Naga Chaitanya Thande:नागा चैतन्य और साईं पल्लवी की यह फिल्म है देशभक्ति पर आधारित
भारतीय सिनेमा जगत में साउथ की फिल्मों के निर्माण में योगदान देने वाले एक बड़े डायरेक्टर चंदू मोन्डेती के साथ नागा चैतन्य की तीसरी फ़िल्म का पहला टीजर आ गया है इस फिल्म के निर्माता ने दर्शकों के लिए पहली झलक रिलीज कर दी है
Table of Contents
इस फिल्म की पहली झलक को देखते हुए इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह एक बहुत ही प्रभावशाली देश भक्ति फिल्म होने वाली है जो लोगों को खूब लुभाएगी। इस फिल्म में नागा चैतन्य के साथ हीरोइन के तौर पर नजर आने वाली है साई पल्लवी और इस फिल्म का नाम है The Essence of Thandel।
1- Naga Chaitanya Thandel चंदू मंडेनती के साथ है ये तीसरी फ़िल्म –
आपको बता दें सिनेमा जगत मे साउथ के एक बहुत ही प्रतिभावान अभिनेता जिनका नाम है Naga Chaitanya अपने करियर की 23 वीं फ़िल्म का योगदान सिनेमा जगत को देने के लिए तयार है। इस फ़िल्म का नाम है The Essence of Thandel और नागा चैतन्य की यह फ़िल्म चंदू मंदिती के साथ तीसरी फ़िल्म है पहली फ़िल्म 2016 मे आई थी जिसका नाम था Premam और उसके बाद 2018 मे आई थी दूसरी फ़िल्म Savyasachi इन दो फिल्मों के बाद अब ये डायरेक्टर और अभिनेता की जोड़ी तीसरी फ़िल्म कर रही है जिसकी पहली झलक निर्माताओं के द्वारा रिलीज़ कर दी गई है।
__Naga Chaitanya Thandel
2-Naga Chaitanya और साईं पल्लवी की एक साथ दूसरी फ़िल्म होने जा रहीं है Thandel –
Chandu Mondeti की आने वाली फ़िल्म जिसका लोगों को बेसबरी से इंतजार है नागा चैतन्य के साथ इस फ़िल्म की हीरोइन की तरह साईं पल्लवी नज़र आएंगी और ये फ़िल्म इन दोनो की दूसरी फ़िल्म है जिसमें ये कपल एक साथ नज़र आएगा।इस फ़िल्म से पहले ये जोड़ा 2021 मे आई एक लव स्टोरी मे एक साथ नज़र आया था।अब दूसरा मौका है जब ये जोड़ी एक बार फिर दर्शकों के दिलों पर अपना जादू चलाने के लियर तयार है और इस फ़िल्म का नाम है The Essence of Thandel।
3- Naga Chaitanya की आने वाली फ़िल्म The Essence Of Thandel की कहानी –
Chandu mondeti द्वारा निर्देशित फ़िल्म जिसकी पहली झलक इस फ़िल्म के निर्माताओं ने जारी की है जिससे फ़िल्म मे क्या होने वाला है किस प्रकार की कहानी है इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।इस फ़िल्म की पहली झलक से फ़िल्म मे क्या होने वाला है या किस प्रकार की फ़िल्म की कहानी है साफ पता चल रहा है और कुछ मिंटो का ये वीडियो नागा चैतन्य के समुद्र मे जाने से शुरु होता है और जैसा की इस फ़िल्म का टाइटल है तों कहनी भी पूरी तरह से टाइटल पर ही आधारित है।
__Naga Chaitanya Thandel
इस फ़िल्म की कहानी इस प्रकार आगे बढ़ती है की किसी कारण वश फ़िल्म के मुख्य कलाकार जो की नागा चैतन्य है पाकिस्तान की जेल मे बंद कर दिये जाते है और बहुत अधिक दबाओ डाले जाने के बाद भी अपनी ज़िद से हट कर देश द्रोही होने या देश के खिलाफ कुछ भी जानकारी पाकिस्तान को देने से खुद को बचाये रखते है नागा चैतन्य।फ़िल्म की प्रस्तुत की गई झलक मे दिखाया गया है की कराची के पुलिस अधिकारी के द्वारा नागा चैतन्य को काफी पीड़ा का सामना करना पड़ा लेकिन उसने अपने मुँह से भारत की प्रशंसा ही की है और देश के खिलाफ कुछ भी बोलने से खुद को पूरी फ़िल्म के दौरान रोक कर रखा।
4- Naga Chaitanya की इस फ़िल्म की कहानी मछुआरे की असल जिंदगी से जुडी दिखाई गई है –
इस ट्रेज़र के आने के बाद लोगों मे ये बात खूब वायरल हो रहीं है की नागा चैतन्य की आने वाली फ़िल्म की कहानी मे चैतन्य द्वारा निभाया गया रोल असल मे किसी मछुआरे की जिंदगी पर आधारित है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि यह फिल्म 2018 मे आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम में घटने वाली एक घटना पर आधारित है।इस फ़िल्म मे नागा चैतन्य एक विशेष समुदाय से जुड़ा एक मछुआरे की जिंदगी पर आधारित रोल निभा रहे है
आपको बता दें की नागा चैतन्य ने अपने रोल मे जान फुकने के लिए आंध्र प्रदेश के एक प्रसिद्ध गाँव मे फ़िल्म के डायरेक्टर के साथ घूमने गए और वहां कई लोगों से उस छेत्र के बारे मे जानकारी निकाली के आखिर क्या रहस्य था या क्या कहानी थी इन मछुआरों की जिंदगी से जुडी हुई।
read more
raid 2 ajay devgan movie:इस दिन रिलीज़ होगी अजय देवगन की फिल्म रेड २