Dunki OTT Release Date Update:इस महीने आरही है डंकी OTT पर

Social Share

Dunki OTT Release Date Update:दोस्तों स्वागत है आपका हमारे इस मनोरजन से भरे हुए आर्टिकल में आज हम बात करेंगे शाहरुख खान और राजू हिरानी की फिल्म डंकी के OTT रिलीज़ पर के किस दिन पर ये फिल्म आपको OTT प्लेटफार्म पर देखने को मिल जायेगी डंकी फिल्म प्रभास की फिल्म सलार के साथ रिलीज़ हुई और फिर भी इसने फैमिल ऑडियन्स को अपनी तरफ खीचा और एक सक्सेस फुल फिल्म बनकर निकली

अभी तक अगर डंकी के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करे तो ₹422.90 करोड़ वर्ड वाइड है डंकी का बजट बहुत ही कम था मात्र 100 करोड़ के बजट से बनी ये फिल्म ने अपने बजट से अभी तक ५ गुना कमाई कर ली है जिससे डंकी के मेकर बहुत खुश दिखाई दे रहे है।

Dunki OTT Release Date Update किस दिन होगी रिलीज़

डंकी फिल्म को सभी ने ३ से ४ स्टार दिए है डंकी फिल्म एक सफल फिल्म बन कर साबित हुई बॉक्स ऑफिस पर। जहा प्रभास की सलार ने यूथ को अपनी तरफ घसीटा वही डंकी फिल्म ने फैमली ऑडियंस को अपनी तरफ लिया शाहरुख खान ने लगातार दो ब्लॉकबस्टर फिल्मे दी है

Dunki OTT Release Date Update

__Dunki OTT Release Date Update

तो उसके आगे डंकी का सुपरहिट टैग छोटा मालूम पड़ता हुआ दिखाई दे रहा है शाहरुख खान के लिए २०२३ बहुत ही अच्छा साल बनकर निकला अब २०२४ में शाहरुख खान की एक भी फिल्म देखने को नहीं मिलने वाली है साल २०२५ में ही शाहरुख खान की फिल्म आपको सुनहरे परदे पर देखने को मिलेगी सूत्रों से मिली खबर के अनुसार डंकी फिल्म को १६ फ़रवरी तक OTT पर रिलीज़ किया जा सकता है।

फिल्म रिलीज़ के कितने दिनों के बाद आती है OTT पर

दोस्तों नार्मल बात करते है तो कोई भी फिल्म जब OTT पर रिलीज़ की जाती है उसके रिलीज़ के 8 हफ्तों के बाद OTT पर रिलीज़ होती है नॉर्मली मेकर्स ऐसा करते है पर अगर फिल्म ज़ादा हिट हो जाती है तब कुछ मेकर्स इसको बड़ा भी देते है पुष्पा फिल्म तो थियेटर से उतरी नहीं थी और OTT पर रिलीज़ भी कर दी गयी थी हलाकि पुष्पा एक बहुत बड़ी सुपर हिट फिल्म थी कुछ इस तरह से अनुमान लगाया जा रहा है के डंकी फिल्म को भी फ़रवरी के तीसरे हफ्ते में रिलीज़ कर दिया जा सकता है।

Dunki OTT Release Date Update

__Dunki OTT Release Date Update

किस OTT प्लेटफार्म पर रिलीज़ होगी डंकी फिल्म

दोस्तों डंकी फिल्म को जिओ सिनेमा ने खरीद लिया है और ये ही नहीं इसके लिए जिओ सिनेमा ने बहुत बड़ी रकम को भी चुकाया है रिपोर्ट की माने तो इस फिल्म के लिए जिओ सिनेमा ने पूरे 150 करोड़ का भुगतान किया है और यही नहीं डंकी फिल्म के डिजिटल और सैटेलाइट 230 करोड़ में बेचे गए है शाहरुख खान की फिल्म डंकी सुपर हिट फिल्म बन चुकी है और सभी दर्शक अब इसे OTT पर देखना चाहते है तो जल्द ही उनको ये फिल्म OTT पर देखने को मिलने वाली है।

डंकी को क्यों लोग अब OTT पर देखना चाहते है

दोस्तों भारत और भारत से बहार जितने भी लोग शाहरुख खान के फैन है उन सभी लोगो ने डंकी फिल्म देखि ही होगी पर क्या आप जानते है लोगो में एक और उत्सुकता होती है के वो कोई भी अच्छी फिल्म अगर आये तो अपनी फैमिली के साथ बैठ कर देखे और एन्जॉय कर सके सिनेमा हाल का के टिकिट अब बहुत महंगे होने लगे है बहुत से लोग फैमिली को लेजाकर फिल्म के टिकिट अफोर्ड नहीं कर सकते है इंतज़ार करते है के जब फिल्म को OTT पर रिलीज़ किया जायेगा तब देख लेंगे डंकी एक पारिवारिक फिल्म है यही वजह है के लोगो को इसके OTT प्लेट फार्म पर रिलीज़ होने की काफी जल्दी है।

आज के टाइम पर बहुत ही कम ऐसी फिल्मे बनने लगी है जिनको हम अपनी फैमिली के साथ बैठ कर देख सके राजकुमार हिरानी और शाहरुख खान की डंकी फिल्म में एक भी सीन ऐसे नहीं है जिसे आप फैमिली के साथ बैठ कर देखने में थोड़ी सी भी परेशानी हो फिल्म को एक दम साफ सुथरी बनायीं गयी है डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने पिछली फिल्मो में तो एक दो किस देखने को मिलते भी थे पर डंकी फिल्म में एक भी किस या वल्गर सीन नहीं है आप इस फिल्म को सह फैमिल बैठ कर देख सकते है धन्यवाद आपका जो आपने अपना कीमती वक़्त निकाल कर हमारे इस आर्टिकल को पढ़ा।

READ MORE

The Archies actor Vedang Raina reveals the inside story about his co-stars:The Archies के अभिनेता वेदांग रैना अपने सह कलाकारों से जुडी अंदर की बात लाये बाहर

Author

  • har kumar

    हेलो दोस्तों मेरा नाम हरी कुमार है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है मै talecup.com पर बॉलीवुड से जुडी हुए न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद

    View all posts

Leave a Comment