Table of Contents
6 Vidyut Jamwal Upcoming Movies 2024 25:Vidyut Jamwal Upcoming Movies 2024-25:Vidyut Jamwal की गिनती बॉलीवुड के उन एक्टर में होती है जो हैंडसम होने के साथ ही अपने खतरनाक एक्शन के बल पर दर्शको और अपने फैन के दिलो पर राज करते है
इनके रियल एक्शन का हर कोई दीवाना है आज हम अपने इस आर्टिकल में बताने वाले है Vidyut Jamwal की भरपूर एक्शन से भरी फिल्मे जो की आने वाली है आने वाले 2024-25 में तो आइये डालते है इस खबर पर विस्तार से एक नज़र।
१-क्रक्क
Vidyut Jamwal की क्रक्क एक स्पोर्ट एक्शन थिरलर फिल्म होने वाली है इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे है आदित्य दत्त इन्होने इससे पहले भी Vidyut Jamwal के साथ कमांडो फिल्म में काम किया है इसके साथ ही आदित्य ने इमरान हाश्मी के साथ आशिक़ बनाया आपने और दिल दिया है
जैसी फिल्मे कर चुके है क्रक्क फिल्म में हमें नज़र आने वाले है Vidyut Jamwal नूरा फ़तेहि और अर्जुन रामपाल इन सब के साथ में इस फिल्म में एमी जैक्सन भी नज़र आने वाली है फिल्म का कांसेप्ट बहुत दिलचस्प होने वाला है इस में हमें एक अलग तरह का स्टाइलिश एक्शन दिखाई देने वाला है
जिसका असली मज़ा आप सिनेमा घर में ही ले सकते है इस फिल्म में आपको देखने को मिलेंगे अनेक प्रकार के गेम जिन गेमों में लोगो की जान भी चली जाती है क्रक्क फिल्म में Vidyut Jamwal अपने भाई की मौत का कारण ढूंढ़ते हुए नज़र आने वाले है। इस फिल्म को २३ फ़रवरी को सिनेमा घर में रिलीज़ कर दिया जायेगा।
२- शेर सिंन्ह राणा
__6 Vidyut Jamwal Upcoming Movies 2024 25
Vidyut Jamwal की अगली फिल्म की अगर बात करे तो वो होने वाली है शेर सिंह राणा Vidyut Jamwal की ये फिल्म एक बायोग्राफिकल ड्रामा फिल्म होने वाली है इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे है श्री नारायण फिल्म के लीड में आपको Vidyut Jamwal दिखाई देने वाले है इस फिल्म में कहानी दिखाई जाने वाली है
भारत के शेर कहे जाने वाले शेर सिंह राणा की जो की अफगानिस्तान में तालिबान के सीने पर चढ़ कर सम्राट पृथ्वी राज चौहान की अस्थियो को निकाल कर भारत वापस आये थे इस पूरे ओप्रशन को इन्होने विडिओ में रिकॉर्ड कर के दिखाया भी था जसके ऊपर अब Vidyut Jamwal एक फिल्म लेकर आरहे है
जो की एक रियल इंसिडेंट पर आधारित होने वाली है। इस फिल्म में Vidyut Jamwal शेर सिंह राणा का किरदार निभाने वाले है इस फिल्म को प्रोडूस करने वाले है विनोद भंसाली इस फिल्म की शूटिंग स्टार्ट की जा चुकी है ये फिल्म 2024 में रिलीज़ कर दी जाएगी।
३- लक्ष्य राज आनंद की अनाम फिल्म
__6 Vidyut Jamwal Upcoming Movies 2024 25
Vidyut Jamwal के साथ मिलकर लक्ष्य राज आनंद एक फिल्म बना रहे है जिसका अभी नाम नहीं रक्खा गया है लक्ष्य वही है जिन्होंने अटैक जैसी फिल्म को बनाया था जॉन अब्राहम के साथ में। लक्ष्य अब अपनी अगली एक्शन फिल्म को Vidyut Jamwal के साथ ही बनाने जा रहे है
जिसकी एक खूबी ये होने वाली है के इसमें VFX और SGI का तगड़ा डोज देखने को मिलने वाला है इसके एक्शन सीक्वेंस में इस फिल्म में आपको एक्शन का डबल डोज मिलेगा फिल्म की शूटिंग 2024 के जून में स्टार्ट कर दी जाएगी फिल्म को रिलीज़ करने का प्लान है 2025 में।
४-कुमार मंगत की अनाम फिल्म
Vidyut Jamwal अपनी अगली फिल्म को कुमार मंगत के साथ प्लान कर रहे है जिसका नाम भी अभी डिक्लेयर नहीं किया गया है कुमार मंगत के साथ Vidyut Jamwal इससे पहले भी खुदा हाफिज फिल्म बना चुके है इस फिल्म की शूटिंग 2023 में स्टार्ट होने वाली थी पर किसी कारण वश डिले होने के बाद इस फिल्म को 2024 में स्टार्ट कर दिया जायेगा इस फिल्म के लीड रोल में हमें Vidyut Jamwal नज़र आते हुए दिखाई देने वाले है ये फिल्म 2024 के लास्ट महीने में या फिर 2025 जनवरी में आपको देखने को मिल सकती है।
५-लार्गो विंच
Vidyut Jamwal टीनू सुरेश देसाई के साथ मिलककर लार्गो विंच फिल्म का निर्माण करने जा रहे है ये एक एक्शन थिरलर फिल्म होने वाली है टीनू सुरेश देसाई वही डायरेक्टर है जिन्होंने अक्षय कुमार के साथ रुस्तम जैसी फिल्म का निर्माण किया था ये एक रीमेक वर्जन होने वाला है 2008 में आई एक फ्रेंच फिल्म लार्गो विंच का ये भी एक ज़बरदस्त एक्शन फिल्म होने वाली है इस फिल्म को प्रोडूस कर रहे है नीरज पांडेय ये फिल्म आपको 2025 में देखने को मिल सकती है।
६ – कमांडो ४
Vidyut Jamwal की ये एक एक्शन थिरलर फिल्म होने वाली है इस सीरीज की पिछली सभी फिल्मे बहुत ही ज़बरदस्त थी ये इस सीरीज की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म होने वाली है खबरों की माने तो इस फिल्म का बजट भी काफी बड़ा बनाया गया है बॉलीवुड में अगर Vidyut Jamwal को पहचना मिली थी
तो वो फिल्म थी कमांडो इस फिल्म में उनके ज़ोरदार एक्शन का हर कोई दीवाना सा हो गया था इस फिल्म की शूटिंग इस साल के अंत में स्टार्ट कर दी जाएगी और आप को ये फिल्म २०२५ में सिनेमा घरो में देखने को मिलने वाली है इस फिल्म को विपुल अमृत लाल साही प्रोडूस करने वाले है इसकी रिलीजिंग डेट अभी कन्फर्म नहीं है।
6 Vidyut Jamwal Upcoming Movies 2024 25
READ MORE
TBMAUJ Eagle OTT Release date एक या दो नहीं बल्कि तीन फिल्मे एक साथ बॉक्स ऑफिस पर हुई रिलीज़