इस फिल्म में मुख्य भूमिका में “Jason Statham” हैं जिन्हे आपने इससे पहले बहुत सी मशहूर फिल्मों में देखा होगा जिनमे से कुछ शानदार फिल्में “mechanic” “Expendables” “fast and furious” हैं।
Table of Contents
इसका निर्देशन किया है डेविड एयर ने जो की इससे पहले बेहद फेमस फ्रेंचाइजी फास्ट एंड फ्यूरियस में अपने निर्देशन का डंका बजा चुके हैं।
फ़िल्म के लेखक की बात करे तो कार्ट विमर है जिन्होंने इससे पहले एक्सपेंडेबल मूवी में अपना लेखन किया है।
The Beekeeper Movie Review hindi
आइये करते है The Beekeeper Movie Review hindi
पटकथा-
स्टोरी शुरू होती है एक बी फार्म से अर्थात मधुमक्खी फॉर्म से क्ले (जैसन) जो की फिल्म के हीरो हैं ये एक दूर दराज के गांव में शांति से रह रहे होते है मधुमक्खी पालन भी कर रहे होते है ।
इनकी एक पड़ोसी भी होती है जो की एक बुजुर्ग महिला होती है । जिनसे ये काफी जुड़े होते हैं और उनकी देखभाल भी यही करते है इस महिला की एक बेटी भी होती है जो की एक पुलिस ऑफिसर होती है जिसके कारण वो बाहर ही रहती है। इसी लिए क्ले उन्हें अपनी मां की तरह समझते है ।
The Beekeeper Movie Review hindi
पर एक दिन होता ये है की वे बुजुर्ग महिला आम दिनों की तरह ही अपना कम्प्यूटर इस्तेमाल कर रही होती है हालाकि उन बुजुर्ग महिला को कंप्यूटर चलाना बहुत ज्यादा नही आता था। इसी का फायदा उठा कर कुछ स्कैमर उनके बैंक अकाउंट को चुटकियों में खाली कर देते है।
जिसका सदमा वे बर्दाश्त नही कर पाती हैं और अपने गोली मार लेती हैं।
फिर क्ले जो की इस फिल्म के हीरो है वे इस महिला के हत्यारों का बदला लेते हैं क्यू की क्ले इस महिला को अपनी मां की तरह मानते थे।
इस फिल्म के हीरो जो की एक बी फार्म चला रहे थे और बहुत साधारण से दिखते है पर वे एक साधारण इंसान नही हैं, यहां पर एक ट्विस्ट है जिसके लिए आपको यह फिल्म देखनी होगी।
The Beekeeper Movie Review hindi
शीर्षक –
इस फिल्म में दिखाया गया है की कैसे बड़े बड़े सम्मानित पदो पर बैठे हुए लोग जुर्म की दुनिया से लिप्त होते हैं। लेकिन उनकी पॉवर और प्रतिष्ठा इतनी होती है की उनका बाल भी बांका नहीं किया जा सकता है। इसी मनोवृति को बदलने का जिम्मा उठाती है यह फिल्म और फिल्म के हीरो क्ले सभी लोगो को उनके गुनाहों की सजा बखूबी देते हैं।
REED MORE
रामयण में रणबीर कपूर बनेगे राम हनुमान बनेगे रणबीर से भी बड़े ये कलाकर