animal ott release date confirmed:भारत ही नहीं बल्कि अन्य देशों में भी फिल्मों के शौकीन लोगों को हर हफ्ते ottरिलीज का इंतजार बेसब्री से रहता है क्योंकि हर कोई यह चाहता है कि अपनी पसंदीदा फिल्मों को घर बैठकर आसानी से देखा जा सके और फिल्म इंडस्ट्री में बनी अच्छी फिल्मों को अपने परिवारों के साथ बैठकर एंजॉय किया जा सके।
Table of Contents
आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे एनिमल ott रिलीज़ से जुडी सारी जानकारी के कब ott पर रिलीज होगी animal और इसके साथ ही बाकी कौन कौन सी फ़िल्में ott पर रिलीज़ होने जा रहीं है और कौन सी फ़िल्मे हाल ही मे ott पर रिलीज़ हो चुकी है तो आइये जानते है इससे जुडी सारी जानकारी –
animal ott release date confirmed Animal OTT रिलीज डेट कन्फर्मड
1- Wonka
ये हॉलीवुड की एक मैजिकल कहानी है जिसे बहुत ही रोचक तरिके से बनाया गया है और इस फ़िल्म मे एक चॉकलेटी लडके से जुडी कहानी दिखाई गई है जो चॉकलेट फैक्ट्री मे काम करता है और अपने चारों तरफ की दुनिया मे परिवर्तन लाना चाहता है।इस फ़िल्म को 1964 मे रोनाल्डो डाहल के एक उपन्यासके चार्ली एंड द चॉकलेट फैक्ट्री के एक पात्र पर बनाया गया है। इस फिल्म को सितंबर 2023 को थिएटर में रिलीज कर दिया गया था और अब इंडिया में बुक माई शो पर रेंटल वे में ott रिलीज किया गया है।
2- 3 Ikka
यह एक गुजराती फिल्म है जिसके ओटीटी रिलीज का लोगों को बेसब्री से इंतजार था और अब वो इंतजार खत्म होने वाला है। आपको बता दें की जब से जो जो एप शुरू हुआ है तब से इस फिल्म की बहुत ही हाइप बनी हुई थी और लोग इसके ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं उन्हें 25 जनवरी तक जोजो ऐप पर तीन इक्का गुजराती फिल्म देखने को मिल जाएगी आप लोगों का इंतजार खत्म होने वाला है एक मजेदार कहानी का मजा लेने के लिए।
animal ott release date confirmed
3- Sam Bhadur
2023 की एक बड़ी फिल्म है श्याम बहादुर जिसे लोगों ने को पसंद किया और इसके ओटीटी रिलीज़ का इंतजार लोगों को बहुत ही बेसब्री से था जब खत्म होने वाला है. से बहादुर भारतीय इतिहास से जुड़ी एक कहानी है जिसमें भारत देश से जुड़ी एक बहुत ही खूबसूरत कहानी दिखाई गई है इस फिल्म को zee5 के प्लेटफार्म पर रिलीज किया जाएगा।
animal ott release date confirmed
4- Guntur Kaaram
महेश बाबू की एक मोस्ट अवेटेड ओटीटी रिलीज फिल्म गुंटूर कर्म का इंतजार अब खत्म होने वाला है इस फिल्म से जुड़ी जो जानकारी निकाल कर बाहर आई है उसके हिसाब से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि 9 फरवरी 2024 को महेश बाबू की इस फेमस फिल्म को नेटफ्लिक्स के प्लेटफार्म पर दर्शकों के लिए रिलीज कर दिया जाएगा जिसका लोगों को बहुत ही बेसब्री से इंतजार था।आपको बता दें कि इस फिल्म का इंतजार लोगों को तेलुगु में ज्यादा था लेकिन नेटफ्लिक्स ने इसे हिंदी में ott रिलीज करने की पुष्टि की है।
animal ott release date confirmed
5- Aquaman 2
एक्वामन 2 जो कि बॉलीवुड की एक बहुत ही बेहतरीन फिल्म है इसे वीडियो ऑन डिमांड पर नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा इस फिल्म के लिए भी लोगों को बहुत बेसब्री से इंतजार था इस फिल्म को लोगों का खूब प्यार मिला और लोगों ने अपना इंटरेस्ट दिखाया। आपको बता दे की एक्वामन टू इंग्लिश में 23 जनवरी 2024 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो जाएगी लेकिन अगर आप इस फिल्म का मजा हिंदी में लेना चाहते हैं तो आपको थोड़ा सा सबर और रखना होगा 9 फरवरी 2024 को सब का इंतजार खत्म हो जाएगा और आखिर एक्वामन 2 ओटीजी रिलीज हो ही जाएगी ताकि ऐसे ठंड में लोग अपने घर बैठकर फिल्मों का मजा ले सके और अपने परिवारों के साथ इसी बहाने थोड़ा सा टाइम स्पेंड कर पाए।
animal ott release date confirmed
6- Dunki
शाहरुख खान की 2023 की बड़ी फिल्मों में से एक है डंकी जिसका लोगों को ओट पर रिलीज होने का इंतजार है सूत्रों की माने तो अब ये इंतजार खत्म होने वाला है डंकी की ओट रिलीज डेट बाहर आ चुकी है 9 फरवरी 2023 को डंकी ओट रिलीज के लिए तैयार है। वह बात अलग है कि इस फिल्म ने बॉलीवुड पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है लेकिन बॉलीवुड की अच्छी फिल्मों मैं हमेशा इस फिल्म को गिना जाएगा क्योंकि उसके पीछे हमारे बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान ने अपना अभिनय दिया है जिसके लिए लोग ओट रिलीज का इंतजार कर रहे हैं ताकि अपनी फैमिली के साथ बैठकर इस फिल्म का मजा ले सके।
animal ott release date confirmed
7- Animal
नए साल में इनके फिल्म के साथ 2023 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म एनिमल की ओटीटी रिलीज डेट बाहर आ चुकी है और यह फिल्म सबसे ज्यादा ओटीटी रिलीज अवेटेड फिल्मों में से एक इसका ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने की डेट बाहर आ गई है जो 9 फरवरी 2024 है अब उन लोगों का इंतजार खत्म हो गया जिन्हें इसके ओट रिलीज का इंतजार था इस सुपरहिट फिल्म को देखने का ख्वाब आप लोग घर बैठे पूरा कर सकेंगे और जमाल जमालो का मजा ले सकेंगे।
READ MORE