Real Ghost Bollywood Film Sets :दोस्तों स्वागत करते है हम आपका अपने इस मनोरजन से भरे हुए ज़बरदस्त आर्टिकल में आज बात करते है बॉलीवुड फिल्मो के सेट पर हुए कुछ भूतिया इंसीडेंस के बारे में तुम्बाड़ फिल्म के सेट पर बहुत सी ऐसी चीज़ हुई थी
Table of Contents
जिसे सुनकर आप काँप जायेगे बहुत सी फिल्मो के सेट ऐसी खबरे निकल कर आयी के फिल्म के सेट पर पैरानॉर्मल क्रियाओ को महसूस किया गया किसी फिल्म के सेट पर टेक्नीकल प्रॉब्लम कही सभी क्रू मेंबर का अचानक से बेहोशी आने लगना बहुत सी बाते है जो आपने आज से पहले नहीं सुनी होगी आइये विस्तार से इन सब चीज़ो पर नज़र डालते है।
आइये जानते है Real Ghost Bollywood Film Sets के बारे में
आत्मा फिल्म
बिपाशा बासु और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म २०१३ में रिलीज़ की गयी थी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट न हो सकी और ये फिल्म एक एवरेज फिल्म ही बन कर रह गयी थी पर इस फिल्म के शूटिंग के टाइम पर बहुत सी ऐसी घटनाये घटित हुई जिनको आज भी नवाज़ुद्दीन याद कर के डर जाते है फिल्म के एक सीन में जब नवाज़ुद्दीन और बिपासा बासु एक सीन को शूट कर रहे थे तब उस सीन को शूट करने के टाइम पर नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी अपने डॉयलॉग बोल ही रहे थे
__Real Ghost Bollywood Film Sets
तभी डायरेक्टर और नवाज़ुद्दीन ने कुछ अजीब सी हलचल को महसूस किया सामने लगी हुई फोटो अचानक से टेढ़ी होगयी और जैसे ही फिल्म का वो शोर्ट को पूरा किया गया है अचानक से वो पेंटिंग तेज़ आवाज़ के साथ जमीन पर गिर गया वो फोटो थी डा 0 बी आर अमबेडकर जी की अब इसे शुभ माने या अशुभ ये सबके लिए एक सवाल बन कर रह गया।
__Real Ghost Bollywood Film Sets
रामायण
रामायण हम सब ने देखि है पर जो बात पुरानी वाली रामायण में है वो उसके बाद बनी किसी भी रामायण में देखने को नहीं मिली २००८ के सीजन का रामायण जिसमे गुरमीत ने राम का किरदार निभाया था इनकी असली वाइफ इस रामायण में सीता माँ बानी हुई थी उस वक़्त शूटिंग की पूरी टीम गयी थी बड़ोदरा नदी के पास केवट मिलन का एक शार्ट को शूट करने के लिए और ये शूटिंग शमशान घाट के पास हो रही थी शूटिंग चालू ही हुई थी पर उसी टाइम पर गुरमीत सर की जो हेयर ड्रेसर है
वो अचानक से सुबक सुबक कर रोने लगी और जब सेट पर मौजूद लोगो ने ये सब देखा तब सबको अजीब सा लगा और सभी उसको चुप करवाने के कोशिश करने लगे पर तभी वो ज़ोर ज़ोर से हसने लगी और गुजरती भाषा में कुछ बोलने लगी वहां पर अजीब बात ये थी के वो लड़की गुजरती नहीं बल्कि साउथ इंडियन थी ये सब देख कर सारा का सारा क्रू डर गया था तब उसे होटल में ले जाया गया पर वो फिर भी रोती रही चिल्लाती रही चीखती रही उस समय पर मीडिया इतनी सक्रीय नहीं हुआ करती थी तभी ये बात बाहर निकल कर नहीं आयी।
तलाश
तलाश फिल्म आयी थी २०१२ में और इस फिल्म के मेन रूल में थे आमिर खान करीना कपूर क्या आपको मालूम है के इस फिल्म की कहानी एक रियल इंसीडेंस पर आधारित थी फिल्म में दिखाया गया है के सुन सान सड़क पर एक कार जा रही होती है और अचानक से वो कार पानी में छलांग लगा देती है यही से फिल्म में इंवेस्टीगेशन शुरू होती है और उस इन्वेस्टीगेशन को पूरा करते है सुपर स्टार आमिर खान पर एक खबर के अनुसार ये इंसीडेंस फिल्म की लेखिका ज़ोया अख्तर के साथ रियल में हुआ था
—Real Ghost Bollywood Film Sets
एक बार की बात है जब ज़ोया अख्तर अपने कुछ दोस्तो के साथ हाजी अली रोड से गुजर रही थी तब इनकी गाड़ी के सामने अचानक से एक औरत नज़र आती है और ड्राइवर हॉर्न देता है पर जब तक गाड़ी उस लड़की से टकरा जाती है तभी ड्राइवर तुरंत अपनी गाड़ी को रोक देता है तब ज़ोया अख्तर और उनकी फ्रंड नीचे उतर कर उस लड़की को देखते है तो वहा पर कोई भी नहीं होता है पूरी सड़क खली पड़ी होती है ज़ोया अपने घर आगयी और सोचने लगी के आखिर ये क्या हुआ था फिर कुछ दिन के बाद ऐसी ही एक न्यूज़ उनको न्यूज़ चैनल पर चलती हुई दिखी के एक और बॉलीवुड की एक्ट्रेस ने उसी रोड पर किसी को ठोक दिया पर जब उतर कर देखा तो वहा पर कोई भी नहीं था।
राज़
राज फिल्म आयी थी २००२ में और इस फिल्म में दीनू मौर्य और बिपाशा बासु मेन किरदार में थे फिल्म ऐसी थी के रोंगटे खड़े कर देती थी एक सीन में जब दीनू मौर्या बिपाशा बासु की तरफ देखते है तब बिपाशा का चेहरा एक तरफ से जला हुआ होता है भाई साहब वो सीन रोंगटे खड़े कर देता है इस फिल्म को बनाने के टाइम पर विक्रम भट्ट को बहुत सी परशानिया उठानी पड़ी थी इस फिल्म के सेट पर रोज़ाना कुछ न कुछ पैरानॉर्मल चीज़े होती रहती थी जो आप को मूवी में देख ने के टाइम खुद भी अहसास होता है
के कुछ चीज़े मनो सच में घटित हो रही होती है एक किस्सा हम आपको बताते है राज़ फिल्म का एक गाने की शूटिंग के लिए सरोज खान अपनी टीम के साथ ऊटी पहुंची आधी रात को उनको और उनके क्रू को ऊपर वाले रूम से फर्नीचर के मूव करने की आवाज़े सुनाई देने लगी टाइम हुआ था रात का ३ और ये टाइम शैतानो का टाइम माना जाता है
—Real Ghost Bollywood Film Sets
तब ये सभी लोग जाग गए पर वो आवाज़े आना बंद नहीं हो रही थी तब उन्होंने रिसेप्सशन पर फोन किया पर किसी ने भी फोन नहीं उठाया तब सरोज खान नीचे गयी और रेसप्शन पर एक लड़की मौजूद थी उससे कहा की तुम इतनी रात को काम क्यों करवा रही हो तब रिसेप्शनिस्ट सरोज खान को बाहर ले जाती है और दिखाती है के ऊपर की तरफ कोई भी रूम नहीं है।
राज में बहुत से ऐसे इंसिडेंट फील किये गए थे वो हम आपको अपने अगले आर्टिकल में बताये गे।
read more