शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्मे,SRK NEXT MOVIE UPDATE

Social Share

SRK NEXT MOVIE UPDATE: दोस्तों स्वागत है आपका इस मनोरंजन से भरे हुए आर्टिकल में पिछले कुछ महीनो से अलग अलग डायरेक्टर के साथ शाहरुख़ खान की नयी फिल्म के आने के कयास लगाए जा रहे थे पहले बताया जा रहा था के शाहरुख़ खान विशाल भरद्वाज के साथ काम करते नज़र आने वाले है बाद में बताया ये खबर भी निकल कर आयी के मणिरत्नम के साथ काम करते दिखाई देने वाले है आइये नज़र डालते है इस पूरी खबर पर के आखिर माजरा क्या है शाहरुख़ खान किस के साथ अगली फिल्म करने जा रहे है ।

अगला कौन सा प्रोजेक्ट करने वाले है शाहरुख खान

जितना इंतज़ार शाहरुख़ खान को अपनी फिल्म का नहीं है के वो किस डायरेक्टर के साथ अपनी अगली फिल्म करें उससे ज्यादा इंतज़ार शाहरुख खान के फैन को है के SRK NEXT MOVIE UPDATE- कब तक देंगे शाहरुख़ खान का अगला कदम क्या होने वाला है दोस्तों शाहरुख़ खान ने पिछले साल 2023 में फाड़ कर रख दिया बॉक्स ऑफिस पर तो जैसे आग ही लगा दी हो जितना पूरी बॉलीवुड ने कमाया उससे ज्यादा अकेले शाहरुख़ खान ने कमाई करि 26 से 27 करोड़ रूपये का कारोबार करना कोई बच्चो का खेल नहीं होता है ।

1 87

__SRK NEXT MOVIE UPDATE

कही न कही इस पिछले साल को आप शाहरुख़ खान का साल भी बोल सकते है दोस्तों अभी तक की मिली खबरों के अनुसार शाहरुख़ खान ने किसी भी फिल्म को साइन नहीं किया है लीड रूल में कैमियो करते हुए वो नज़र आ सकते है सुहाना खान की फिल्म में शाहरुख़ खान के फैन बहुत बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है के आखिर किस दिन उन्हें खबर मिलेगी SRK NEXT MOVIE UPDATE– का पर फ़िलहाल कोई आधिकारिक जानकारी हमें मिलती हुई नज़र नहीं आरही है ।

शाहरुख़ खान की पैंथर फिल्म का पोस्टर एक फैन के द्वारा SRK NEXT MOVIE UPDATE

शाहरुख़ खान की फैन तो आप को हर जगह पर मिल ही जाते है वैसे ही एक फैन पेज के ग्रुप ने शाहरुख़ खान की फिल्म पैंथर का एक पोस्टर जारी किया है और इस ग्रुप का ये कहना है के शाहरुख़ खान जल्द ही अपनी आगामी फिल्म को लोकेश कनगराज के साथ करने वाले है पर इस बात की कोई आधिकारिक इनफार्मेशन नहीं है अभी के टाइम की बात की जाए तो लोकेश अपनी आगामी फिल्म पर ही काम कर रहे है हलाकि उन्होंने शाहरुख़ खान को रजनीकांत की फिल्म में कैमियो करने के लिए कहा था पर शाहरुख़ खान ने इसके लिए साफ़ मन कर दिया है क्युके अब शाहरुख़ खान किसी भी फिल्म में कैमियो नहीं करना चाहते है । रजनीकांत की फिल्म में अब वो कमियों रणवीर सिंह करते हुए नज़र आने वाले है ।

2 65

__SRK NEXT MOVIE UPDATE

शाहरुख़ खान विशाल भरद्वाज एक साथ काम करते नज़र आने वाले है

अभी के टाइम पर तो यही खबर निकल कर आरही है के शाहरुख खान अपना अगला प्रोजेक्ट विशाल भाद्वाज के साथ करने जा रहे है अंदर की खबर कुछ ये भी निकल कर आरही है के शाहरुख़ खान संजय लीला भंसाली के साथ भी काम कर सकते है संजय लीला भंसाली की एक वैब सीरीज आरही है हिरा मंडी और इसके साथ ही बैजू बावरा और हिरा मंडी इन दो फिल्मो पर संजय लैला भंसाली काम कर सकते है अगर हम रिपोर्ट की माने तो ये बताया जा रहा है के शाहरुख़ खान संजय लीला भंसाली के कनेक्शन में है शाहरुख़ खान को संजय लीला भंसाली के ऑफिस के बाहर देखा गया है ।

संजय लीला भंसाली की सभी फिल्मे चाहे वो पद्मावत हो राम लीला हो गंगू बाई सभी फिल्मो का स्केल हमें बहुत बड़ा दिखने को मिलता है हो सकता है के शाहरुख़ खान इंशा अल्लाह प्रोजेक्ट पर काम के लिए हां बोल दे अगर ऐसा हुआ तो मज़ा ही आने वाला है ।

जवान 2

दोस्तों थालपति विजय और शाहरुख़ खान के साथ डायरेक्टर इटली कुमार जवान 2 बनाने का प्लान कर रहे है जी हां दोस्तों जवान की सफलता के बाद इस फिल्म के डायरेक्टर ने अपनी अगली फिल्म जवान का सीक्वेल के लिए थलापति विजय को भी शाहरुख़ खान के साथ लेने का मन बना लिया है अब देखना ये है के जवान 2 कब तक फ्लोर पर आती हुई हमें नज़र आएगी ।

रीड मोर

Animal movie OTT Update,इस दिन रिलीज़ की जायगी एनिमल फिल्म ओटीटी पर

Author

  • Arslan khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुवा हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक talecup.com है मै Talecup.com हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद

    View all posts

Leave a Comment