OTT release this week update:इस हफ्ते के ott रिलीज़ आपके लिए होने वाले हैं एंटरटेनमेंट का पावर पैक –
हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी बहुत सारी फिल्मे और सीरीज ott पर रिलीज़ होने जा रहीं है और लोगों को इसके लिए पूरे हफ्ते बेसबरी से इंतजार रहता है तो आ गया है
Table of Contents
वह हफ्ता जब आपकी मोस्ट अवेटेड फिल्मी और सीरीज ओट पर रिलीज होने जा रही है आज इस आर्टिकल में हम आपके लिए इससे जुड़े सारी जानकारी लेकर आए हैं की कौन-कौन सी फिल्में और सीरीज ओट पर इस हफ्ते रिलीज होने वाली है और आप उन्हें किस प्लेटफार्म पर जाकर देख सकते हैं तो आईए जानते हैं OTT release this week update से जुड़ी सारी जानकारी-
OTT release this week update
1- Killer Soup – नेटफ्लिक्स
किलर सूप एक बेहतरीन ड्रामा सीरीज है जिसके कुल आठ एपिसोड नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर दिए गए हैं यह एक हिंदी ड्रामा है जिसमें आपको ब्लैक कॉमेडी थ्रिलर सस्पेंस सब कुछ देखने को मिलेगा। इस सीरीज में मुख्य भूमिका में मनोज बाजपेई और कोकोणा सेन शर्मा देखने को मिलेंगे।इस सीरीज का प्रीमियर 11 जनवरी 2024 को किया जा चुका था। अभिषेक चौबे द्वारा निर्देशित यह सीरीज 2017 में हुए तेलंगाना मामले पर आधारित है।
2- Gaddi Jaandi Ae Chalaangaa Maardi
इस हफ्ते रिलीज में पंजाबी फिल्म गड्डी जानदी ऐ छलांगा मारदी एक बहुत ही अच्छी फिल्म है जिसे चौपाल टीवी पर रिलीज किया जा चुका है आपको बता दे की 23 सितंबर 2023 को यह फिल्म थिएटर्स में रिलीज की जाती थी और अब इसे ओटीटी रिलीज किया गया है। समीप कांग द्वारा निर्देशित यह फ़िल्म एक बहुत ही इंटरस्टिंग कहानी के साथ प्रस्तुत कि गई है जिसे आपको ज़रूर देखना चाहिए।
3- Ajab Gajab Family
__OTT release this week update
एक गुजराती कहानी अजब गजब फैमिली जिसे Shemaroo me के प्लेटफार्म पर रिलीज किया गया है बहुत ही अच्छा फैमिली ड्रामा है जो गुजराती भाषा में रिलीज किया गया है। गुजराती फैमिली के मस्ती भरी कहानी को आप शेमारू में प्लेटफार्म पर जाकर गुजराती भाषा में इंजॉय कर सकते हैं।
4- Oh Baby –
2019 का रोमांटिक तेलुगु ड्रामा जिसे अब अमेजॉन प्राइम पर आप हिंदी में एंजॉय कर सकते हैं लोगों को इस ड्रामा का बेसब्री से हिंदी रिलीज का इंतजार था एक बहुत ही खूबसूरत प्रेम कहानी इस फिल्म मे दिखाई गई है। 70 साल की महिला जो अपने जीवन में कई सारी परेशानियों से घिरी हुई है और इसके लिए वह भगवान को जिम्मेदार मानती है अचानक से उसके साथ एक चमत्कार होता है और वह महिला 24 साल की महिला में बदल जाती है। आगे क्या होता है यह जानने के लिए आपको इस फ़िल्म को जरुर देखना चाहिए बहुत ही खूबसूरत कहानी है।
5- Mission Impossible –
मिशन मिशन इंपॉसिबल जो एक बहुत ही रोमांचक कहानी है इस कहानी का हर हिस्सा एक उत्साह से भरा हुआ है जो लोगों को अपनी और आकर्षित करता है और पूरी कहानी में इंटरेस्ट को बनाए रखता है इस फिल्म के ओट रिलीज का लोगों को बेसब्री से इंतजार था जो अब खत्म हो गया है अमेजॉन प्राइम पर सभी सब्सक्रिप्शन के लिए इस फिल्म को फ्री में स्ट्रीम किया जा रहा है जिसे आप इंग्लिश हिंदी तेलुगू तमिल मलयालम सभी भाषाओं में देख सकते हैं।
6- Alienoid-
एलियनॉइड एक कोरियन फिल्म है जिसे हिंदी और कोरियन दोनों भाषाओं में अमेजॉन प्राइम के प्लेटफार्म पर रिलीज किया जा चुका है यह फ़िल्म एक्शन से भरी हुई है जो विज्ञान से संबंधित है इस फिल्म में स्पेस से जुड़ी कहानी दिखाई गई है किस प्रकार लोग दूसरी दुनिया में जाते है।
7- Lift –
हॉलीवुड मूवी लिस्ट एक बहुत ही इंटरेस्टिंग मूवी है जिसमें चोरों की एक टीम दिखाई गई है यह सब मिलकर एक बहुत बड़ी डकैती को अंजाम देते हैं और इस डकैती के लिए जिसमें उन्हें $500 बिलियन के सोने के सिक्कों कि चोरी करने के लिए मिलकर काम करना हैं और यें चोरी एक ट्रांपोर्टेड flight मे अनजान देनी है। एक बहुत ही बेहतरीन इंटरेस्ट को बनाये रखने वाली कहानी हैं जिसे आप नेटफ्लिक्स पर हिंदी तमिल तेलुगु मे एन्जॉय कर सकते हैं।
8- Role Play –
रोल प्ले एक थ्रिलर एक्शन और मिस्ट्री से भरा हुई कहानी हैं जिसे आपके लिए अमेज़न प्राइम पर हिंदी और इंग्लिश में रिलीज कर दिया जाएगा। इस फिल्म की कहानी बहुत ही इंटरेस्टिंग है जिसमें मुख्य रूप से एक कपल दिखाया गया है जो अपनी जिंदगी से काफी बोर हो चुके हैं और हो रोल प्ले करने का फैसला करते हैं और यह रोल प्ले उन्हें उनकी असल जिंदगी में कई सारे जोखिमो के सामने लाकर खड़ा कर देता है।
9- Video Cam Scam –
एपिक ऑन पर रिलीज होने वाली वीडियो कैम स्कैम एक पुलिस ऑफिसर की कहानी है जो सेक्सटॉर्शन पर आधारित है एक पुलिस अफसर जो बुरी तरह से किसी जाल में फंस चुका है और एक अश्लील वीडियो जिसमें उसे फसाया गया है पूरी तरह से वायरल हो गई है अब इस झूठे जाल में फंसे हुए अपने पुलिस पति को उसकी पत्नी किस तरह से बचाएगी यह जानने के लिए आपको इस सीरीज को जरुर देखना चाहिए इसके सारे एपिसोड एपिक ऑन पर रिलीज कर दिए गए हैं।
10- Dehati Ladke –
देहाती लड़के एक वेब सीरीज है जिसके टोटल 10 एपिसोड अमेजॉन मिनी टीवी पर रिलीज किए गए हैं प्रशांत सिंह द्वारा निर्देशित इस सीरीज मे एक ऐसे लड़के की कहानी दिखाई है जो देहात का रहने वाला हैं लेकिन अपने गांव से दूर शहर में जाकर यूपीएससी के एग्जाम को पास करने का सपना रखता है लेकिन गांव से दूर जाकर उसे एक अलग तरह का माहौल मिलता है इस फ्रीडम भरी जिंदगी में आकर उसे उसका प्यार भी मिल जाता है लेकिन किस प्रकार वह अपनी फैमिली सपना और प्यार को बैलेंस करेगा यह देखने के लिए आपको देहाती लड़के वेब सीरीज जरूर देखनी चाहिए।
11- Cinemas पर रिलीज होने जा रही हैं बड़ी फिल्में- Christmas
1-Captain
2-Miller
3-Hanuman
4-Mission Chapter 1
5-Ayalaan
READ MORE
Ajay Devgn 2024 Movie LisT,इन दमदार फिल्मो में नज़र आने वाले है अजय देवगन