शक्तिमान रणवीर सिंह और तमराज किल्विष का कैरेक्टर ये एक्टर करता हुआ दिखने वाला है ,Ranveer Singh as SHAKTIMAAN

Social Share

Ranveer Singh as SHAKTIMAAN:Ranveer Singh as SHAKTIMAAN:अगर आप 90 के होंगे तो आपको मुकेश खन्ना का शक्तिमान तो याद ही होगा।शक्तिमान भारत का पहला सुपर हीरो है शक्तिमान 1997 में शुरू हुआ था और जल्दी ही उस समय बच्चो में ये बहुत तेजी के साथ फेमस होगया था शक्तिमान का कैरेक्टर मुकेश खन्ना ने निभाया था इस शो को बनाने के लिए मुकेश खन्ना ने अपने एक दोस्त से पैसे उधार लिए थे

और इस के एक एपिसोड के लिए २ लाख से लगाकर १० लाख तक का खर्चा आता था इस ड्रामे में मुकेश खन्ना ने शक्तिमान के साथ साथ गंगाधर का भी रोल निभाया था खबरों की माने तो अब शक्तिमान सीरियल पर आधारित एक फिल्म बनने जा रही है और इस फिल्म में हमें शक्तिमान के रोल में दिखाई देने वाले है रणवीर सिंह अब हमें रणवीर सिंह गोल गोल हवा में उड़ते हुए नज़र आने वाले है।

रणवीर सिंह आरहे है शक्तिमान के रूप में वापस

Ranveer Singh as SHAKTIMAAN

__Ranveer Singh as SHAKTIMAAN

90 दशक वाले शक्तिमान एक बार फिर वापस आने वाले है बॉलीवुड के गलियारों में जो रुमर और अंदाज़े लगाए जा रहे थे के हो सकता है रणवीर सिंह ही शक्तिमान का रोल प्ले करते हुए नज़र आये वो सच हो गया है कुछ महीने पहले मुकेश खन्ना ने ये बात बताई थी के इसमें कोई शक नहीं है के शक्तिमान बन रहा है ये एक बड़ा प्रोजेक्ट है ऐसे प्रोजेक्ट बनने में थोड़ा टाइम लगने वाला है क्रिटिक्स इंटरनल सोर्सेस और अखबारों ने इस बात की पुष्टि कर दी है के रणवीर सिंह ही शक्तिमान के कैरेक्टर में दिखाई देने वाले है।

क्या रणवीर सिंह फिट बैठेगे शक्तिमान के कैरेक्टर में

रणवीर सिंह शक्तिमान के कैरेक्टर को प्ले करने वाले है इनकी एक्सट्रा एनर्जी से तो हम सब वाकिफ है ही और साथ ही रणवीर सिंह एक मॉल्टी टैलेंटेड एक्टर भी माने जाते है ये जो भी रोल करते है उस रोल में पूरी तरह से घुल जाते है कई बार इनको ट्रोल भी किया गया है पर अपनी एक्टिंग में वरस्टाइल के नाम पर ये बहुत आगे जा चुके है रणवीर सिंह पर शक्तिमान जैसे सुपर हीरो का रोल काफी अच्छा दिखने वाला है खबरों की माने के रणवीर सिंह शक्तिमान के साथ साथ गंगाधर का रोल भी प्ले करने वाले है जो की देखने में बड़ा मज़ेदार होने वाला है।

Ranveer Singh as SHAKTIMAAN

__Ranveer Singh as SHAKTIMAAN

रणवीर सिंह ही क्यों आखिर शक्तिमान के रूप में

शक्तिमान बनाने वाले मेकर के लिए रणवीर सिंह सबसे पहली चुवाईस थी शक्तिमान के रोल के लिए एक तो रणवीर सिंह एक्स्ट्रा एनर्जेटिक होने के साथ ही हर रोल को बखूबी निभा ले जाते है और इनका चुलबुला पन गंगाधर के रोल पर बिलकुल फिट बैठता है शक्तिमान के रोल के लिए हीरो चाहे कोई भी होता पर एक साथ वो शक्तिमान और गंगाधर दोनों के रोल को निभाने में शायद उतना अच्छा न हो पाता जितना की रणवीर सिंह इस रोल को निभा सकते है यही वजह रही है रणवीर सिंह को शक्तिमान के कैरेक्टर के लिए कास्ट किया जाना।

सोनी पिक्चर इंटरनेशनल बना रहा है शक्तिमान को

दोस्तों शक्तिमान को बनाने वाले है सोनी पिक्चर इंटरनेशनल और इस फिल्म के डायरेक्टर होने वाले है बेसिल जोसफ जिन्होंने पिछले साल एक सुपर हीरो पर आधारित फिल्म Minnal Murali बनाई थी Minnal Murali को बहुत कम लोगो ने ही देखा होगा पर जिसने भी देखा हो गा इस फिल्म को उनको आज भी ये फिल्म याद होगी फिल्म की खासियत ये थी के किस तरह बासिल जोसफ ने इस फिल्म को इतने कम बजट में अच्छे से तैयार किया था वो भी इतने यूनिक कॉन्सेप्ट पर।

नाडियावाला होंगे शक्तिमान के प्रोडूसर

सोनी के साथ साथ इस फिल्म को प्रोडूस करने जा रहे है साजिद नाडियावाला जिन्होंने बागी,हीरोपंती,किक,हाउसफुल जैसी फिल्मे बनाई है फिल्म का प्रोडूसर कोई भी हो फिल्म बनाने का सारा का सारा खेल होता है डायरेक्टर के हाथो में फिल्म के ३ पार्ट होने वाले है और इस फिल्म से हम सब इमोशनली कनेक्ट है फिल्म का बजट भी काफी बड़ा रक्खा गया है अब बड़े प्रोडूसर है तो फिल्म का बजट तो बड़ा होना ही था।

Ranveer Singh as SHAKTIMAAN

__Ranveer Singh as SHAKTIMAAN

तमराज किल्विष का कैरेक्टर कौन निभाएगी

तमराज किल्विष का कैरेक्टर हमें मिन्नल मुरली के एक्टर तोविनो थॉमस करते हुए नज़र आएगे मिन्नल मुरली में इन्होने अपने कैरेक्टर को बहुत बढ़िया तरीके से निभाया था अब अगर पैन इंडिया फिल्म है तो ये पैन इंडिया फिल्म की तरह ही बने जिसमे कुछ लोग साऊथ के भी हो फिर वो एक्टर हो डायरेक्टर हो राइटर हो शक्तिमान के राइटिंग के लिए TVF सीरीज के गुल्ल्क के राइटर निखिल व्यास और दुर्गेश सिंह को अप्रोच किया जा रहा है मिन्नल मुरली के राइटर इसपर पहले से ही काम कर रहे है सोनी इस फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन मेकिंग देखेगी तो इस फिल्म से हमारी और भी एक्सपेक्टेशन बढ़ जाती है

क्या दिखेंगे मुकेश खन्ना कैमियो में

जी हां दोस्तों खबरों की माने तो रणवीर सिंह की फिल्म शक्तिमान में मुकेश खन्ना का कैमियो हमें देखने को मिलने वाला है जो की फिल्म के लिए बहुत जरुरी भी था तो देखना अब ये होगा के कब मुकेश खन्ना को फिल्म में दिखाया जायेगा मुकेश खन्ना को शक्तिमान या गंगाधर के रूप में दिखाया जायेगा या फिर रणवीर सिंह के पिता के रूप में ये तो फिल्म के रिलीज़ के बाद ही पता चलने वाला है।

Ranveer Singh as SHAKTIMAAN

READ MORE

Siran Movie Review HINDI,14 साल बाद बाप का बेटी से मिलने की कहानी

Author

  • Taxak

    हैलो दोस्तों,मेरा नाम तक्षक है मै एक प्रोफेशनल बॉलीवुड न्यूज़ ब्लॉगर हूँ मैंने अपनी कार्यशैली को बॉलीवुड के लिए ही समर्पित कर दी है मुझे बॉलीवुड से बहुत प्रेम है मुझे फिल्मे देखना काफी अच्छा लगता है और मै अधिकतर यही कोशिश करता हूँ के फिल्मो को फस्ट डे फ़स्ट शो ही देखूँ मुझे बॉलीवुड से सम्बंधित खबर अपने पाठको तक पहुंचना बहुत पसंद है मेरा यही प्रयास रहता है के सबसे पहले बॉलीवुड की कोई भी छोटी से छोटी खबर हो आप तक पहुँचाना धन्यवाद

    View all posts

Leave a Comment