Prabhas Upcoming Movies 2024:भारतीय सिनेमा जगत में प्रभास का नाम उन सफल अभिनेताओं में लिया जाता है जो अपने अभिनय के लिए सबसे अधिक फीस लेते हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं तमिल अभिनेता प्रभास की जिन्होंने हिंदी फिल्मों में काम करके अपनी खास जगह बनाई है। प्रभास जो की एक तमिल अभिनेता है
Table of Contents
इनका पूरा नाम Uppalapati Venkata Suryanarayana Prabhas Raju है और इनके पिता जी तमिल के एक फेमस फिल्म निर्माता है जिन्होंने Bhakti Kanappa जैसी फिल्म बनाई थी।इनका जन्म 13 dec 1948 मे मोगलतुरु मे हुआ था और अंतिम सांसे 12 feb 2010 हैदराबाद मे ली थी Gopi Krishna Movies इन्ही का बैनर था जिसके अंतर्गत इन्होने कई फिल्मों का निर्माण किआ।
1- Prabhas की माँ Shiva Kumari ने बताया कारण,अभी तक शादी क्यों नही की प्रभास ने –
दर्शकों के दिल मे अपने अभिनय से एक अलग जगह बना लेने वाले अभिनेता प्रभास की माँ Shiva kumari ने एक इंटरव्यू मे इस बात का खुलासा किया की आखिर 44 के होने के बाद भी अभी तक क्यों कुंवारे है प्रभास। दरअसल एक ज्योतिष वेणु स्वामी ने प्रभास को लेकर भविष्यवाणी की थी कि यदि प्रभास शादी करेंगे तो उनके साथ भी दिवंगत अभिनेता उदय किरण जैसा ही होगा। जैसा कि उनकी सगाई के बाद ही उन्हें मृत्यु से गुज़रना पड़ा।अपने कारोबार मे मंदी के कारण इस मशहूर और कामयाब अभिनेता ने 5 jan 2014 को आत्महत्या कर ली थी।
__Prabhas Upcoming Movies 2024
2- Prabhas इंडस्ट्री मे सबसे अधिक फीस लेने वाले अभिनेता मे से है एक –
बाहुबली से अपनी पहचान बनाने वाले प्रभास भारतीय सिनेमा जगत मे उन अभिनेताओं मे शुमार करते है जो किसी फिल्म मे काम करने के लिए सबसे अधिक फीस लेते है और इनकी प्रतिभा कि वजह से फिल्म निर्माता एक बड़ी रकम देने को तैयार भी हो जाते है। एक या दो नही बल्कि भारतीय सिनेमा जगत मे कई ऐसी फिल्मे प्रभास ने कि है जिसके लिए बॉलीवुड कि बड़ी हस्तीयों से जादा फीस प्रभास ने ली। आइये जानते है प्रभास की फिल्मों मे उनके चार्ज के बारे मे किस फिल्म के लिए कितने पैसे लिए है प्रभास ने –
बाहुबली – 20 करोड़
बाहुबली 2- 30 करोड़
साहो – 100 करोड़
राधे श्याम – 150 करोड़
आदिपुरुष – 151 करोड़
सालार – 121 करोड़
3- Prabhas अपने फ़िल्मी करियर मे 7 फिल्मफेयर के साथ SIIMA अवार्ड्स जितने वाले एक्टर्स मे से एक है –
प्रभास कि बाहुबली 2 भारतीय सिनेमा जगत कि सबसे अधिक बजट से बनने वाली फिल्म है जिसने बॉक्स ऑफिस पर सबसे अधिक कमाई करने का रिकॉर्ड भी बनाया है। अपनी बेहतरीन एक्टिंग और अट्रैक्टिव पर्सनालिटी से लोगों को अपना दीवाना बनाने वाले प्रभास अपनी हर फिल्म के किरदार को बहुत ही मजबूती के साथ निभाते है।
यही कारण है कि प्रभास को अपने करियर मे श्रेष्ठ योगदान के लिए 7 फिल्मफेयर पुरस्कार और अच्छे अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता की श्रेणी के राज्य नंदिनी पुरस्कार से सम्मानित किया गया साथ ही SIIMA पुरस्कार भी इन्होने अपने नाम किया।भारतीय फिल्म जगत मे अपने अभिनय से काफी योगदान दिया है अपने हर किरदार को ऐसे निभाया है कि उन्हें रियल मानने पर लोग मजबूर हो जाते है।
__Prabhas Upcoming Movies 2024
4- Prabhas के लिए 2023 रहा बहुत ही शुभ –
22 dec 2023 को प्रभास कि सालार रिलीज़ हुई है जिसने बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू इस तरह चलाया है कि आज रिलीज़ के केवल छः दिन मे वर्ल्ड बॉक्स पर 500 करोड़ का कारोबार करके सफल फिल्मों मे अपना नाम दर्ज़ कर लिया है। प्रभास कि सालार एक एक्शन थ्रीलर फिल्म है जिसे न सिर्फ भारतीय बल्कि अन्य देशो मे भी दर्शकों का खूब प्यार मिला। प्रभास कि सालार ने 2023 मे सफल और अधिक कमाई करने वाली फिल्मों मे रिकॉर्ड बना चुकी फिल्मे – लियो, जेलर और जवान को भी पीछे छोड़ दिया।
2023 ने प्रभास को सालार जैसी फिल्म दी है जिसने बाहुबली और बाहुबली 2 के बाद तीसरी बार 500 करोड़ से अधिक वैश्विक स्तर पर कमाई करने वाली फिल्म मे अपना नाम दर्ज़ किया है और इसका सीधा असर भारतीय अर्थव्यवस्था प्र देखने को मिलेगा।सालार पार्ट 1 सीजफायर की कामयाबी के बाद इसका अगला पार्ट बनाने की घोषणा निर्माता ने कर दी है जो 2024 से 2025 तक दर्शकों के लिए रिलीज़ कर दी जाएगी।
5- Prabhas की 2023 मे बड़ी कामयाबी के बाद Prabhas Upcoming Movies 2024 –
1- Kalki 2898 AD – डायरेक्टर नाग अश्विन द्वारा निर्देशित Kalki 2898 AD एक एक्शन से भरी हुई film है जिसे 600 करोड़ के भारी भरकम बजट से बनाया जारहा है। यह एक तमिल film है जिसमें prabhas के साथ Deepika padukon,Kamal hassan, Amitabh bacchan, Disha patani भी नज़र आने वाली है। यह फ़िल्म हिंदी और तेलुगु दोनों भाषा मे रिलीज़ की जाएगी। Prabhas Upcoming Movies 2024 मे कलकी एक बहुत ही कामयाब फ़िल्म होने वाली है
जिसे बनाने की घोषणा 2020 मे व्यजन्ति मूवीज की 50 वीं एनिवर्सरी प्र की गई थी और ये फ़िल्म 12 जनवरी 2024 को दर्शकों के लिए थिएटर मे रिलीज़ कर दी जाएगी। इस फ़िल्म को लोगों के बीच Project K के नाम से भी खूब जाना जा रहा है।
2 – Spirit- प्रभास की spirit जो की sandeep reddy vanga के द्वारा एनिमल की अच्छी कामयाबी के बाद दूसरी फ़िल्म होंगी लेकिन प्रभास के साथ ये रेड्डी वांगा की पहली ही फ़िल्म रहेगी। इस फ़िल्म को लेकर लोगों मे काफी बेचैनी है की आखिर डायरेक्टर और अभिनेता की ये नई जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर क्या असर दिखाएंगे।आपको बता दे की रेड्डी vanga की इस फ़िल्म मे प्रभास के साथ साउथ के एक्टर allu arjun भी नज़र आने वाले है Prabhas Upcoming Movies 2024 मे स्पिरिट दर्शकों पर कैसा जादू चलती है ये देखना बाकी है।ये प्रभास के फ़िल्मी करियर की 25 वीं फ़िल्म होने वाली है जिसमें बाहुबली एक पुलिस के रोल मे नज़र आएंगे।
3- Raja Delux- डायरेक्टर Maruthi dasari के निर्देशन मे बनी raja delux एक रोमांस एक्शन और कॉमेडी का मिक्सचर है जिसमें आपको सब कुछ मिलने वाला है।इस फ़िल्म मे प्रभास के साथ मालवीका मोहन,निधि अग्रवाल और रिद्धि कुमार मुख्य किरदार निभाएंगे इनके साथ संजय दत्त सहित कई और भी कलाकार सहायक किरदार निभाते नज़र आएंगे।Prabhas Upcoming Movies 2024 मे इस फ़िल्म का first लुक पोस्टर 2024 के पोंगल और मकर संक्रांति के मौके पर रिलीज़ किया जायेगा और फ़िल्म की रिलीसिंग डेट 14 अप्रैल 2024 है।
4- Kanappa – मुकेश कुमार सिंह की Prabhas Upcoming Movies 2024 मे से एक है जिसमें प्रभास शिव भगवान का रोल करते नज़र आएंगे।100 करोड़ के भारी बजट की इस फ़िल्म की स्टोरी kanappa नाम के एक शिव भक्त पर आधारित है जिसे बहुत खूबसूरती के साथ पेश किया गया है तेलुगु भाषा मे बनी इस फ़िल्म को अध्यात्मवाद से जुड़ा दिखाया गया है।
5- Salaar 2 – salaar पार्ट 1 की कामयाबी के बाद डायरेक्टर प्रशांत निल ने जल्द ही इसके अगले पार्ट पर काम करने की घोसणा कर दी है फिलहाल अभी तो प्रभास अपनी दूसरी फिल्मों की शूटिंग मे बिजी है और प्रशांत नील ने भी अगले साल तक इस फ़िल्म को लाने की बात कहीं है। हम कह सकते है की salaar 2 Prabhas Upcoming Movies 2024 मे से एक होगी और salaar की तरह ही कामयाबी भी हासिल करेगी।