नेटफ्लिक्स और अमेज़न की 7 फिल्मे जो आपको हिला कर रख देंगी,5 must watch Action Thriller on netflix and Amazon

Social Share

5 must watch Action Thriller on netflix and Amazon:दोस्तों आज इस आर्टिकल मे हम आपके लिए लेकर आये है नेटफ्लिक्स और अमेज़न पर आपको मिल जाने वाली 5 ऐसी फिल्मे जिन्हे आपको ज़रूर देखना चाहिए अगर आप अच्छी फिल्मों को देखने की चाह रखते है और आपका इंटरेस्ट मार धाड़ और रोंगटे खडे कर देने वाली फिल्मों मे है तो आप ये समझिये के ये फिल्म स्पेशली आपके लिए ही बनी है और ये फिल्मे आपको action थ्रीलर का ज़बरदस्त डोज़ देने मे कामयाब साबित होंगी। सारी फिल्मे बहुत अच्छी है आइये जानते है कौन कौन सी है वो फिल्मे –

1- The Accountant

2016 मे रिलीज़ हुई इस फिल्म मे एक क्रिस्चियन लडके की कहानी दिखाई गई है जिसकी बराबरी अकाउंट्स मे कोई नहीं कर सकता। फिल्म के इस लीड रोल करैक्टर मे हॉलीवुड के Ben Afflock देखने को मिलेंगे जो Christian Wolf के रोल मे है और ये अपनी मैथ्स मे योग्यता के कारण बड़ी बड़ी अवैध कम्पनीयों के साथ काम करना शुरुआत कर देता है।

क्रिस्चियन वोल्फ एक शार्प माइंडेड मैन है जो किसी भी मुश्किल काम को बहुत जल्दी और आसानी से सीख लेता है और इसी विशेषता के कारण अवैध रूप से काम कर रही कम्पनीज का काला पैसा सफ़ेद करने के लिए अकाउंट्स मैनेजर का काम करता है जिसके कारण ट्रेजरी डिपार्टमेंट की इन्वेस्टीगेशन टीम्स इसके पीछे पड़ जाती है

क्यूंकि ये क्रिस्चियन वोल्फ बड़े बड़े क्रिमिनल के लिए काम करता है तो जब पुलिस के साथ इसका सामना होता है तो काफी मार धाड़ देखने को मिलती है इस फिल्म को आप जिओ सिनेमा या फिर प्राइम वीडियोज पर देख सकते है।

2- Time to Hunt

2020 मे रिलीज़ हुई इस फिल्म मे कोरिया की गिरती हुई अर्धीक स्थिति को दिखाया गया है जो कोरिया मे फैले पॉलूशन के कारण आई है पूरे कोरिया मे चारों तरफ अंधेरा छाया है कोई भी जगह रहने लायक नहीं बची है जिस कारण पूरा देश जैसे थम सा गया है और लोगों के कारोबार भी ठप हो गए है

बुरे हालत है जिसमें गरीब लोगों के और भी बुरे हाल है खाने के लिए भी पैसे नहीं है ऐसी हालत मे कुछ मध्यँमे वर्ग के लड़को का ग्रुप एक डकैती का प्लान बनाते है जिसमें उन्हें बहुत ही भयानक भयानक लोगों का सामना करना पड़ता है बहुत ही खूंखार विलेन के साथ ये कहानी बढ़ती है जहाँ आप पूरा टाइम इन लड़को के बचने की दुआ ही करते रहेंगे इस तरह भयानक स्तिथि मे ये लोग उल्टा फ़स जाते है।नेटफ्लिक्स पर आप इस फिल्म को एन्जॉय कर सकती है एक थ्रीलिंग एक्सपीरियंस के लिए।

3- Valley of The Dead

2020 की इस कहानी मे आपको कोरिया के एक सिपाही की कहानी दिखाई गई है जो एक पार्सल को वैली के दूसरी और पहुंचाने के लिए निकलता है जिसको अपने इस सफर को शुरु करते ही रास्ते मे जानलेवा जॉम्बिज का सामना करना पड़ता है ये जॉम्बिज सिपाही को किसी भी हालत मे आगे नहीं बढ़ने देते है

और क्यूंकि ये 1930का ज़माना दिखाया गया है तो उसको बिलकुल समझ नहीं आरहा होता है कि ये क्या हो रहा है और वो पार्सल को आगे तक पहुंचाने कि कोशिश मे लगा रहता है।अगर आप जानना चाहते है के क्या ये सिपाही अपनी डेस्टिनेशन तक सही सलामत पहुंच पायेगा या फिर रास्ते मे ही जॉम्बिज बन कर रह जायेगा तो आप इस फिल्म को netflix पर देख सकते है जिसमें आपको एक्शन थ्रीलर के साथ साथ थोडी सी कॉमेडी और बहुत थोड़ा सा हॉरर सीन्स देखने को मिल जायेंगे ढेर सारे एक्शन और खून खराबा के साथ।

4- Lou

इस एक्शन से भरी कहानी कि शुरुआत एक छोटी सी लड़की से होती है जिसकी किडनैपिंग के बाद उसकी माँ बहुत परेशान हो जाती है और उसे कुछ आईडिया नहीं मोल रहा होता है कि क्या करा जाये ऐसे मे उसकी मदद पास मे रहने वाली एक बूढ़ी औरत करती है।

आपको बता दें कि फिल्म का टाइटल इसी बूढ़ी औरत के नाम पर है।इस फिल्म को आप ज़रूर एन्जॉय कर सकते है। इस फिल्म मे आपको एक्शन रोमांच इमोशंस सब कुछ मिलने वाला है और अगर आप इस फील. को देखना चाहते है तो आप इसे नेटफ्लिक्स पर एन्जॉय कर सकते है ये जानने के लिए कि क्या ओल्ड लेडी किडनैपर का पता लगा कर बच्ची को बचा पायेगी या नहीं।

5- Ballerina

यह फिल्म 2023 का एक कोरियन ड्रामा है जिसमें एक लड़की दिखाई गई है और उस लड़की कि बेस्ट फ्रेंड को मार दिया जाता है और उसका बदला लेने के लिए ये लड़की कई लोगों के साथ मार धाड़ करती हुई कहानी को आगे ले जाती है अपनी दोस्त के कत्ल का बदला लेने के लिए आप कह सकते है

कि ये एक बदले कि भावना वाली कहानी है सिर्फ बदले के लिए वो खतरनाक लोगों का सामना करती है क्या ये बदला ले पायेगी या फिर दुश्मनो के द्वारा इसे भी मार दिया जायेगा इस कहानी को जानने के लिए आपको ये फिल्म ज़रूर देखनी चाहिए जो आपको नेटफ्लिक्स पर देखने को मिल जाएगी।

read more

अमोल पालेकर की इस फिल्म का है रीमेक जरा हटके जरा बचके

Author

  • Arslan khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुवा हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक talecup.com है मै Talecup.com हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद

    https://talecup.com/ jkdhjdhdjj@gmail.com khan Arslan

Leave a Comment