एनिमल पठान जवान सबका बाप लेकर आरहे सलमान खान,SALMAN KHAN Babbar Sher UPDATE

Social Share

SALMAN KHAN Babbar Sher UPDATE:सलमान खान की झोली में एक बड़े बजट की फिल्म हाथ लग गयी है सलमान खान को इस तरह की फिल्म ही करना चाहिए सलमान खान को बिलकुल भी शोभा नहीं देता है के अंतिम राधे किसी का भाई किसी की जान जैसी फिल्मे करना अभी का जो दौर चल रहा है वो कॉमेडी ड्रामा फिल्मो का नहीं है जनता बिलकुल भी इस तरह के कंटेंट देखने की इच्छुक नहीं है

SALMAN KHAN Babbar Sher UPDATE

SALMAN KHAN Babbar Sher UPDATE

फिर चाहे जितनी बड़ी स्टार कास्ट उस फिल्म से जुडी हुई हो अब के दौर में आपको जवान पठान और एनिमल जैसी फिल्मो की जरूरत है तब ही आप लोगो को सिनेमा घरो में पंहुचा पाएंगे वरना कोई फिल्म देखने नहीं आने वाला है।आइये एक नज़र डालते है सलमान की आने वाली कबीर खान के साथ बब्बर शेर फिल्म पर एक नज़र।

एक बार फिर से कबीर खान के साथ दिखने वाले है सलमान खान

सलमान खान कबीर खान के साथ काम करने वाले है फिल्म का नाम है बब्बर शेर इससे पहले भी सलमान और कबीर खान की जोड़ी खूब जमी है सलमान खान ने कबीर खान के साथ बजरंगी भाई जान जैसी सुपर डुपर ब्लॉकबस्टर फिल्म दी है सलमान खान ने एक बात को कन्फर्म कर दिया है के वो ए आर मुर्गदास के साथ उनकी अगली फिल्म में काम करने वाले है और साथ ही इस फिल्म की शूटिंग जल्दी ही शुरू करने वाले है इस फिल्म को २०२५ की ईद में रिलीज़ करना है।

कबीर खान ने बब्बर शेर का टाइटल किया रजिस्टर

अभी हाल ही में एक खबर निकल कर आई के कबीर खान ने बब्बर शेर का टाइटल को रजिस्टर करवा दिया है अब इस टाइटल में आधिकारिक रूप से कबीर खान का हक़ बनता है इससे ये बात तो कन्फर्म होती है के बब्बर शेर फिल्म पर कबीर खान काम करने वाले है जैसा के आप के मन में भी बब्बर शेर का नाम सुनते ही एक हीरो की तस्वीर आयी होगी उसी तरह से कबीर खान की पहली जो चॉइस थी वो सलमान खान थी और वो सलमान खान को अपनी इस फिल्म में लेना चाहते है।

कबीर खान और सलमान की जोड़ी ने मचाया बॉक्स ऑफिस पर धमाका

सबसे पहले सलमान खान ने कबीर खान के साथ जो फिल्म बनाई वो थी एक था टाइगर जिस फिल्म से ही बॉलीवुड में स्पाई यूनिवर्स का नाम सामने आया

एक था टाइगर 2012 में आई थी और इस टाइम पर इस फिल्म ने 32 करोड़ रूपये का पहले दिन पर बॉक्स ऑफिस क्लेक्शन किया था जो की खुद में एक बड़ा नंबर है क्यूंकि उस टाइम पर फिल्मे १० करोड़ से ज्यादा ओपनिंग नहीं ले पाती थी एक था टाइगर से पहले सलमान खान की किसी भी फिल्म ने ३०० करोड़ रूपये नहीं कमाए थे।

एक बार फिर से कबीर खान और सलमान खान बजरंगी भाईजान फिल्म लेकर आये और इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर पैसो की बरसात करदी और इस फिल्म ने वर्ड वाइड 603 करोडो रूपये की कमाई करि थी इससे एक बात तो प्रूफ होती है के कबीर खान और सलमान खान की जोड़ी बहुत खतरनाक है।


इन दोनों की एक फिल्म टियूब लाइट आयी जो की बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई थी जिससे इन दोनों के बीच थोड़ी खींचा तानी हो गयी थी पर अब ये दोनों एक बार फिर से साथ में काम करने जारहे है।

सलमान और कबीर में गलतफहमियां हुई दूर

सलमान खान और कबीर खान दोनों के बीच मन मुटाव की खबरे सामने आती रही है अब इन दोनों की दोस्ती एक बार फिर से हो गयी है और कबीर खान अब सलमान खान के साथ बब्बर शेर फिल्म लेकर भी आरहे है बब्बर शेर एक बड़े बजट की फिल्म होने वाली है और इसकी शूटिंग एक बड़े स्केल पर की जाएगी सलमान खान और कबीर खान दोनों ने ही बहुत टाइम से कोई बड़ी फिल्म नहीं दी है

तभी दोनों ने एक बार फिर से मिलकर फिल्म बनाने का निर्णय लिया कुछ एक्टर और डायरेक्ट ऐसे होते है जो मेड फॉर ईच अदर होते है उन्ही जोड़ी में आते है कबीर और सलमान खान ऐसा कह सकते है इनके ग्रह और नक्षत्र मिलते है आपस में टियूब लाइट इस लिए फ्लॉप हुई थी के सलमान खान के फैन सलमान को मंद मुद्धि नहीं देखना पसंद करते है वो सलमान खान को दबंग रूप में स्वीकार करते है

चंदू चैम्पियन के बाद शुरू करने वाले है कबीर खान बब्बर शेर की शूटिंग

दोस्तों इसी साल चंदू चैंपियन फिल्म रिलीज़ होने वाली है जो की कबीर खान बना रहे है कार्तिक आर्यन के साथ इस फिल्म के बाद वो बब्बर शेर फिल्म पर काम करना शुरू कर देंगे अगर कारण जोहर की बुल फिल्म डिले होती है तब सलमान खान बब्बर शेर की शूटिंग शुरू कर देंगे क्युके अभी ऐसी खबर निकल कर आरही है के बुल जो की करन जोहर की होने वाली है वो अभी डिले होने वाली है अगर ये डिले हुई तो कन्फर्म है के बब्बर शेर की शूटिंग चालू कर दी जाएगी

SALMAN KHAN Babbar Sher UPDATE

READ MORE

Alice in Borderland season 3: अप्रैल तो क्या पूरे 2024 तक नहीं देख पाएंगे Alice,2025 तक करना होगा इंतजार

Author

  • Taxak

    हैलो दोस्तों,मेरा नाम तक्षक है मै एक प्रोफेशनल बॉलीवुड न्यूज़ ब्लॉगर हूँ मैंने अपनी कार्यशैली को बॉलीवुड के लिए ही समर्पित कर दी है मुझे बॉलीवुड से बहुत प्रेम है मुझे फिल्मे देखना काफी अच्छा लगता है और मै अधिकतर यही कोशिश करता हूँ के फिल्मो को फस्ट डे फ़स्ट शो ही देखूँ मुझे बॉलीवुड से सम्बंधित खबर अपने पाठको तक पहुंचना बहुत पसंद है मेरा यही प्रयास रहता है के सबसे पहले बॉलीवुड की कोई भी छोटी से छोटी खबर हो आप तक पहुँचाना धन्यवाद

    View all posts

Leave a Comment

WhatsApp

ज्वाइन बटन दबाए

अगर आप फिल्मों की जानकारी सबसे पहले पाना चाहते हैं तो हमारा चैनल ज्वाइन करें।

Powered by Webpresshub.net