Ott release update Godzilla1:एविल डेड राइस,मंगलावाराम, ब्रह्म युग्म सहित बहुत सारा कंटेंट ओटीटी रिलीज के लिए है तैयार इस हफ्ते ओटीटी रिलीज के लिए बहुत सारी मोस्ट अवेटेड फिल्मों के नाम सामने आए हैं जिसके लिए फैंस को बेसब्री से इंतजार था इस हफ्ते फैंस का इंतजार खत्म होने वाला है और गॉडजिला जैसी फिल्म जिसके लिए फैंस सबसे ज्यादा सर्च कर रहे थे
Table of Contents
कि कब इस फिल्म का ओटीटी रिलीज होने वाला है तो उन लोगों के लिए राहत की सांस लेने का वक्त आ गया है और अपनी पसंदीदा फिल्म गॉडजिला -1सहित बहुत सारी फिल्मों को ओटीटी पर इंजॉय कर सकते हैं फैंस आईए जानते हैं कौन-कौन सी फिल्में इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है –
__Ott release update Godzilla1
1- गॉडजिला -1
हॉलीवुड की एक बहुत ही बेहतरीन फिल्म जिसका इंतजार लोगों को बेसब्री से है आपको बता दें कि इस फिल्म को इंडिया में सिनेमा पर कभी रिलीज ही नहीं किया गया इस फिल्म को सिर्फ अंतर्राष्ट्रीय लेवल पर इंग्लिश में रिलीज किया गया था। जहां तक बात है इसके ott रिलीज की इस फिल्म को ott पर भी रिलीज़ नहीं किया जाएगा सिर्फ इस फिल्म को vod वीडियो ऑन डिमांड पर स्ट्रीम किया जाएगा वह भी सिर्फ इंग्लिश में हिंदी रिलीज का अभी तक कोई भी अपडेट नहीं आया है।
2- Sapt Sagardaache Ello –
इस फिल्म का हिंदी ott रिलीज का इंतजार फैंस को बेसब्री से है यह साउथ इंडियन फिल्म है और इस फिल्म का ओटीटी रिलीज ऑलरेडी साउथ इंडियन लैंग्वेज में हो चुका है जिसे लोगों के द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है लेकिन फैंस को इसके हिंदी ओट रिलीज का इंतजार बहुत ही बेसब्री से है और लोग इस फिल्म को देखने के लिए बेकरार है इससे जुड़ी एक लेटेस्ट अपडेट आई है
कि साउथ की इस फिल्म को मार्च के महीने में हिंदी डब्ड रिलीज कर दिया जाएगा। इस फिल्म का पार्ट A का ओट रिलीज भी पहले साउथ की भाषा में किया गया था उसके 2 से 3 महीने बाद ही हिंदी डब में भी कर दिया गया था तो उस हिसाब से इसके साउथ भाषाओं का रिलीज 2 महीने पहले हो चुका है तो अब मार्च में हिंदी डब्ड ओटीटी रिलीज होना कंफर्म है।
3- Merry Christmas-
मेरी क्रिसमस एक ऐसी मूवी है जो दर्शकों को थिएटर तक ले जाने में कामयाब रही। इस फिल्म का रिलीज से पहले कुछ ज्यादा शोर शराबा नहीं था लेकिन थिएटर्स में रिलीज होने के बाद जब दर्शक इस फिल्म को देखने पहुंचे तो लोगों को पसंद आने वाली कहानी थी लेकिन अब यह फिल्म सिनेमा से हट चुकी है
और लोगों को इसके ओटीटी रिलीज का बेसब्री से इंतजार है।तो आपके लिए एक अच्छी खबर है कि इस फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट कंफर्म हो चुकी। 8 मार्च को मेरी क्रिसमस फिल्म को नेटफ्लिक्स के प्लेटफार्म पर रिलीज कर दिया जाएगा और इस फिल्म ने अपना नाम उन फिल्मों की लिस्ट में शामिल कर लिया है जिन्हें देखने के बाद लोगों को कहानी पसंद आती है।
4- Bramayugam –
तेलुगू हॉरर थ्रिलर फिल्म जो सिनेमा में खूब धूम मचा रही है लोगों को एक अनोखी तरह की यह कहानी खूब पसंद आ रही है जिसमें हॉरर थ्रिलर सस्पेंस लोगों के इंटरेस्ट को खूब इंक्रीज कर रहा है। एक बहुत ही अच्छी फिल्म है जिसके ओटीटी रिलीज का इंतजार लोगों को है और लोग जाना चाहते हैं
कि यह फिल्म कब और किस प्लेटफार्म पर देखने को मिलेगी तो आपको बता दें कि इस फिल्म के ओट राइट्स सोनीलिव के पास है और सोनी लिव पर सिनेमा रिलीज के आठ हफ्ते के बाद ओटीटी रिलीज किया जाता है तो इस प्रकार से 7 से 8 अप्रैल के बीच में इस फिल्म को सोनीलिव के प्लेटफार्म पर रिलीज कर दिया जाएगा और जहां तक है हिंदी भाषा में भी रिलीज किया जाएगा।
5- Evil Dead Rise –
एविल डेड राइज मोस्ट अवेटेड फिल्म फॉर ओटीटी रिलीज़ में से एक है और लोग जाना चाहते हैं कि इस फिल्म को हिंदी मेंplकब ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा। यहां आपके लिए इस फिल्म के लिए कोई लेटेस्ट अपडेट तो नहीं है लेकीन जो पहले कि अपडेट है उसके हिसाब से इस फिल्म को हिंदी में Jio Cinema पर बिना किसी अनाउंसमेंट के डायरेक्टली रिलीज़ किया जायेगा।
6- Manglavaram –
साउथ की इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म कर ऑलरेडी साउथ की भाषा में रिलीज कर दिया गया है लेकिन लोगों को इसके हिंदी ओटीटी रिलीज का इंतजार है और लोग जाना चाहते हैं कि इस फिल्म को हिंदी में कब रिलीज किया जाएगा तो आपको बता दें कि इस फिल्म का हिंदी ott रिलीज नहीं होगा इस फिल्म का टीवी प्रीमियर किया जाएगा वह भी 5 अप्रैल को स्टार गोल्ड के चैनल पर।
Ott release update Godzilla1
read more
Lokesh kanagaraj Vijay Thalapthy upcoming movies Leo 2,आरही है लियो 2