Sunflower Season 2 Review: पहली ऐसी वेब सीरीज जिसमें आपको सुनने को मिलेंगे दो गाने

Social Share

Sunflower Season 2 Review:सनफ्लावर के सीजन वन के आगे की कहानी है सीजन 2 ,1 मार्च फिल्मी दुनिया के लिए बहुत ही खास दिन रहा है इस दिन कई फिल्मे और सीरीज दर्शकों के लिए रिलीज़ की गई है जिनमे लापता लेडीज, ऑपरेशन वैलेंटाइन, कागज 2,दंगे आदि फिल्में शामिल है।

इनके अलावा एक और बहुत ही बेहतरीन शो जो 1 मार्च 2024 को zee5 के प्लेटफार्म पर रिलीज किया गया है जिसका नाम है सनफ्लावर सीजन 2 सनफ्लावर सीजन 1 का यह अगला पार्ट होने वाला है।आज इस आर्टिकल में हम zee5 के इस शो का रिव्यू Sunflower Season 2 Review करने जा रहे हैं कि कैसा होने वाला है यह शो क्या आपके टाइम को डिजर्व करता है, आपको अपना कीमती समय निकालकर यह शो देखना चाहिए या नहीं इससे जुड़ी सारी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिल जाएगी-

1- सीजन वन की कहानी जहां खत्म हुई थी वहीं से शुरू होगी सीजन 2 की कहानी, कपूर के मर्डर और सोनू के फरार होने के आगे की कहानी देखने को मिलेगी सीजन 2 में –

सनफ्लावर 2 फैंस के लिए मोस्ट अवेटेड शो में से एक है।इस शो के सीजन वन को लोगों के द्वारा खूब पसंद किया गया था और उसके बाद से ही लोगों को इसके अगले पार्ट का इंतजार था जो अब खत्म हो गया है दर्शकों के लिए सनफ्लावर सीजन 2 Zee 5 के प्लेटफार्म पर रिलीज कर दिया गया है। बात करें इसकी कहानी की तो सीजन 1 के एन्ड के बाद आगे की कहानी आपको सीजन 2 में देखने को मिलने वाली है। जिससे सीजन 2 और भी ज्यादा इंटरेस्टिंग और ग्रिपिंग हो जाता है। जैसा की सीजन 1 में आप सब ने देखा होगा कि कपूर का मर्डर हो चुका है और सोनू गायब हो चुके हैं इसके आगे क्या होता है यह जानने के लिए आपको सनफ्लावर सीजन 2 जरूर देखना चाहिए।

Sunflower Season 2 Review

__Sunflower Season 2 Review

2- Sunflower Season 2 Review 30 से 35 मिनट के रनिंग टाइम वाले 8 एपिसोड के साथ देखने को मिलेगा सनफ्लावर का सीजन 2 –

सनफ्लावर के सीजन 2 का रिव्यू करने के लिए सबसे पहली बात कि सीजन 2 सीजन 1 से ज्यादा बेहतर है। इस सीजन के बेहतर होने की वजह कई है लेकिन छोटी-छोटी।सनफ्लावर के सीजन 2 में आपको डार्क कॉमेडी देखने को मिलने वाली है।
विशेष रूप से दूसरे एपिसोड में जिस तरह सोनू नाम का किरदार खुद का पंजाब में फंसे होने की घटना को सामने रखता है काबिले तारीफ है। इस सीन को इतनी ज्यादा खूबसूरती के साथ दिखाया गया है जिस में बैकग्राउंड म्यूजिक बहुत ही बेहतरीन दिया गया था जिसकी वजह से सिनेमैटोग्राफी एकदम परफेक्ट नजर आ रही है और लोगों के इंटरेस्ट को अपनी और खींच रही है।

Sunflower Season 2 Review

__Sunflower Season 2 Review

3- Sunflower Season 2 Review शो का ह्यूमर और एक्टर्स की एक्टिंग है लाजवाब –

जिस तरह शो की कहानी आगे बढ़ती है लोगों का इंटरेस्ट भी बढ़ता जाता है। शो में आपको कॉमेडी और थ्रीलर सब कुछ एक दम बैलेंस के साथ देखने को मिलेगा।इस शो में जिस तरह का ह्यूमर आपको देखने कों मिलेगा वो इस शो को सुपरहिट बनाता है।हसी मज़ाक और पेट में गुदगुदी करने वाले सीन्स से भरा हुआ है ये शो।न सिर्फ कॉमेडी बल्कि आपको थ्रीलर और इमोशंस सब कुछ एक साथ इस सीरीज में मिलेगा।

4- सुनील ग्रोवर और गिरीश कुलकरणी की एक्टिंग है सबसे जादा इम्प्रेसिव –

Sunflower Season 2 Review

__Sunflower Season 2 Review

इस शो में सुनील ग्रोवर जो कि मुख्य कलाकार है उनकी एक्टिंग आपको इतनी एफर्टलेस लगेगी जिसे देख कर आपको ये महसूस होगा के इस बड़े कॉमेडियन कलाकार के लिए तो ये सब बाएं हाथ का खेल है।इसके बाद शो का दूसरा कलाकार जो है गिरीश कुलकर्णी और वो इस शो में सब इंस्पेक्टर चेतन ताम्बे के किरदार में है और इनकी एक्टिंग इनके डायलॉग सबसे जादा खुद से जोड़ने वाले है ये ऐसे किरदार है कि आप खुद को इनसे जुड़ा हुआ पाएंगे।इस शो की रेटिंग की बात करें तो 6.5/10 इस शो कों मिलते है।

5- Sunflower Season 2 Review संफ्लावर नाम के एक अपार्टमेंट में हुए मर्डर से शुरू होती है कहानी जो आपको ले आई है सीजन 2 तक –

Sunflower Season 2 Review

__Sunflower Season 2 Review

इस शो के टाइटल को लेकर लोगों के दिल में ये सवाल आता है कि इसका नाम आखिर सनफ्लावर क्यों रखा गया है तो आपको बता दें कि शो की कहानी जहाँ से शुरू होती है उस अपार्टमेंट का नाम सनफ्लावर ही होता है और उस घर में एक मर्डर हो जाता है उसी घर में हुए मर्डर के चारों और घूम रही है इस शो की कहानी जो आपको इस शो के दूसरे सीजन तक ले आया है। इस शो का bgm, स्क्रीनप्ले सब कुछ एक नंबर का आपको देखने को मिलने वाला है।

इसके मुख्य कलाकारों में आपको सुनील ग्रोवर,अदाह शर्मा,रणवीर शोरे,मुकुल चड्डा, राधा भट्ट, आश्विन कौशल,आशीष विद्यार्थी आदि लोग मिलने वाले है।इस शो में आपको गालियां तो भर भर कर मिलने वाली है लेकिन कोई वलगेरिटी या फिर न्यूड सीन्स नहीं है तो आप इसे अपनी फैमिली के साथ एन्जॉय कर सकते है।एक बेहतरीन शो है जिसे आपको अपना कीमती समय निकाल कर अच्छे एक्सपीरियंस और हसीं के डोज़ के लिए ज़रूर देखना चाहिए।

Sunflower Season 2 Review

READ MORE

Operation Valentine Review: फाइटर की तरह दूसरी एरियल एक्शन फिल्म, जो शक्ति प्रताप सिंह के निर्देशन की है पहली फिल्म

Author

  • Taxak

    हैलो दोस्तों,मेरा नाम तक्षक है मै एक प्रोफेशनल बॉलीवुड न्यूज़ ब्लॉगर हूँ मैंने अपनी कार्यशैली को बॉलीवुड के लिए ही समर्पित कर दी है मुझे बॉलीवुड से बहुत प्रेम है मुझे फिल्मे देखना काफी अच्छा लगता है और मै अधिकतर यही कोशिश करता हूँ के फिल्मो को फस्ट डे फ़स्ट शो ही देखूँ मुझे बॉलीवुड से सम्बंधित खबर अपने पाठको तक पहुंचना बहुत पसंद है मेरा यही प्रयास रहता है के सबसे पहले बॉलीवुड की कोई भी छोटी से छोटी खबर हो आप तक पहुँचाना धन्यवाद

    View all posts

Leave a Comment

WhatsApp

ज्वाइन बटन दबाए

अगर आप फिल्मों की जानकारी सबसे पहले पाना चाहते हैं तो हमारा चैनल ज्वाइन करें।

Powered by Webpresshub.net