फिल्मी दुनिया के हाफ़िज़ ए क़ुरान सितारे जो आपको हैरत मे डाल देंगे,Hafiz e Quran BOLLYWOOD HERO

Social Share

Hafiz e Quran BOLLYWOOD HERO:बॉलीवुड की रंगीन दुनिया के ऐसे सितारे जो हाफ़िज़ ए क़ुरान हैं-

भारतीय सिनेमा जगत मे बेशुमार चमकते हुए सितारे हैं जिनसे बॉलीवुड रोशन है और इसी चमक को और भी जादा बढ़ाने वाले हैं यें सितारे जिनकी जिंदगी से जुड़ा सच आप जानकर हैरत मे पड़ जायेंगे। जी हाँ दोस्तों आज इस आर्टिकल मे हम आपको ऐसे फिल्मी सितारों से रूबरू कराने जा रहे हैं जो इस्लाम को फॉलो करते हैं

और यहां तक की हाफ़िज़ ए क़ुरान हैं लेकिन उसके साथ साथ फिल्मी दुनिया मे भी इन सितारों ने अपनी अलग पहचान बना रखी है। इस आर्टिकल को लिखने का उद्देश्य आप तक सही जानकारी पहुंचाना है फिल्मी सितारों की जिंदगी से जुड़े कुछ तथ्य जिन्हे जानकर आप हैरत मे पड़ जायेंगे आज इस आर्टिकल मे हम आपको बताने जा रहे हैं।

Hafiz e Quran BOLLYWOOD HERO

__Hafiz e Quran BOLLYWOOD HERO


फिल्मी दुनिया मे बहुत से कलाकार हैं और यें सभी कलाकार अलग अलग जाति धर्म और समुदाय से आते हैं। फिल्मी दुनिया के कई सितारे इस्लाम धर्म के हैं जो अभिनय की दुनिया मे अपनी एक विशेष पहचान से जाने जाते हैं आपको बता दें की फिल्मी दुनिया मे विशेष टैलेंट रखने वाले कई ऐसे कलाकार हैं जो इस्लाम को फ़ॉलो करते हैं और इसके साथ साथ हाफ़िज़ ए क़ुरान भी हैं आइये जानते हैं हाफ़िज़ ए क़ुरान एक्टर्स के बारे मे –

1- Imran Hashmi

बॉलीवुड की दुनिया मे अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले हैंडसम एक्टर जो युवाओं के दिलों पर राज करते हैं अपनी रोमांटिक फिल्मों का एक संग्रह देने वाले कलाकार जिनकी छवि इंडस्ट्री मे बोल्ड सीन्स के लिए बनी हुई है और लोग इन्हें बैड बॉय के नाम से भी जानते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं की बैड बॉय के नाम से जाने जाने वाले कलाकार अपनी असल ज़ोन्दगी मे हाफ़िज़ ए क़ुरान हैं

और जैसी इनकी छवि फिल्मी दुनिया मे हैं उसके बिलकुल विपरीत असल जिंदगी इस कलाकार की है धार्मिक कार्यों मे बड़ी लगन के साथ शामिल होना इनकी जिंदगी का दूसरा चेहरा है।दरअसल इमरान हाश्मी एक सय्यद खानदान से हैं और इनके पिता सय्यद अनवर हाश्मी एक अच्छे धार्मिक जानकारी रखने वाले व्यक्ति थे जिस कारण इमरान हाश्मी भी हाफ़िज़ ए क़ुरान हैं।

Hafiz e Quran BOLLYWOOD HERO

__Hafiz e Quran BOLLYWOOD HERO

2015 मे अपने बेटे अयान हाश्मी के कैंसर का इलाज क़ुरान से ही किया था इमरान हाश्मी ने –

आपको बता दें की फिल्म इंडस्ट्री के एक कामयाब सितारे जो इस्लाम से तो ताल्लुक रखते ही हैं इसके साथ यें हाफ़िज़ ए क़ुरान भी हैं और इनका विश्वास इस्लाम मे बहुत गहरा। एक इंटरव्यू में इमरान हाशमी ने इस बात को लोगों के साथ शेयर किया था कि 2015 मे जब इनके बेटे अयान हाश्मी को कैंसर की बीमारी हो गई थी तब डॉक्टरी इलाज के साथ साथ इमरान हाश्मी रोज अपने बेटे को 2019 तक क़ुरान की तिलावत सुनाते थे जिससे अयान अपनी बीमारी को पूरी तरह से ख़त्म करने मे कामयाब रहे थे।

2 Kader Khan

फिल्म इंडस्ट्री में एक अच्छे कॉमेडियन के तौर पर कादर खान का नाम कौन नहीं जानता इंडस्ट्री के एक मशहूर अभिनेता जिन्होंने अपने करियर मे लगभग सभी तरह के किरदार बखूबी के साथ निभाए हैं और अपने अभिनय से लोगों के दिलों पर राज करने वाले अभिनेता है कादर खान इस्लाम से ताल्लुक रखने वाले एक ऐसे व्यक्ति हैं

जो धार्मिक तौर पर ज्यादा चर्चित नहीं है लेकिन हम आपको उनकी जिंदगी से जुड़ा हुआ एक बहुत बड़ा सच बताने वाले हैं जिसे जानकर आप हैरत में पड़ जाएंगे के क्या सच में फिल्म इंडस्ट्री में एक कॉमेडियन और विलन के रोल को बखूबी से निभाने वाला यह एक्टर जिसे हम कभी सोच भी नहीं सकते हाफिज ए कुरान है ।

जी हां दोस्तोंकादर खान के बारे में यह सच तो सब लोग जानते हैं कि वह एक मुसलमान एक्टर है लेकिन इनका हाफिज कुरान होना एक बहुत बड़ी हैरतअंगेज बात है।ये फिल्मी एक्टर हज भी कर चुके थे 2018 में कादर खान की एक बड़ी बीमारी के चलते मौत हो गई थी।

3- Saud Kasmi

पाकिस्तानी शोबिज़ के एक मशहूर कलाकार Saud Kasmi जिन्होंने अब तक अपने करियर की लगभग 50 फिल्मों में काम किया है अपने अभिनय के कारण इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई हुई है। सऊद कासमी को उनके फिल्मी कनेक्शन के लिए तो हर कोई जानता है लेकिन इनके जीवन से जुड़ी एक सच्चाई जिससे शायद हर कोई अनजान है

कि अभिनय की दुनिया में एक अच्छी जगह बनाने के साथ-साथ इस कलाकार में हाफिज ए कुरान भी किया हुआ है।
सऊद कासमी एक ऐसे परिवार से ताल्लुक रखते हैं जो धार्मिक कार्यों में पूरी तरह से भाग लेने वाला परिवार है पाकिस्तान का बटवारा होने के बाद सऊद कासमी के पिता Shakir Kasmi ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने पहली बार रेडियो पाकिस्तान पर कुरान की तिलावत की थी।

4- Laibah Khan

पाकिस्तान की फिल्म इंडस्ट्री से एक और बहुत ही अच्छी कलाकार जो अपनी खूबसूरती और अच्छे अभिनय के कारण लोगों के दिलों में अपनी पहचान बनाए हुए हैं आपको बता दे कि इस अदाकारा का नाम है लाइबा खान है जिसने पाकिस्तानी ड्रामा दो बोल से अपने अभिनय की दुनिया मे पहला कदम रखा था और लोगों के दिलों में अपनी अच्छी खासी जगह बना ली थी

पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री का एक उभरता हुआ सितारा जिसे लोग सिर्फ अभिनय की दुनिया से जोड़कर देखते हैं और पहचानते हैं लेकिन उनकी जिंदगी का एक बहुत बड़ा सच जिससे शायद हर कोई अनजान है कि फिल्म इंडस्ट्री से ताल्लुक रखने वाली यह अदाकारा हाफिज ए कुरान है।

अपने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा खुद लाईबा खान ने किया है कि उनके पिता का ये सपना था कि मुहाफिजा कुरान बने इसलिए मात्र 7 साल की उम्र में उन्होंने हाफिज ए कुरान का सफर शुरू कर दिया था जिसे पूरा करने में उन्हें सिर्फ 2 साल का समय लगा उसके बाद जैसा कि उनका इंटरेस्ट अभिनय की दुनिया में था तो पाकिस्तान के फेमस सीरियल Do bol मे काम करके अपने अभिनय की शुरुआत की। लैबा खान कहती है कि फिल्मी दुनिया से जुड़े होने के कारण पहले वह यह सच सबसे छपाती थी लेकिन अब उन्हें इस बात को बताने में गर्व महसूस होता है कि वह एक हाफिज ए कुरान है।

5- Imran Pathan,Yusuf Pathan

भारत के मशहूर क्रिकेटर इमरान पठान और यूसुफ पठान जिन्होंने क्रिकेट की दुनिया में अपना एक विशेष स्थान बनाया हुआ है लोग इनकी खेल प्रतिभा से बहुत ज्यादा प्रभावित है लेकिन शायद इनके जीवन से जुड़ी इस सच्चाई से हर कोई अनजान होगा कि खेल की दुनिया में एक अलग ही प्रतिभा रखने वाले खिलाड़ी इमरान पठान और यूसुफ पठान अपनी असल जिंदगी में हाफिज ए कुरान भी है और यही इनके जीवन की सच्चाई है इसके बारे में लोगों ने सोचा भी नहीं होगा के खेल की दुनिया में अपनी रुचि रखने वाले खिलाड़ी धर्म की तरफ इस कदर अपनी रुचि रखते होंगे।


इमरान पठान और यूसुफ पठान के पिताजी जो एक मस्जिद में मोअज्जीन की पोस्ट पर थे उनका यह ख्वाब था कि वह अपने बच्चों को इस्लामी जानकार बनाएं और दिन की बातों को जाने वाले बने इसके साथ ही उनकी यह भी ख्वाहिश थी कि इमरान पठान और यूसुफ पठान हाफिज ए कुरान बने लेकिन इन दोनों भाइयों की रुचि बचपन से ही क्रिकेट में थी और यह दोनों एक अच्छे खिलाड़ी बनकर सामने आए।

READ MORE

2024 में इन तीन फिल्मो में काम करते हुए नज़र आएंगे शाहरुख़ खान,

Author

  • Arslan khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुवा हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक talecup.com है मै Talecup.com हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद

    View all posts

Leave a Comment