Table of Contents
Fighter Movie Tesaer दोस्तों फाइटर का टीज़र रिलीज़ कर दिया गया है जिसका हम सब को बेसब्री से इंतज़ार था डायरेक्टर सिद्धार्त आनंद ने बहुत इंतज़ार कराने के बाद हमें ये ट्रेलर दिया अगर हम बात करे तो सिद्धार्त आनंद ने पठान का टीजर बहुत पहले ही पब्लिश कर दिया था
पर कोई नहीं ट्रेलर देर से ही सही आया पर जैसा हमें अपेक्षा थी ट्रेलर से वैसा ही निकला वो कहते है न के देर से आये पर दुरुस्त आये ऐसा ही कुछ फाइटर के ट्रेलर के साथ भी हुआ है ये ट्रेलर देर से ही सही पर आया बड़ा दुरुस्त हमें टीजर देख कर लग रहा है के ये पठान से भी आगे निकलने वाली है आइये अब बात कर लेते है टीजर के बारे में
† Fighter Movie Tesaer
Fighter Movie Tesaer रिव्यू
फाइटर फिल्म सिद्धार्त आनंद के द्वारा बनायीं जा रही है ये वही सिद्धार्त आनंद है जिन्होंने वार ,पठान ,जैसी ब्लॉबस्टर फिल्मे बनाई है सिद्धार्त की अगर और फिल्मो की बात करे तो इसमें शामिल है सलाम नमस्ते ,तारा रम पम पम ,बचना ए हसीनो ,अंजना अनजानी बैंग बैंग ऋतिक रोशन के साथ फाइटर उनकी तीसरी फिल्म है इससे पहले उन्होंने बैंग बैग और वार में साथ में काम किया है फाइटर फिल्म की स्टोरी लिखी है Ramon Chibb ने।
Fighter Movie Tesaer एक्शन और कोरियोग्राफी
बात करे सिद्धार्त आनंद की तो उन्होंने पठान में ज़बरदस्त एक्शन दिया था जिन एक्शन की वजह से ही पठान 1000 करोड़ तक पहुंची उनकी फिल्मो की कोरियोग्राफी और एक्शन सीन लाजवाब होते है जो की हमें वार और पठान में देखने को मिले थे । फाइटर के टीजर को देख कर ये लग रहा है के कुछ उसी तरह से हमें इस फिल्म में भी एक्शन और कोरियोग्राफी देखने को मिलने वाली है सूत्रों की माने तो इसकी कोरियोग्राफी में बहुत पैसा खर्च किया गया है और ये टीज़र को देख कर ही लग रहा है
यह फिल्म बॉलीवुड या कह ले के इन्डिया की पहली एरियल एक्शन फिल्म होने वाली है। जिसमे एयर फ़ोर्स के जहाज के द्वारा बहुत से एक्शंन सीन दिखने वाले है जो की हमें इससे पहले इस तरह से किसी भी फिल्म में देखने को नहीं मिले होंगे पिछले साल हमने हॉलीवुड की एक फिल्म में ऐसे सीन देखे थे जिसका नाम था टॉप गन और उस फिल्म ने दुनिया भर में कमाई के हिसाब से रिकॉर्ड बनाये थे। हम यही आशा करते है के फाइटर फिल्म भी बहुत से रिकॉर्ड बनाये और बॉक्स ऑफिस पर गर्डा उड़ा दें।
† Fighter Movie Tesaer
Fighter Movie Tesaer की शरुवात कैसे होती है
टीजर की बात करे तो फाइटर फिल्म का टीज़र बहुत छोटा काटा गया है लगभग ये बनता है एक मिनट तरह सेकंड का पहली झलक में हमें इस टीजर में फाइटर जेट के एक्शंन दिखाए जाते है जो की बहुत ही ज़बरदस्त तरीके से शूट किये गए है टीजर की शरुवात में ही हमें ऋतिक रोशन नज़र आते है और बैक ग्राउंड का जो bgm बजंता हुआ सुनायी देता है उसे बहुत ही ज़बरदस्त तरीके से बनाया गया है जो की बहुत ही आकर्षित है
फिर टीजर में कुछ ऐसा लिख कर आता है-
अगर आपको हमें ढूंढ़ना तो आपको बहुत अच्छे से मेहनत करनी होगी
अगर हमें आप पकड़ना चाहते है तो तो आपको बहुत तेज़ होना होगा
अगर आप हमें बीट करना चाहते है तो इससे बड़ा मज़ाक कुछ नहीं हो सकता
अगले सीन में हमें जहाज हवा में तैरते हुए नज़र आते है जो की बहुत टफ शार्ट है शूट करना। सिद्धार्त आनंद को कुछ नया करने की हमेशा से चाह रही है वो इस टीज़र में दिखाई दे रहा है। टीजर में ऋतिक रोशनं का नाम पैटी दिखाया है और दीपका पादुकोण का नाम मिन्नी है और अनिल कपूर को रोकी कह कर बुलाया जायगा दीपिका भी फाइटर जेट चलाती हुई नज़र आरही है अनिल कपूर का लुक भी अच्छा है
टीजर देख कर लग रहा है के ये लोग किसी लड़ाकू मिशन पर जाने वाले है टीज़र में उड़ान भरते हुए फाइटर जेट काफी प्रभावशाली है ऋतिक को तिरंगा लहराते हुए दिखाया जाता है और बैक में सुजलाम सुफलाम वाली म्यूज़िक बजती है वो सीन आप सब का दिल जीत लेगा आपकी आत्मा को देश भक्ति की भावना से परिपूर्ण कर देगा फाइटर फिल्म में ऋतिक रोशन हमें शमशेरा पठानिया उर्फ़ पैटी के किरदार में नज़र आयगे और अनिल कपूर का नाम राकेश जय सिंह होने वाला है पर प्यार से उनको सब राकी कह कर पुकारते है दीपिका का पूरा नाम होने वाला है मीनल राठौड़ उर्फ़ मिन्नी ये तीनो भारतीय सेना के ड्रेगन यूनिट में शामिल है
कब रिलीज़ की जायगी फाइटर
इस फिल्म की रिलीजिंग डेट होने वाली है आने वाले २०२४ के गड्तंत्र दिवस से एक दिन पहले। यानि की २४ जनवरी को
और भरोसा है के फिल्म देश भक्ति से भरी होगी और लोगो में भी देश भक्ती भर देगी फाइटर के १०० % चांस है ब्लॉकबस्टर होने के म्यूज़िक की बात करे तो विशाल शेखर ने दिया है सिद्धार्त आनंद ऋतिक रोशन दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर मिलकर आने वाले नए साल की शुरवात में बोक्स ऑफिस पर आग लगा देगी हम भी यही आशा करते है के फिल्म दर्शको को पसंद आये और ऐसे ही हमें अच्छी अच्छी फिल्मे देखने को मिलती रहे
Read more Artical
Pakistani Serial Actress Name, टैलेंट से भरपूर जिन्होंने अपने स्ट्रगल से इतना ऊँचा मुकाम बनाया