बाप रे इतनी दौलत ऋतिक के पास Hritik Roshan net worth 2023

Social Share

Hritik Roshan net worth 2023:भारतीय सिनेमा जगत मे एक स्टाइलिश कलाकार के रूप मे अपनी पहचान बनाये हुए, जिनके डांस स्टेप के लोग दीवाने है सिनेमा जगत मे कई ब्लॉकबस्टर फिल्मे जैसे कहो ना प्यार है जैसी फिल्मे कर चुके Hritik Roshan लोगों को अपनी डांस कला से दीवाना बना चुके है। सिर्फ भारत ही नही बल्कि और भी देशों मे ह्रितिक अपने डांस और अभिनय से लोगों पर अपना जादू चला चुके है।

आज इस आर्टिकल मे हम आपके लिए लेकर आये है फ़िल्मी कलाकार Hritik Roshan के जीवन से जुडी कुछ जानकारी, के आखिर Hritik Roshan net worth 2023 कितनी है और इनके सोर्सस ऑफ़ इनकम क्या क्या है। ह्रितिक रोशन भारतीय सिनेमा जगत के वो सितारे है जिसने अपने करियर के शुरुआती दिनों मे मात्र 100 रूपये की कमाई की थी लेकिन आज वो वक़्त है जब इस कलाकार की नेट वर्थ की बात करें तो करोड़ो मे है।

1- Hritik Roshan net worth 2023 – 7 साल की उमर मे एक रोल के लिए ह्रितिक रोशन ने लिए थे मात्र 100 रूपये –

ऋतिक रोशन ने अपने करियर की शुरुआत अभिनेता के तौर पर मात्र 7 साल की उमर मे ही कर दी थी। सबसे पहला रोल इस सितारे ने Asha फ़िल्म मे डांस करके निभाया था जिसके लिए उन्होंने सिर्फ और सिर्फ 100 रूपये ही चार्ज किये थे। आपको बता दे राकेश रोशन के बेटे ह्रितिक रोशन बचपन से ही अभिनय और डांस के लिए पागल है और इस कलाकार ने अपनी अलग पहचान भी बनाई है।ह्रितिक रोशन ने अपने पिता राकेश रोशन के लिए एक असिस्टेंट की तरह भी काम किया और फिर धीरे धीरे सिनेमा जगत मे कामयाबी की ओर बढ़े और आज इनकी गिनती सिनेमा जगत के सबसे जादा चार्ज करने वाले एक्टर्स मे होती है।

Hritik Roshan net worth 2023
Hritik Roshan net worth 2023

2- Hritik Roshan net worth 2023 के मुताबिक 370 मिलियन डॉलर है –

आपको बता दे की भारतीय सिनेमा जगत मे अपनी पहचान एक डांसर और अच्छे अभिनेता की तरह बना चुके ह्रितिक रोशन ने अपने जीवन मे पहला रोल करने के लिए मात्र 100 रूपये चार्ज किये थे लेकिन अब अगर उनकी नेट वर्थ की बात की जाए तो लगभग 370 मिलियन डॉलर है और अगर भारतीय रूपये की बात करें तो 3101 करोड़ रूपये है ह्रितिक की नेट वर्थ ऑफ़ 2023।

3- Hritik Roshan net worth 2023 ह्रितिक रोशन एक फ़िल्म के लिए लेते है 30 करोड़ और एक ऐड के लिए लगभग 15 करोड़ –

ह्रितिक रोशन की गिनती भारतीय सिनेमा जगत के इन कलाकारों मे होती है जो अपने अभिनय के लिए सबसे जादा चार्ज करने वाले है। आपको बता दे की राकेश रोशन के बेटे जिन्होंने बचपन से ही अपने अभिनय के सपने को पूरा करने के लिए फिल्मों मे छोटे मोटे रोल करना शुरु कर दिये थे और पहली फ़िल्म आशा मे डांस के लिए सिर्फ सौ रूपये लिए थे।आज के समय मे सिर्फ अपनी एक फ़िल्म के लिए 30-35 करोड़ रूपये लेते है और अगर इसके विपरीत ह्रितिक किसी प्रोडक्ट का ऐड करते है तो 15-17 करोड़ रूपये लेते है।

Hritik Roshan net worth 2023
Hritik Roshan net worth 2023

4-Hritik Roshan है अभिनेता के साथ साथ एक बड़े बिजनेसमैन –

भारतीय अभिनेता जिसकी कुल संपत्ति लगभग $ 370 मिलियन है वो न सिर्फ सिनेमा जगत मे अभिनय की दुनिया से अपने इनकम को मैनेज करते है बल्कि अपनी प्रतिभा के अनुसार एक अच्छे बिजनेस मैन की तरह भी खूब कामयाबी हासिल किये हुए है।


ह्रितिक रोशन ने बिजनेस आईडिया भी बहुत ही अच्छा चुना है जो बेशक़ उनको कामयाबी की रह पर बिठाये हुए है ह्रितिक रोशन ने अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए दिल्ली और मुंबई जैसी जगह पर रेस्टोरेंट खोले हुए है जो लगभग सब अच्छे है और इस स्त्रोत से ह्रितिक रोशन को एक साल के लिए 180 करोड़ के आस पास की इनकम हो जाती है।

Hritik Roshan net worth 2023
Hritik Roshan net worth 2023

5- Hritik रोशन के पास है 100 करोड़ का आलीशान घर –

ह्रितिक रोशन की गिनती भारतीय सिनेमा के उन कलाकारों मे होती है जो अपनी फिल्मों मे अभिनय के लिए सबसे जादा फीस चार्ज करने वाले कलाकार है। आपको बता दे की इनकी एक फ़िल्म की फीस लगभग 30- 35 करोड़ रपये होती है और साथ ही ये कलाकार एक अच्छा बिजनेस मैन भी है

जो साल भर मे लगभग 3101 करोड़ रूपये कमाते है।इनके घर की बात करें तो 100 करोड़ की क़ीमत वाले घर मे रहते है ह्रितिक रोशन और जुहू वर्षोवा रोड पर भी एक दो मंजिला अपार्टमेंट भी इन्होने बनवा रखा है जिसको किराये पर देकर अपनी आय का जरिया बनाया है ह्रितिक रोशन ने।इनकी कार कलेक्शन की बात करें तो ह्रितिक रोशन के पास ऑडी, फेररारी,मरसीडीस और पोर्श जैसी कारे मौजूद है और इनकी गिनती इंडस्ट्री के हाईएस्ट पेड एक्टर्स मे होती है।

READ MORE

Ira Khan wedding update

Author

  • har kumar

    हेलो दोस्तों मेरा नाम हरी कुमार है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है मै talecup.com पर बॉलीवुड से जुडी हुए न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद

    View all posts

Leave a Comment