Aamir Khan Next Movie:आमिर खान की आने वाली फिल्म

Social Share

Aamir Khan Next Movie:दोस्तों आखिर कौन तोड़ेगा रिकॉर्ड उसका जिसका नाम सुनते ही अच्छे अच्छे एक्टर डायरेक्टर के हाथ पैर काँप जाते है जिस फिल्म ने लोगो को ये सोचने पर मज़बूर कर दिया था के इस बिना एक्शन वाली फिल्म ने आखिर इतने पैसे बॉक्स ऑफिस पर कैसे कमा लिए। नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे इस मनोरजन से भरे हुए आर्टिकल में आइये आगे बात करते है इस बारे में के आमिर खान की अगली फिल्म कौन सी आने वाली है।

Aamir Khan Next Movie उपडेट

दोस्तों हमने वेब साईट पर बहुत सी फिल्मो के बॉक्स ऑफिस क्लेक्शन के पोस्ट शेयर किये है फिर चाहे वो सलार हो डंकी एनिमल हो KGF हो ज्यादा तर सभी फिल्मो को कवर किया है बहुत से रिकॉर्ड बने भी और बहुत से रिकॉर्ड को तोडा भी गया अब बात करते है उस फिल्म की जो आयी थी २०१६ मे मतलब इस फिल्म को ८ साल हो चुके है उस फिल्म के रिकॉर्ड को कोई छू भी नहीं पाया है

दोस्तों हम बात कर रहे है दंगल की दंगल फिल्म ने दोस्तों 2000 करोड़ के ऊपर के नज़ारे हमें दिखाए थे उसका रिकॉर्ड आखिर कौन तोड़ेगा वो कौन सी फिल्म आएगी जो दंगल के रिकॉर्ड को ब्रेक कर सकती है कुछ दिन पहले हमें ऐसा लगा था के RRR फिल्म दंगल का रिकॉर्ड तोड़ सकती है पर दोस्तों ऐसा नहीं हो पाया।

Aamir Khan Next Movie

__Aamir Khan Next Movie

दोस्तों आमिर खान को लेकर एक खबर चल रही है वैसे भी अभी आमिर खान अपनी बेटी इरा की शादी को लेलर चर्चाओं का केंद्र बने हुए है चलिए अब हम जानने की कोशिश करते है के आमिर खान की दंगल फिल्म का रिकॉर्ड कौन तोड़ेगा और आमिर खान की अगली फिल्म कौन सी होने वाली है।

आमिर खान की आने वाली फिल्म

Aamir Khan Next Movie

__Aamir Khan Next Movie

दोस्तों अगर हम दंगल फिल्म की बात करे तब इस फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किये और इस बात से सभी खुश भी थे के बॉलीवुड की फिल्म ने इतने सारे पैसे कमाए फिर जब बाद में दंगल फिल्म को चाइना में रिलीज़ किया गया तब इस फिल्म ने चीन की धरती से 1300 करोड़ का अकेले ही बिज़नेस कर लिया था और इस फिल्म को भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म कहा जाना लगा और ये बात इतिहास के पन्नो में दर्ज हो गयी लोगो को लगा के आखिर चीन में इतने पैसे कैसे कमा सकती है दंगल फिल्म पर हम आपको बताते है के भारत में ज्यादा से ज्यादा १०००० स्क्रीन होंगे पर चीन में 60000 स्क्रीन है लगभग चीन में गर्ल्स से रिलेटेड फिल्मे बहुत चलती है जैसे की इंग्लिश मीडियम फिल्म भी बहुत चली थी चीन में आमिर खान की एक और फिल्म सीक्रेट सुपर स्टार ने भी चीन में 900 करोड़ का बिज़नेस किया था।

read more

Who is Siddhant Raj Anand:पठान और फाइटर बनाने वाले सिद्धार्त आनंद कौन है

Author

  • Taxak

    हैलो दोस्तों,मेरा नाम तक्षक है मै एक प्रोफेशनल बॉलीवुड न्यूज़ ब्लॉगर हूँ मैंने अपनी कार्यशैली को बॉलीवुड के लिए ही समर्पित कर दी है मुझे बॉलीवुड से बहुत प्रेम है मुझे फिल्मे देखना काफी अच्छा लगता है और मै अधिकतर यही कोशिश करता हूँ के फिल्मो को फस्ट डे फ़स्ट शो ही देखूँ मुझे बॉलीवुड से सम्बंधित खबर अपने पाठको तक पहुंचना बहुत पसंद है मेरा यही प्रयास रहता है के सबसे पहले बॉलीवुड की कोई भी छोटी से छोटी खबर हो आप तक पहुँचाना धन्यवाद

    View all posts

Leave a Comment

WhatsApp

ज्वाइन बटन दबाए

अगर आप फिल्मों की जानकारी सबसे पहले पाना चाहते हैं तो हमारा चैनल ज्वाइन करें।

Powered by Webpresshub.net