New OTT release this week,18 जनवरी से लेकर पूरे हफ्ते की ott रिलीज़ कि पूरी जानकारी आपको यहां मिलेगी –

Social Share

New OTT release this week:भारतीय सिनेमा जगत में फिल्मों के थियेटर्स पर रिलीज करने के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दर्शकों के लिए रिलीज किया जाता है। जो लोग थिएटर जाकर फिल्मों को देखने का मजा नहीं दे पाते हैं वह घर बैठे इन फिल्मों को ओट के अलग-अलग प्लेटफार्म पर अपने टीवी मोबाइल या लैपटॉप पर इंजॉय कर सकते हैं।

फिल्मों को देखने और इंजॉय करने का यह एक बहुत ही सुलभ तरीका है जिसे आप घर बैठे अपना सकते हैं यही वजह है कि हर हफ्ते फिल्म के दीवानों को ओट रिलीज का बेसब्री से इंतजार होता है ताकि वह ott पर रिलीज होने वाली अपनी पसंदीदा कहानियों को घर बैठे इंजॉय कर सकें। तो आईए जानते हैं इस हफ्ते 18 जनवरी से कौन-कौन सी फिल्में और सीरीज ott रिलीज होने वाली है –

1- OTT release this week इस हफ्ते रिलीज हुई कुछ फिल्में जिन्हें आपको जरुर देखना चाहिए-

The Climbers –

द क्लाइंबर्स चाइनीज फ़िल्म है ये एडवेंचर से भरी हुई कहानी है जिसमें चीन कै एक पर्वतरोही परिवार कि कहानी दिखाई गई है इसमे फील को 2019 को रिलीज़ किया गया था और अब इस फ़िल्म को ott रिलीज़ किया जा चूका है डेनियल ली के निर्देशन में बनी इस फिल्म की स्टोरी 1960 और 1975 के एक पर्वत आरोही की सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है सेक्सी कहानी बहुत ही खूबसूरत और इंटरेस्टिंग है यह फिल्म आपको जरुर देखना चाहिए एडवेंचर से भरी हुई कहानी जो आपको एक अलग दुनिया में ले जाने की क्षमता रखती है। इस फिल्म को हिंदी तेलुगू इंग्लिश और तमिल चार भाषाओं में रिलीज किया गया है जिसे आप अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

3 1 2

__New OTT release this week

The Marvels –

10 नवंबर 2023 को थिएटर्स पर रिलीज़ होने वाली जिसे लोगों का खूब प्यार मिला 16 जनवरी 2024 को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम रिलीज की जा चुकी है जिसे आप घर बैठे इंजॉय कर सकते हैं।द मार्वल्स तीन अलग अलग महिलाओं की कहानी दिखाई गई है और तीनों महिलाऐ अलग-अलग मानसिकता वाली होती है जिनका नाम कैरल डेनवर्स, कमला खान और मोनिका रामजी की कहानी दिखाई गई है। इस फिल्म को इंग्लिश में रिलीज़ किया जायेगा अगर आप इंग्लिश मे देखना चाहते है तो आपको फ़रवरी तक का इंतज़ार करना होगा।

New OTT release this week

__New OTT release this week

Blessings Of The Sea –

2019 में रिलीज हो चुकी कोरियन सीरीज द ब्लेसिंग ऑफ़ द सी इसके पूरे 121 एपिसोड रिलीज किए गए थे और अब ये ott पर रिलीज के लिए बिल्कुल तैयार है आपको बता दें कि 16 जनवरी 2024 को इस कोरियन सीरीज को अतरंगी के प्लेटफार्म पर हिंदी मे रिलीज किया गया है।


In The Rani –

यह अतरंगी के प्लेटफार्म पर रिलीज होने वाला एक सोशल ड्रामा है जिसे 16 जनवरी को दर्शकों कै लिए ott रिलीज़ कर दिया गया है जिसे आपको ज़रूर देखना चाहिए।

Joe –

2023 में रिलीज होने वाला एक रोमांटिक तमिल ड्रामा जिसे ओटीटी पर रिलीज किया जा चुका है। फिल्म के लेखक और निर्देशक है हरी हरण राम एस 24 नवंबर 2023 को थिएटर्स में रिलीज होने वाली इस फिल्म को 16 जनवरी 2024 को ओट रिलीज कर दिया गया है एक बहुत ही खूबसूरत प्रेम कहानी है जिसे आपको जरुर देखना चाहिए।

2- OTT release this week 18 जनवरी को रिलीज होने वाली फिल्में –

Merrymen 3 –

नेटफ्लिक्स ओरिजिनल फिल्म मेरी मेन 3 को नेटफ्लिक्स से प्लेटफार्म पर दर्शकों के लिए 18 जनवरी 2024 को रिलीज कर दिया गया है।

Blue Betel –

वार्नर ब्रदर की एक सुपर हीरो फिल्म इसे जिओ सिनेमा के प्लेटफार्म पर 18 जनवरी 2024 को रिलीज कर दिया गया है
ब्लू बीटल अभी तक दर्शकों के डिमांड पर अमेजॉन प्राइम पर अवेलेबल थी लेकिन इसके दीवानों के लिए अब एक अच्छी खबर है इसे जिओ सिनेमा पर बिल्कुल फ्री में रिलीज कर दिया गया है।

Primbon –

यह एक इंडोनेशियन हॉरर ड्रामा है जिसमें एक महिला की कहानी दिखाई गई है जो अचानक अपने घर से गायब हो जाती है और 7 दिनों के बाद जैसा किसी ने सोचा नहीं होता है अचानक से ही फिर से वापस आ जाती है ये एक हॉरर मूवी है जो 18 जनवरी 2024 को नेटफ्लिक्स के प्लेटफार्म पर रिलीज कर दिया गया है।

3- OTT release this week 19 कि धमाकेदार ott रिलीज़ –

Badi Heroin Banti Hai –

अमेजॉन मिनी टीवी पर बिल्कुल फ्री में रिलीज की जाएगी बड़ी हीरोइन बनती है फिल्म। इस फिल्म को 19 जनवरी 2022 को रिलीज किया जाएगा।

Electronic City –

यह एक कन्नड़ फिल्म है जो 2023 में स्टेटस में रिलीज हुई थी इस फिल्म को 19 जनवरी 2024 को ottरिलीज के लिए नम: टीवी पर रिलीज कर दिया जाएग।

Extra ordinary Men –

यह एक तेलुगू ड्रामा है जिसे disney+ हॉटस्टार पर 18 की रात 12:00 बजे रिलीज कर दिया जाएगा लेकिन ड्रामा को लेकर disney+ हॉटस्टार में अभी यह बात साफ नहीं की है कि इसे हिंदी में रिलीज किया जाएगा या नही। यह 2023 की एक एक्शन मूवी है जिसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी इंजॉय कर सकेंगे।

Indian Police Force –

अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाला सबसे बड़ा शो इंडियन पुलिस फोर्स का है जिसे 19 जनवरी से अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देख पाएंगे इस सीरीज में आपको सिद्धार्थ मल्होत्रा विवेक ओबेरॉय और शिल्पा शेट्टी देखने को मिलेंगे। इस सीरीज के टोटल 6 एपिसोड दिखाए जाएंगे जिसका निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया है।

Starfish –

नवंबर 2023 को रिलीज होने वाली स्टारफिश नेटफ्लिक्स का प्लेटफार्म पर रिलीज की जाएगी इस हफ्ते ओटीटी रिलीज मैं मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है स्टारफिश जिसका लोगों को बेसब्री से इंतजार है।

Shark Tank

सोनीलिव के प्लेटफार्म पर शार्क टैंक का पहला एपिसोड 22 जनवरी से शुरू किया जाएगा और इसी के साथ शर्क टैंक के तीसरे एपिसोड का प्रीमियर भी सोनी लिव प्लेटफार्म पर शुरू किया जाएगा।

Night Swim –

2024 की एक हॉरर थ्रीलर फिल्म है जिसे मूवी ऑन डिमांड पर 22 जनवरी को cinemas के प्लेटफार्म पर देखने को मिल जाएगी जिसे इंग्लिश में रिलीज किया जाएगा लेकिन अगर आप हिंदी में देखना चाहते हैं तो आपको फरवरी तक का इंतजार करना होगा।

READ MORE

indian police force web series review HINDI:इंडियन पुलिस फोर्स वेब सीरीज रिव्यु

Author

  • har kumar

    हेलो दोस्तों मेरा नाम हरी कुमार है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है मै talecup.com पर बॉलीवुड से जुडी हुए न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद

    View all posts

Leave a Comment