रिपब्लिक डे पर एडवांस बुकिंग में धूम मचा दिया फाइटर ने,Fighter Day 2 Advance Booking Report

Social Share

Fighter Day 2 Advance Booking Report:स्वागत है आपका गड़तंत्र दिवस के मौके पर फाइटर फिल्म की एडवांस बुकिंग के इस आर्टिकल में। सिद्धार्थ आंनद की फिल्म फाइटर को देख कर आपके अंदर देश प्रेम की भावना उत्पन्न होने वाली है फाइटर फिल्म को रिपब्लिक डे के मौके पर देख कर आपको गूज बम्ब आने वाले है और ये फिल्म आपको प्राउड फील भी करवाएगी फिल्म में बहुत से ऐसे मोमेंट दिखाए गए है जिसे देख कर आप जय हिन्द बोले बिना रह नहीं पाएंगे

मेकर ने फाइटर फिल्म को बिलकुल सही टाइम पर रिलीज़ किया है इस फिल्म के लिए ये एक परफेक्ट टाइम है। पिछले साल इसी टाइम पर पठान आयी थी वो भी एक ब्लॉकबस्टर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर साबित हुई थी यहाँ पर अब ये सोचने वाली बात है के क्या फाइटर फिल्म भी पठान फिल्म के जितनी ही चलेगी या नहीं इसके लिए तो हमें दो चार दिन का इंतज़ार करना होगा अब ये फिल्म 500 करोड़ रूपये का बिजनेस करती है या नहीं ये तो बाद में पता चलेगा पर इससे पहले हम आपको ये बताते है के इसकी एडवांस बुकिंग कितनी की जा चुकी है।

आइये जानते है Fighter Day 2 Advance Booking Report के बारे में

Fighter Day 2 Advance Booking Report

Fighter Day 2 Advance Booking Report

दोस्तों फाइटर फिल्म को 25 जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ कर दिया गया है फाइटर फिल्म की एडवांस बुकिंग तो ज़बरदस्त हुई है फाइटर फिल्म आज रिपब्लिक डे के दिन कितनी कमाई कर रही है इसको हम बाद में जानते है सबसे पहले हम जानते है के फाइटर फिल्म का अर्ली इस्टीमेट कैसा रहा मतलब के कल के दिन इस फिल्म ने कितना बिजनेस किया कल रिलीज़ के पहले दिन फाइटर फिल्म हमें ऐसा लग रहा था के अगर छलांग मारती है तो ये फिल्म कर सकती है 25 करोड़ रूपये तक का कलेक्शन फिल्म ने छलाँग तो मारी है पर फाइटर फिल्म का कलेक्शन 25 करोड़ तक नहीं पहुंच सका साढ़े तेईस करोड़ रूपये का ही अपने पहले दिन में कलेक्शन किया है।

फाइटर फिल्म की तुलना अगर पठान से की जाए

फाइटर फिल्म को अगर पठान फिल्म से कम्पेयर किया जाए तो पठान फिल्म के पर घंटे पचास हज़ार टिकिट सोल्ड आउट हो रहे थे फाइटर फिल्म उतना नहीं करती दिख रही है जितनी इस फिल्म से हमें उम्मीदे थी रिलीज़ के पहले दिन पर इसकी एडवांस बुकिंग बहुत निराशाजनक होती हुई नज़र आयी पर फिर भी इस फिल्म ने बीस करोड़ रूपये से ऊपर का कलेक्शन कर के दिखाया है फाइटर फिल्म से उम्मीद तो पठान जितनी ही थी

Fighter Day 2 Advance Booking Report

__Fighter Day 2 Advance Booking Report

पर फाइटर पठान फिल्म जितना बज क्रिएट नहीं कर पाई वजह ये भी कही जा सकती है के प्रमोशन का सही स्ट्रेजडी नहीं अपनायी गयी बहुत ही लो प्रमोशन किया गया पर जो सबसे अच्छी बात इस फिल्म के बारे में निकल कर आयी वो है के पॉज़िटिव वर्ड आफ माउथ पर फिल्म में आपको कॉन्वर्जेशन ज्यादा देखने को मिलता है फिल्म में ड्रामा ज्यादा दिखाया गया है पर उस ड्रामे के अंदर भी आप पूरी फिल्म में इंगेज रहते है और ये कमाल सिर्फ सिद्धार्थ आनंद ही कर सकते है फिल्म में बहुत से ऐसे सीन दिखाए गए है जिनसे आप खुद को रिलेट करते दिखेंगे उनके साथ जुड़ जायेंगे।

कितनी रही दूसरे दिन की एडवांस बुकिंग

दोस्तों अगर दूसरे दिन की एडवांस बुकिंग की बात की जाए तो फाइटर फिल्म जम्प लगाती हुई हमें नज़र आरही है अगर फाइटर फिल्म को सिद्धार्थ आनंद की ही पिछली फिल्म शाहरुख खान की पठान से कम्पेयर करते है तो पठान फिल्म की डे फर्स्ट की बुकिंग 32 करोड़ रूपये की हुई थी क्युकी फिल्म की हाइप बहुत ज़ादा थी इसलिए पठान फिल्म ने अपने दूसरे दिन भी 32 करोड़ की एडवांस बुकिंग की थी।

3D 6 करोड़ रूपये एडवांस बुकिंग
हिंदी IMEX 90 लाख रूपये
4DX, आइस वर्जन ,इमेक्स 2D इन तीनो को मिलाकर 30 लाख रूपये
टोटल फाइटर फिल्म के दूसरे दिन की एडवांस बुकिंग साढ़े बारह करोड़ रूपये की हुई है जिसको हम एक अच्छा ग्रोथ मान सकते है हमारे हिसाब से रिपब्लिक डे के दिन इतनी एडवांस बुकिंग काफी अच्छी है फिल्म के ज्यादा कलेक्शन न होने की एक ये भी वजह है के नार्थ इंडिया में बहुत ठंड पड़ रही है सुबह के शो में हमें थोड़ी कमी आती दिखेगी पर दोपहर के शो में फिल्म तूल पकड़ती हुई दिखाई देगी।

किस राज्य में ज़बरदस्त तरीके से देखि जा रही है फाइटर फिल्म

आंध्र प्रदेश तेलंगाना में 260 शो है और कमाई करि है लगभग १० लाख रूपये की
असम की बात करे तो इस शहर ने 20 लाख रूपये की अर्निंग कर के दी है 265 शो में
अगर हम बिहार पर नज़र डालते है तो 18 लाख रूपये की कमाई कर के दे चुका है वो भी 252 शो में
छत्तीस गढ़ से 11 लाख रूपये की कमाई की है
गोवा ने 100 शो में 5 लाख की एडवांस बुकिंग की है
गुजरात महारष्ट्र को टक्कर देता हुआ दिखाई दे रहा है यहाँ 2100 शो है और इस फिल्म ने लगभग 50 लाख की एडवांस बुकिंग कर ली है 80 शो हॉउस फुल है

हरियाणा ने 6 लाख की कमाई करके दी है
महारष्ट्र में 2300 शो है और इसके साथ ही महारष्ट्र ने दो करोड़ तीस लाख रूपये कमा कर दिए है महारष्ट्र की जनता ने फाइटर फिल्म को बहुत ही ज़बरदस्त तरीके से पसंद किया है।
उत्तर प्रदेश ने साढ़े बारह सौ शो है और 70 लाख रूपये के कलेक्शन कर के दिया है
वेस्ट बंगाल में एक करोड़ का कलेक्शन किया है फाइटर ने अपनी एडवांस बुकिंग में 800 शो में
दिल्ली में 1400 शो है दिल्ली की जनता फाइटर फिल्म को खूब पसंद कर रही है 320 शो दिल्ली में हॉउस फुल की कैटगरी में है और दो करोड़ तीस लाख का कोलेशन किया है

REED MORE

Fighter Movie Review hindi:ऐसी उम्मीद नहीं थी

Author

  • Taxak

    हैलो दोस्तों,मेरा नाम तक्षक है मै एक प्रोफेशनल बॉलीवुड न्यूज़ ब्लॉगर हूँ मैंने अपनी कार्यशैली को बॉलीवुड के लिए ही समर्पित कर दी है मुझे बॉलीवुड से बहुत प्रेम है मुझे फिल्मे देखना काफी अच्छा लगता है और मै अधिकतर यही कोशिश करता हूँ के फिल्मो को फस्ट डे फ़स्ट शो ही देखूँ मुझे बॉलीवुड से सम्बंधित खबर अपने पाठको तक पहुंचना बहुत पसंद है मेरा यही प्रयास रहता है के सबसे पहले बॉलीवुड की कोई भी छोटी से छोटी खबर हो आप तक पहुँचाना धन्यवाद

    https://talecup.com newsidia24.com@gmail.com Taxak Mansi

Leave a Comment