sandeep reddy TERE NAAM 2 UPDATE:सलमान खान और भूमिका चावला एक बार फिर दिखेंगे साथ तेरे नाम पार्ट 2 की हो रही है चर्चा

Social Share

sandeep reddy TERE NAAM 2 UPDATE:दोस्तो आज का ये आर्टिकल आपके लिये बहुत दिलचस्प होने वाला है क्योंकि आज हम बात करेंगे बॉलीवुड के सुपर स्टार, दबंग सलमान खान की फिल्म तेरे नाम पार्ट 2 की।सलमान खान बॉलीवुड के उन सुपरस्टार्स में से एक हैं

sandeep reddy TERE NAAM 2 UPDATE

__sandeep reddy TERE NAAM 2 UPDATE

जो सभी के दिलों में जगह बनाए हुए हैं।इनकी एक्टिंग, एक्शन, लुक्स सभी कमाल का है। और बात करे सल्लू भाई की फिल्मों की तो सलमान खान ने बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं।सलमान खान की सुपरहिट फिल्मों में से एक थी तेरे नाम जिसका पार्ट 2 आने वाला है।और आज हम इस आर्टिकल में तेरे नाम पार्ट 2 की बात करेंगे।

1- फिर से बॉक्स ऑफिस पर आने वाली है तेरे नाम

__sandeep reddy TERE NAAM 2 UPDATE

__sandeep reddy TERE NAAM 2 UPDATE

2003 में आई सलमान खान की फिल्म तेरे नाम ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी थी इस फिल्म का एक्शन सॉन्ग सभी के लोग फैन्स हुआ करते थे।यहां तक ​​कि तेरे नाम फिल्म में सलमान खान का हेयर स्टाइल भी काफी हिट हुआ था उस युवा पीढ़ी के लड़के तेरे नाम फिल्म की जैसी हेयर स्टाइल तक करवा रहे थे।


तेरे नाम का निर्देशन 2003 में सतीश कौशिक ने किया था।और ये उस समय की सुपरहिट फिल्म रही थी, फिल्म में मुख्य भूमिका में सलमान खान और भूमिका चावला थे।और अब सलमान खान बॉक्स ऑफिस पर फिर से धमाल मचाने के लिए तैयार हैं और वे तेरे नाम पार्ट 2 ले कर आने वाले हैं।

2- तेरे नाम पार्ट 2 में फिर से दिखेंगी भूमिका चावला-

Add a heading 3 1

__sandeep reddy TERE NAAM 2 UPDATE

भूमिका चावला ने बड़े पर्दे पर अपना डेब्यू 2000 में एक तमिल फिल्म युवाकुधु से किया था और बॉलीवुड डेब्यू 2003 में तेरे नाम से किया था।जी हां तेरे नाम भूमिका चावला की बॉलीवुड में पहली डेब्यू फिल्म थी और ये सुपरहिट हुई थी।इसके बाद भूमिका चावला फिल्म रन, दिल ने जिसे अपना कहा और सिलसिले जैसी फिल्मों में भी दिखाई दी

पर जिस तरह से इनके करियर की शुरुआत हुई थी बाकी फ़िल्मो में  कुछ खास काम नहीं मिला।लेकिन एक बार फिर भूमिका चावला को एक बड़ा मौका  मिल रहा है।बताया जा रहा तेरे नाम 2 में भी सलमान खान के साथ भूमिका चावला नजर आने वाली है

3- 2025  में आ सकती है तेरे नाम पार्ट 2-

सलमान खान की हर फिल्म का फैन्स को बेसबरी से इंतजार होता है किसी का भाई, किसी की जान और टाइगर 3 के बाद अब फैन्स सलमान खान की आने वाली फिल्म के बारे में जानने के लिए बेचैन हैं।वैसे 2024-25 और 26 तक सलमान खान ने कई फिल्म साइन कर रखी है

ऐसा कहा जा रहा है कि इन सालो में दा बुल, नो एंट्री 2, किक 2 और कभी ईद कभी दिवाली फिल्म देखने को मिल सकती है।साथ ही तेरे नाम पार्ट 2 की भी खबरें आ रही हैं कि 2025 के अंत तक ये फिल्म रिलीज हो सकती है बाकी अभी कोई कन्फर्मेशन नहीं है।

4- सतीश कौशिक कि याद में सलमान खान ला रहे हैं तेरे नाम पार्ट 2-

2003 में आई तेरे नाम निर्देशक सतीश कौशिक के निर्देशन में बनी फिल्म थी।सतीश कौशिक एक बेहतरीन अभिनेता और निर्देशक थे,सतीश कौशिक ने राम लखन,साजन चले ससुराल और दीवाना मस्ताना जैसी सुपरहिट फिल्मो मैं काम किया था।9 मार्च 2023 को हार्ट अटैक से सतीश कौशिक जी का देहांत हो गया था,उनकी याद में सलमान खान तेरे नाम पार्ट 2 ला रहे हैं

एक इंटरव्यू में सलमान खान ने बताया कि सतीश कौशिक तेरे नाम पार्ट 2 पर काम कर रहे थे और उनकी इस कहानी को सलमान खान पूरा करेंगे।

sandeep reddy TERE NAAM 2 UPDATE

READ MORE

पूरे नौ महीने बाद 303 करोड़ कमाने वाली फिल्म अब OTT पर,16 february The Kerala Story Now on OTT

Author

  • 1

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुवा हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक talecup.com है मै Talecup.com हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद

    View all posts

Leave a Comment

WhatsApp

ज्वाइन बटन दबाए

अगर आप फिल्मों की जानकारी सबसे पहले पाना चाहते हैं तो हमारा चैनल ज्वाइन करें।

Powered by Webpresshub.net