Kaiva Calling Sahasra SAINDHAV Captain Miller JORAM The Lady Killer ott release date:हेलो दोस्तों स्वागत करते है हम अपने इस OTT अपडेट के नए आर्टिकल में दोस्तों आजकल की भाग दौड़ भरी ज़िंदगी में लोगो के पास इतना टाइम नहीं होता के वो अपने बिज़ी शिडुल से टाइम निकालकर फिल्म देखने के लिए जाए इस लिए लोग इंतज़ार करते है
Table of Contents
के कब फिल्म OTT पर रिलीज़ हो और वो उस फिल्म को घर पर ही टीवी या मोबाइल पर फिल्म देख सके हमारे पास रोज़ाना तरह तरह के मेल आते है के हमें OTT डेट के बारे में रेगलुर उपडेट देते रहे इसलिए हम अपनी साईट पर आपके लिए रोज़ना रोजाना किसी न किसी फिल्म के अपडेट को निकाल कर लाते है आज हम आप को बतायेगे कुछ फिल्मो के OTT अपडेट के बारे में जिनके बारे में हमने रिसर्च करके ये पता लगाया है के ये फिल्मे कब तक हमें OTT पर देखने को मिल सकती है।
Kaiva Calling Sahasra SAINDHAV Captain Miller JORAM The Lady Killer ott release date
सैंधव फिल्म OTT रिलीज़
Kaiva Calling Sahasra SAINDHAV Captain Miller JORAM The Lady Killer ott release date
इस फिल्म को ३ फ़रवरी से अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ कर दिया गया है पर एक बात की कमी ये रह गयी जो सलार के साथ देखने को मिली थी के इस फिल्म को अभी तक हिंदी में रिलीज़ नहीं किया गया है सैंधव फिल्म अभी सिर्फ आपको अमेज़न प्राइम पर तेलगु और तमिल में ही देखने को मिल सकती है हिंदी के लिए अभी थोड़ा इंतज़ार करना होगा।
जोराम फिल्म OTT रिलीज़
जोराम फिल्म एक ऐसी फिल्म है जिसका इंतज़ार हर किसी को है इस फिल्म की ज्यादा पब्लिसिटी न होने की वजह से बहुत से दर्शको को इस फिल्म के बारे में पता ही नहीं लगा जब क्रिटिक्स ने इस फिल्म को अच्छे स्टार दिये तब हमें पता चला के जोराम नाम की कोई फिल्म आयी है
अब जोराम फिल्म का ओरिजनल वर्जन रुलीज़ कर दिया गया है इस फिल्म के लीड रोल में हमें देखने को मिलने वाले है मनोज बाजपेयी ये एक तरह की सर्वाइवल थ्रलिर फिल्म है ऐसी फिल्मे हमारी इंडस्ट्री में बहुत कम बनती है जब बनती है तब इस तरह की फिल्मो को सराहा नहीं जाता अमेज़न और ज़ी 5 पर ये फिल्म ३ फ़रवरी को रिलीज़ कर दी गयी है जोराम आपको एक साथ दो OTT प्लेटफार्म पर देखने को मिलने वाली है। इस फिल्म को रेंट करके देख सकते है अब पता नहीं क्यों ये रेंट में अवेलेबल है।
कॉलिंग सहरसा OTT रिलीज़
कलिंग सहरसा एक तेलगु फिल्म है ये फिल्म एक क्राइम मिस्ट्री ड्रामा फिल्म है और सबसे अच्छी बात ये है के कॉलिंग सहरसा फिल्म को हिंदी में प्राइम विडिओ पर रिलीज़ कर दिया गया है कलिंग सहरसा दिस्मबर में रिलीज़ हुई थी इस फिल्म को साउथ की लैंग्वेज में रिलीज़ किया था सहरसा कलिंग तेलगु क्राइम थिरलर फिल्म अब आप प्राइम विडिओ पर देख सकते है वो भी हिंदी में।
कैप्टन मिलर OTT रिलीज़
कप्तान मिलर फिल्म के बारे में हमने अपने पुराने आर्टिकल में आप से शेयर किया था के कप्तान मिलर फिल्म ९ से १० फ़रवरी के बीच प्राइम विडिओ पर रिलीज़ कर दिया जायेगा कप्तान मिलर को 9 फ़रवरी को प्राइम विडिओ पर रिलीज़ कर दिया जायेगा इस बात की आधिकारिक रूप से घोषणा भी कर की गई है
पर इसके साथ ही एक खराब हरकत वही सलार वाली की गई है के इस को हिंदी में रिलीज़ नहीं किया जा रहा है कैप्टन मिलर फिल्म को अभी सिर्फ तमिल तेलगु में ही रिलीज़ किया जाएगा और हिंदी में कब रिलीज़ होगी इस बात को भी नहीं बताया गया है। कैप्टन मिलर में आपको इंग्लिश सबटाइटल मिल जायेगा अगर आप चाहे तो इस फिल्म को सबटाइटल में देख सकते है।
लेडी किलर फिल्म OTT रिलीज़
बात करते है अगर लेडी किलर की तो इस फिल्म को रिलीज़ होना था नेटफ्लिक्स पर अभी के टाइम पर नेटफ्लिक्स ने अपनी कुछ बड़ी फिल्मो को टीवी पर रिलीज़ करने का प्लान किया है जिनमे से यरिया गणपत को नेटफ्लिक्स अब टीवी पर रिलीज़ करने जा रहा है अब नेटफ्लिक्स लेडी किलर को भी टीवी पर रिलीज़ करने जा रहा है।
इस फिल्म को रिलीज़ किया जायेगा सोनी मेक्स पर जो दीवाना बना देता है अपनी फिल्मो के माध्यम से अभी लेडी किलर का OTT नहीं देखने को मिलेगा अभी आप इसे सोनी मेक्स पर ही देख सकते है नेटफ्लिक्स उन फिल्मो को OTT पर रिलीज़ नहीं कर रहा है जो सिनेमाघरों में बिलकुल भी नहीं चली डिजास्टर साबित हुई है ऐसी फिल्म को अब नेटफ्लिक्स टीवी पर रिलीज़ कर रहा है।
काइवा फिल्म OTT रिलीज़
काइवा फिल्म एक कन्नड़ फिल्म है और ये कन्नड़ में ही रिलीज़ की जाएगी इस फिल्म को अभी हिंदी में रिलीज़ नहीं किया जायेगा काइवा को आप प्राइम देख सकते है अब जिनको भी इंतज़ार था इस फिल्म का वो इसे OTT पर देख सकते है।
READ MORE
Animal के डायरेक्टर और इंडस्ट्री के tiger होंगे एक साथ:Sandeep reddy Vanga salman khan TOGATHER