Prabhas Maruti First Look:हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे इस मनोरंजन से भरे हुए आर्टिकल में प्रभास की नई फिल्म जो की एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म होने वाली है मेकर्स ने इस फिल्म का पोस्टर लांच कर दिया है इस फिल्म को डायरेक्टर करने जा रहे है साऊथ के प्रतिभावान डायरेक्टर मारुती ये एक प्रोडूसर डायरेक्टर और राइटर भी है इनकी बहुत सी फिल्म साउथ इंडस्ट्री में देखि जा चुकी है
People Media Factory proudly unveils the Dinosaur transformed into an absolute DARLING 😍
— People Media Factory (@peoplemediafcy) December 29, 2023
First Look and Title will be unveiled on Pongal 🔥#Prabhas #PrabhasPongalFeast ❤️🔥
A @DirectorMaruthi film. @vishwaprasadtg @peoplemediafcy @vivekkuchibotla pic.twitter.com/vGErsqcv1z
Table of Contents
और हिट भी रही है प्रभास की सलार बॉक्स ऑफिस पर सफल रही है और इस फिल्म ने अभी तक 500 करोड़ वर्ड वाइड कमा लिए है और ये एक सफल फिल्म साबित हो रही है फिल्म की सफलता के बाद प्रशांत नील सालार का दूसरा पार्ट भी लाने की सोच रहे है।
प्रभास की नयी फिल्म का फर्स्ट लुक जारी किया गया (Prabhas Maruti First Look )
डार्लिंग सुपर स्टार प्रभास की नयी फिल्म होने वाली है डयरेक्टर मारुती दसारी के साथ सूत्रों की माने तो ये फिल्म एक होर्रोर कॉमेडी हो सकती है जिसमे डार्लिंग प्रभास रोमांस करते हुए भी नज़र आएंगे फिल्म के प्रोडक्शन हाउस पीपल मीडिया फैक्टरी ने अपने शोशल मिडिया अकाउंट पर एक पोस्टर शेयर करके सभी प्रभास फैन को बताया के डायनासोर को डार्लिंग में बदल कर ला रहे है
__Prabhas Maruti First Look
प्रभास की नयी फिल्म का पोस्टर जो की पोंगल के दिन पर इसका टाइटल अनाउंस किया जायगा पोंगल साउथ का एक महत्वपूर्ण त्यौहार है और ये प्रत्येक वर्ष 14 से 15 जनवरी के बीच में मनाया जाता है इसका मतलब ये हुआ के प्रभास की नयी फिल्म का टाइटल 15 जनवरी को हमारे सामने लाया जायगा।
मारुती की नयी फिल्म प्रभास के साथ कैसी है फिल्म की कहानी
प्रभास की नयी फिल्म होर्रोर कॉमेडी बताई जा रही है और इस फिल्म की सम्पूर्ण जानकारी आपको १५ जनवरी को मिल जायेगी सूत्रो की माने तो प्रभास की इस फिल्म में हमें संजय दत्त भी दिख सकते है फिल्म की कहानी में हीरो के द्वारा अपने पूर्वजो की संपत्ति को ढूढ़ते हुए दिखाया जा सकता है
__Prabhas Maruti First Look
जिसमे तमाम तरह के ट्विस्ट और टर्म देखने को मिलने वाले है बहुत पहले एक फिल्म आयी थी नक्शा जिसमे सुन्नी देओल और विवेक ओबराय थे कुछ लोगो का मनना है ये फिल्म कुछ इस तरह से हो सकती है पर इस बात में कितनी सच्चाई है हम इसके बारे में नहीं जानते है इस फिल्म में हो सकता है संजय दत्त के साथ साथ हमें निधि अग्रवाल,रिद्धि कुमार, और मालविका मोहनन भी दिखाई दे सकते है।
Prabhas Maruti First Look पोस्टर कैसा है
प्रभास की नयी फिल्म का पोस्टर एक परछाई की तरह पेंट से बना हुआ है ऐसा लगता है के इस पोस्टर को हाथो से पेंट कर के बानाय गया हो पोस्टर में प्रभास को सही से तो नहीं दिखाया गया है पर पहली नज़र में आप को समझ आयेगा के ये प्रभास ही है प्रभास के बाल इस पोस्टर में बड़े बड़े दिखाए गए है
__Prabhas Maruti First Look
और पोस्टर में हमें एक हवा की झलक देखने को मिल रही है हवा से तात्यपर्य ये भी हो सकता है के पोस्टर के माध्यम से ये दर्शाया गया है के फिल्म में कुछ पैरानॉर्मल एक्टिविटी भी दिखायी जा सकती है फिल्म के पोस्टर पर लिखा है रिबेल स्टार प्रभास का नया अवतार इस पोंगल पर आने वाला है और नीचे मारुती फिल्म लिखा हुआ है।
read more