Ira Khan Reception:आमिर खान की बेटी इरा खान और नूपुर शिखरे की शादी के बाद मुंबई मे दी गई रिसेप्शन पार्टी मे बॉलीवुड के लगभग सभी सितारे शिरकत करने आये। सबने अपने अपने अंदाज़ मे पार्टी को यादगार पल दिये और अवसर को आकर्षण का केंद्र बनाया।इसी बीच बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की पत्नी जो खुद एक बहुत अच्छी अभिनेत्री हैं
Table of Contents Ira Khan Reception
जाया बच्चन अपने व्यवहार के लिए मीडिया के द्वारा ट्रोल कि जा रही हैं।पिछले कुछ दिनो से जया बच्चन ने अपना रमैया पपराजी के सामने कुछ अजीब सा बना रखा है कोई भी मौका हो जब पपराजी या कैमरे के सामने वो आती है तोलोगों के सामने अजीब सा रवैय्या दिखाती हैं लोगों को डायरेक्शन देना जैसे उनके व्यवहार मे आगया है।
__Ira Khan Reception
कोई भी मौका हो किसी से भी कहीं भी भिड़ जाती हैं जाया बच्चन और अपनी इस हरकत कि वजह से उन्हें मीडिया के सामने ट्रोल का सामना करना पड़ता है।ऐसा ही कुछ इन्होने इरा खान और नूपुर शिखरे कि शादी मे कि रिसेप्शन पार्टी मे किया।
1- सोनाली को अनदेखा करने पर श्वेता बच्चन ने दिखाई नाराज़गी –
बॉलीवुड कि दुनिया मे एक बहुत ही बड़ा अवसर आमिर खान कि बेटी के रिसेप्शन पार्टी मे चल रहे फोटो शूटिंग के दौरान जया बच्चन एक बार फिर अपने अग्रेसिव नेचर और लोगों के साथ अपने अजीबो गरीब व्यवहार के लिए लोगों के बीच सुर्खियों मे हैं।
आपको बता दें कि चल रहे फोटो शूट मे जाया बच्चन अपनी बेटी shweta के साथ पोज देरही तजि उसी टाइम कैमरे कि तरफ इशारा करते हुए अपने डायरेक्शन देने लगी जिसकी वजह से श्वेता को लोगों के सामने शर्मिंदगी महसूस हुई और उसके बाद जैसे ही सोनाली बेंद्रे दोनों को ज्वाइन करती हैं और फोटो पोज के लिए तयार होती हैं वैसे ही जाया बच्चन एक दम अनदेखा करने के अंदाज़ मे वहां से चल देती हैं जिससे श्वेता काफी हटाश रह जाती हैं और फिर अपनी माँ जाया बच्चन जि को आवाज़ देकर तीनो पोज देने से पहले श्वेता जाया जि को कुछ बड़बड़ाती हुई कैमरे कि नज़रो मे कैद हो गई।
2- KWK के सेशन मे नीतू कपूर ने जाया बच्चन के इस बदले हुए व्यवहार को बताया आदत, बोलि जानबूझकर पापराजी को दिखाती हैं अपने तेवर –
जाया बच्चन के इस रवैइये पर कॉफी विथ कारण के शो मे आई नीतू कपूर ने अपनी राय रखी और उन्होंने कहा कि जाया जी का ऐसा व्यवहार पापराजी को लेकर जानबूझकर होता है और वो इसलिए ताकि मीडिया के सामने वो अपने आपको एक गुस्सैल औरत की तरह प्रस्तुत कर सके क्यूंकि जो लोग उनको जानते हैं उनको पता हैं
कि जाया जि एक बहुत ही काइंड हर्टेड लेडी हैं वो दूसरों के प्रति काफी प्रेम कि भावना रखने वाली लेडी हैं और वो ये सब सिर्फ मज़े के लिए करती हैं। एक बार तो अंजमे मे हुआ जिसके बाद खुद को ऐसे तालीम देने वाले अंदाज़ मे देखना जाया जि को भी अच्छा लगा और पापराजी को भी इस बात मे मज़ा आने लगा बस इस वजह से जाया जि किसी भी मौके पर अपने इस अंदाज़ को दिखाना नही भूलती है और आये दिन ट्रोलिंग का शिकार हो जाती हैं।
read more