fighter movie trailer release:आप दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन का ट्रेलर अब देख सकते है

Social Share

fighter movie trailer release:फाइटर फिल्म सिद्धार्त आनंद की मोस्टअवेटेड फिल्म है इस फिल्म में अक्षय ओबराय और कारण सिंह ग्रोवर भी है ऋतिक रोशन की आने वाली फिल्म फाइटर के ट्रेलर की जानकारी आधिकारिक रूप से दे दी गयी है फाइटर फिल्म का ट्रेलर 15 जनवरी को रिलीज़ किया जायेगा और ये फिल्म गड़तंत्र दिवस पर आने को तैयार है

imdb की रेटिंग के अनुसार ये फिल्म बहुत ही सुप्रसिद्ध है। सुजलाम सुफलाम गाने के साथ इस फिल्म का एक नया पोस्टर साझा किया गया है ऋतिक रोशन ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट किया हम तैयार है। फाइटर फिल्म दुनिया भर के सिनेमा हाल में २५ जनवरी को रिलीज़ की जाएगी।

फाइटर फिल्म के बारे में और जायदा जानकारी

फाइटर फिल्म भारत की पहली एरियल एक्शन फिल्म है जिसकी शूटिंग रियल लोकेशन पर करि गयी थी सिद्धार्त आनंद अपनी फिल्म पठान को भी पिछले साल इसी महीने की 25 तारीक को लेकर आये थे अब वो दोबारा 25 तारीक को अपनी नई फिल्म फाइटर को लेकर आरहे है पठान फिल्म में भी दीपिका पादुकोण नज़र आयी थी और फाइटर फिल्म में भी दीपिका पादुकोण नज़र आने वाली है

दीपिका पादुकोण पहली बार ऋतिक रोशन के साथ नज़र आने वाली है फाइटर फिल्म एक पॉवर से भरी हुई एक एक्शन फिल्म होने वाली है जिसमे हमें ज़बरदस्त एक्टिंग दिखने वाली है इस फिल्म में हमें हमारे भारतीय सेना के अधिकारियो के द्वारा किये गए कामो को दर्शाया गया है इस फिल्मं की शूटिंग भारतीय वायु अड्डे पर की गयी है जहा पर फिल्म के कुछ रियल शॉट लिए गए है।

हाल ही में फिल्म का एक गाना हीर आसमानी को रिलीज़ किया गया

फिल्म का एक गीत हीर आसमानी को कुछ दिन पहले ही रिलीज़ किया गया है ये गाना कुछ ही टाइम में बहुत फेमस होगया था इस गाने के बारे में ज्यादा बात करते हुए सिद्धार्त आनंद ने एक बात कही के हीर आसमानी भारतीय वायु सेना को समर्पित गाना है ये फिल्म वायु सेना के द्वारा किया जाने वाला भारत के प्यार को दर्शाता है और सभी के दिलो में देश भक्ति की भावना को लींन करता है।

fighter movie trailer release

__fighter movie trailer release

किस तरह फाइटर फिल्म की हाइप बन रही है

हाइप की बात करे तो फाइटर फिल्म की हाइप अब बनती हुई नज़र आरही है फिल्म को बहुत अच्छे से प्रमोट भी किया जा रहा है अभी हाल ही में ये खबर आयी थी के इस फिल्म के प्रमोशन में दीपिका पादुकोण को शामिल नहीं किया जा रहा है यही वजह है के दीपिका पादुकोण ने थोड़ी नाराजगी भी जाहिर की है के फिल्म के प्रमोशन से हमें दूर किया जारहा है अब इस बात में कितनी सच्चई है कितनी नहीं इस बात की पुख्ता जानकारी हमारे पास नहीं है पर ऋतिक रोशन जी जान लगाकर इस फिल्म के प्रमोशन में जुटे है और वो इस फिल्म को बोलोकबस्टर कर के ही रहेंगे।

fighter movie trailer release

__fighter movie trailer release

कितना क्रेज़ है फाइटर फिल्म का

फाइटर फिल्म की जमीनी हक़ीक़त की अगर बात की जाये तो अब थोड़ा थोड़ा इसका क्रेज़ दिखाई देता हुआ नज़र आरहा है हीर आसमानी सांग के बाद लोगो में इसके ट्रेलर को देखने की उत्सुकता देखने को मिल रही है फिल्म एक बड़े बजट की है अगर फिल्म की हाइप नहीं बन पाती है तब इस फिल्म को फ्लॉप होने से कोई नहीं बचा पायेगा।

READ MORE

Kalki 2898 Ad Movie Official Release:मई 9 2024 में रिलीस होने जा रही है

Author

  • har kumar

    हेलो दोस्तों मेरा नाम हरी कुमार है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है मै talecup.com पर बॉलीवुड से जुडी हुए न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद

    View all posts

Leave a Comment