Dunki India Advance Booking Open:आज से खुल रही भारत में एडवांस बुकिंग डंकी क्या मचाएगी धमाल

Social Share

Dunki India Advance Booking Open :इस हफ्ते दो फिल्मे रिलीज़ होने वाली है एक है शाहरुख़ खान की जिसका नाम डंकी है और दूसरी प्रभास की सालार जो एक्शन मार धाड़ से भरी हुई है सालार को A सर्टिफिकेट दिया गया है और डंकी एक फैमिली फिल्म होने वाली है जहा सालार में मार धाड़ खून खराबा भरपूर एक्शन दिखया जाने वाला है वही डंकी की बात करे तो ये एक पारिवारिक फिल्म होने वाली है दोनों में मुकाबला टक्कर का होने वाला है अब देखना ये है के कौन बाज़ी मारेगी और कौन हारेगी बॉक्स ऑफिस के कलेक्शन में आइये जानते है डंकी की भारत में अडवास बुकिंग के बारे में।

Dunki India Advance Booking Open आज से शुरू की जा रही है भारत में डंकी की बुकिंग

दोस्त आज हम बॉलीवुड न्यूज़ की इस श्रखला में बात करते है डंकी फिल्म के बारे में शाहरुख़ खान के साथ राजकुमार हिरानी दोस्तों फिल्म तो मज़ेदार होने वाली ही है और दर्शक राजकुमार हिरानी की फिल्म हीरो के नाम से नहीं डायरेक्टर के नाम से देखते है राजकुमार हिरानी ही ऐसे डायरेक्टर है जिनकी अभी तक की सभी फिल्मे ब्लॉक बास्टर रही है और बॉक्स ऑफिस पर पैसो की बारिश करती है।

डंकी के साथ दो बड़े स्टार के नाम जुड़े है एक तो शाहरुख़ खान और दूसरे राजकुमार हिरानी शाहरुख खान ने पठान और जवान में अपना जबरदस्त एक्शन दिखाया है अब देखना ये होगा के बिना एक्शन वाली फिल्म में वो क्या जलवा दिखाने वाले है।
डंकी को सेंसर सर्टिफिकट मिल चुका है और इस फिल्मं को सेंसर के सर्टिफिकेट लेने में कोई दिक्कत नहीं हुई न ही इस फिल्म के कोई सीन काटे गए है मतलब के ये पूरी तरह से एक साफ सुथरी फिल्म होने वाली है

Dunki India Advance Booking Open

__Dunki India Advance Booking Open

डंकी को मिला UA सर्टिफिकेट

बात करते है सर्टिफिकेट के बारे में तो सबसे पहले जानते है सर्टिफिकेट होते क्या है सर्टिफिकेट ३ तरह के होते है एक होता है U सर्टिफिकेट जो पूरी तरह से एक साफ़ सुथरी फिल्म होती है जिसमे कोई मार धाड़ नहीं होती कोई खून खराबा नहीं होता है न ही किसी अपशब्द का इस्तेमाल किया जाता है जिससे बच्चे अपनी माँ बाप की मर्जी के बिना भी देख सकते है और ये पूरी तरह से बच्चो के लिए सुरक्षित होती है

__Dunki India Advance Booking Open

__Dunki India Advance Booking Open


उसके बाद आता है UA सर्टिफिकेट इस सर्टिफिकेट में बच्चे अपने पैरेंट्स के देखभाल में ही देख सकते है पैरेंट्स की बिना इजाजत फिल्म नहीं देख सकते है UA में थोड़ा लड़ाई झगड़ा और किस सीन हो सकते है।

तीसरी आती है A सर्टिफिकेट इस सर्टिफिकेट में सेक्स मार धाड़ खून खराबा वोइलेंस गली गौलोज देखने को मिलती है जो बच्चो के मन पर गलत प्रभाव डालते है ऐसी फिल्मे १८ वर्ष की आयु के ऊपर के लोगो को देखने की अनुमति दी जाती है।

GBciVMNbIAAgZGU1

__Dunki India Advance Booking Open


A सर्टिफिकेट फिल्म के लिए थोड़ा मुशिकल हो जाता है १००० करोड़ का कलेक्शन करना वही एनिमल के साथ हुआ क्यों के एनिमल फिल्म को भी A सर्टिफिकेट ही दीया गया था इसलिए फैमिली ऑडियेन्स नहीं निकली घर से एनिमल फिल्म को देखने के लिए सालार की बात करे तो इस फिल्म को मिला है A और डंकी को मिला UA तब डंकी को १००० करोड़ का कलेक्शन करना थोड़ा आसान हो जायगा क्युके इसे फैमिली ऑडिएंस भी मिलने वाली है पर सलार को फैमिली ऑडियंस नहीं मिलेगी सबसे जरुरी होता है वर्ड ऑफ़ माउथ जिस फिल्म का वर्ड ऑफ़ माउथ अच्छा होगा उस फिल्म को दर्शक ज्यादा मिलेंगे।

रन टाइम कितना होने वाला है डंकी का

दोस्तों अगर हम एनिमल फिल्म की अवधि की बात करे तो ये थोड़ी लम्बी थी लगभग ३ घंटे ५० मिनट की जो की बड़ी मानी जाती है फिल्म हिट हुई क्युके के लोगो को पसंद आयी थी पर इस फिल्म ने शो काउंट कम कर दिए जहा ५ शो चलने थे वह ४ शो ही चले ये प्रॉब्लम आती है बड़ी फिल्मो में।


बड़ी फिल्मे कही कही पर बोर भी कर देती है वैसा ही कुछ एनिमल के साथ भी हुआ। फिल्म का एक ठिक ठाक टाइम माना जाता है दो घंटे तीस मिनट का इस अवधि के भीतर ही फिल्म का निर्माण होना चाहिए बात करे अगर डंकी फिल्म का रन टाइम तो इसका रनं टाइम होने वाला है दो घंटे इकतालीस मिनट जो एक ठीक ठाक रन टाइम माना जा सकता है

__Dunki India Advance Booking Open

__Dunki India Advance Booking Open

डंकी की ओवरसीज एडवांस बुकिंग

अगर बात करे UAE की अडवांस बुकिंग की तो यहाँ पर ज़बरदस्त तरीके से टिकट बुक हो रहे है जी हा UAE में अभी तक 20,000 US डॉलर का कलेक्शन कर लिया गया है ये एडवांस बुकिंग सिर्फ UAE की है इसमें गल्फ के और देश शामिल नहीं किये गए है जितनी डंकी फिल्म की एडवांस बुकिंग करि जा रही है उतनी पठान और जवान की भी नहीं हुई थी UK ऑस्ट्रेलिया अमेरिका में भी बहुत अच्छा कलेक्शन देखने को मिल रहा है

बात करे अगर USA की तो यहाँ पर १०७२ शो रक्खे गए है और अभी तक १०००० टिकट बुक करे गए है जो की एक बहुत अच्छा नंबर है ये भारतीय रूपये में बनता है एक करोड़ बारह लाख के करीब करीब अगर इस कलेक्शंन में कनाडा को भी मिलाते है तो डेढ़ करोड़ रूपये सिर्फ नार्थ अमेरिका से बनता हुआ दिखयी दे रहा है जर्मनी में भी अच्छी बुकिंग देखने को मिल रही है।

अब देखना ये है के आज से भारत में एडवांस बुकिंग खुल जायगी कही कही पर हमे अडवास बुकिंग देखने को मिल रही है शाम तक इसका पूरा अपडेट हम आपके सामने लाकर रख देंगे धन्यवाद

READ MORE

Alia Bhatt : आलिया भट्ट की पीली साड़ी और नया हेयर स्टाइल इंस्टाग्राम पर खूब पसंद किया जा रहा है

Author

  • Taxak

    हैलो दोस्तों,मेरा नाम तक्षक है मै एक प्रोफेशनल बॉलीवुड न्यूज़ ब्लॉगर हूँ मैंने अपनी कार्यशैली को बॉलीवुड के लिए ही समर्पित कर दी है मुझे बॉलीवुड से बहुत प्रेम है मुझे फिल्मे देखना काफी अच्छा लगता है और मै अधिकतर यही कोशिश करता हूँ के फिल्मो को फस्ट डे फ़स्ट शो ही देखूँ मुझे बॉलीवुड से सम्बंधित खबर अपने पाठको तक पहुंचना बहुत पसंद है मेरा यही प्रयास रहता है के सबसे पहले बॉलीवुड की कोई भी छोटी से छोटी खबर हो आप तक पहुँचाना धन्यवाद

    View all posts

Leave a Comment