Joy Awards 2024 Salman Khan Alia Bhatt Saudi Arabia:सऊदी अरब के रियाद सिटी में बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान और अभिनेत्री आलिया भट्ट को जॉय अवार्ड को होस्ट करते हुए देखा गया सलमान खान और आलिया भट्ट दोनों ने ही बहुत बढ़िया तरीके से इस शो को होस्ट किया इस अवार्ड शो में हॉलीवुड के बहुत बड़े बड़े सितारे एक साथ नज़र आते हए दिखाई दिए आइये जानते है इस खबर के बारे में विस्तार से।
Table of Contents
Joy Awards 2024 Salman Khan Alia Bhatt Saudi Arabia
एंथनी हॉपकिंस ने फोटो शेयर किया सलमान खान के साथ
सलमान खान के साथ एंथनी हॉपकिंस ने फोटो लिए और इस बात की एंथनी हॉपकिंस ने अपने शोशल मीडिया अकाउंट पर ये फोटो शेयर करते हुए जानकारी दी २० जनवरी की रात को आलिया भट्ट जॉन सीना और जैक जैसे गोलबल रैंक के स्टार भी Joy Awards 2024 Salman Khan Alia Bhatt Saudi Arabia में नज़र आये एंथनी हॉपकिंस जैसे दिग्गज कलाकार ने अगर सलमान खान की फ़ोटो शेयर की है तो यहाँ से अंदाज़ा लगा ले के सलमान खान दुनिया भर में कितने फेमस है 86 वर्ष के एंथनी हॉपकिंस अब तक के सबसे ज़ादा उम्र के ऑस्कर विजेता रहे है। एंथनी हॉपकिंस अपने अदाकारी से दुनिया भर के एक्टरों इंस्पिरेशन बने है।
Joy Awards 2024 Salman Khan Alia Bhatt Saudi Arabia में दिखी पपोलेरटी
वैसे तो हम सभी जानते ही है के सलमान खान की दुनिया भर में कितनी पपोलेरटी है भारत में हो या विदेश में ऐसा कोई इवेंट या अवार्ड फंक्शन नहीं होता है जिसमे सलमान खान का जलवा हमें देखने को ना मिला हो सलमान खान भारत के साथ साथ विदेशो में खास कर के गल्फ कन्ट्री में फिर चाहे वो सऊदी हो UAE हो लेबनान इजिप्ट ईरान जॉर्डन हर जगह सलमान खान को बहुत पसंद किया जाता है फिल्म स्टार सलमान खान और अन्थोनी हॉपकिंस दोनों की तस्वीरें बीते कुछ दिनों से शोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है इन तस्वीरों को सलमान खान के फैन शोशल मीडिया पर खूब शेयर कर रहे है।
Joy Awards 2024 Salman Khan Alia Bhatt Saudi Arabia
कैसे नज़र आरहे थे जॉय अवार्ड में सलमान खान
जॉय अवार्ड के जो फोटो निकल कर आरहे है इन फोटो में सलमान खान ग्रे कलर के फॉर्मल आउट फिट में नज़र आते हुए दिखाई दे रहे है सलमान खान के साथ खड़े हुए हॉलीवुड एक्टर हॉपकिंस ब्लैक कलर का कोट और सफ़ेद कलर की शर्ट फॉर्मल में दिखाई दे रहे है इसी जॉय अवार्ड इवेंट में आलिया भट्ट भी नज़र आई थी आलिया भट्ट भी सलमान खान के साथ ही जॉय अवार्ड शो को होस्ट कर रही थी आलिया भट्ट ने बहुत ही खूबसूरत साड़ी को पहन रक्खा था जो की महरून और ब्लू कलर की थी।
इससे पहले भी सलमान खान को जॉय अवार्ड में इन्वाइट किया जा चुका है ये दूसरी बार है जब सलमान खान को इस अवार्ड शो में इन्वाइट किया गया है।
Joy Awards 2024 Salman Khan Alia Bhatt Saudi Arabia
सलमान खान को जॉय अवार्ड में मिला पर्सनाल्टी ऑफ़ द यर का अवार्ड
Joy Awards 2024 Salman Khan Alia Bhatt Saudi Arabia
जॉय अवार्ड में सलमान खान को दिया गया है पर्सनाल्टी ऑफ़ द यर का अवार्ड और सलमान खान के साथ ही आलिया भट्ट को भी ऑर्डनरी इंटरटेनमेंट मेकर के अवार्ड से सम्मानित किया गया है इस इवेंट की बहुत से तस्वीरें और विडिओ शोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है ऑर्डनरी इंटरटेनमेंट मेकर के अवार्ड से सम्मानित होकर आलिया भट्ट ने स्टेज पर आकर अपनी ख़ुशी भी जाहिर की और उन्होंने बहुत ही बेहतरीन ढंग से एक स्पीच दी जो की शोशल मीडिया पर वायरल हो रही है
Joy Awards 2024 Salman Khan Alia Bhatt Saudi Arabia
reed more
Ram Mandir :भारत के इतिहास में भारतीयों के लिए सबसे ज्यादा इंतजार वाले छड़ का समय आ चुका है