Shambhu Akshay Kumar Devotional Song:फिल्म इंडस्ट्री के खिलाड़ी जिन्हे उनकी एक्शन फिल्मों के लिए जाना जाता है इसके अलावा जो दूसरी पहचान अक्षय कुमार की है वो है omg Oh My God स्टार के रूप में या हम कह सकते है की उनकी पर्सनालिटी में भी भक्ति झलकती हुई नज़र आती है।
Table of Contents
कुछ दिनों से ये खबर थी की अक्षय कुमार कुछ नया लेकर आएंगे लेकिन जिस तरह का सरप्राइज अक्षय कुमार ने दिया है तो सबको थोड़ा सा हिला कर रख दिया है जिस प्रकार का टीजर अक्षय कुमार अपने अपकमिंग song का लेकर आये है ये सॉन्ग इतना जादा एनर्जीटिक होने वाला है की लोगों में उत्साह और भक्ति का भाव पैदा कर देगा। आइये जानते है आज के इस आर्टिकल में अक्षय कुमार के अपकमिंग डिवोशनल सॉन्ग के बारे में सारी जानकारी –
1- Shambhu: Akshay Kumar’s Devotional Song के बारे में इंस्टाग्राम पर रिवील की गई जानकारी –
अक्षय कुमार जिन्हे इंडस्ट्री में उनकी एक्शन और डिवोशनल फिल्मों के लिए खास कर के जाना जाता है और उन्हें ये बात अच्छी तरह पता भी है और शायद यही वजह है की अक्षय कुमार अपने फैंस के लिए या आप कह सकते है की शिव के भक्तो के लिए एक बहुत बड़ा उपहार लेकर आरहे है.
ये कोई चलती फिरती बात नही है बल्कि फैंस के दिलों पर राज करने वाले खिलाड़ी ने खुद इस बात का खुलासा अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर खुद किया है। आपको बता दे की आज ही अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम और अपने X अकाउंट पर एक पोस्ट साझा की है जिसमें उन्होंने लिखा जय महाकाल और शम्भू सॉन्ग 5 फ़रवरी 2024 को रिलीज़ होने की बात कही है तो आज 3 तारीख है और दो दिन पहले इस सॉन्ग के टीजर को भी अक्षय कुमार ने अपने अकाउंट पर ही शेयर किया।
2- Akshay Kumar के शम्भू सॉन्ग की टीम में शामिल है Ganesh Acharya, Abhinav Shekhar और Vikram Motros –
Shambhu Akshay Kumar Devotional Song
अक्षय कुमार ने अपने जी अपकमिंग सॉन्ग की जानकारी सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है वह पूरी तरह से भक्ति सॉन्ग होने वाला है इस सॉन्ग में अक्षय कुमार ओ माय गॉड के बाद दोबारा भगवान शिव के अवतार में नजर आने वाले हैं और जैसा कि इसके टीजर में नजर आ रहा है अक्षय कुमार भगवान शिव के विकराल और अति प्रसन्न दोनों स्वरूपों को दर्शकों के सामने रखते हुए नजर आ रहे हैं
और दर्शक उनके टीजर से ही बहुत ज्यादा आकर्षित हुए हैं और इस सॉन्ग का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब बात करते हैं इस सॉन्ग की टीम के बारे में किस-किस के सहयोग से यह सॉन्ग बनकर तैयार हुआ है तो ऐसा कहां जा रहा है कि इस सॉन्ग को खुद अक्षय कुमार ने अपनी आवाज दी है।
और इस सॉन्ग को कोरियोग्राफ किया है गणेश आचार्य जी ने जो खुद एक बहुत बड़े कोरियोग्राफर है इसके बाद अगर बात करते हैं इस गाने के लिरिक्स के बारे में तो अभिनय शेखर ने इस गाने को लिखा है और गाने के कंपोज़र के लिए विक्रम मोंटोज का नाम सामने आरहा है जिन्होंने पहले भी अक्षय कुमार के लिए काम किया है।एक और नाम जो इस सॉन्ग के साथ जुड़े सकता है वो है Sudhir Yaduvanshi जो एक फेमस भजन गायक है और अक्षय के साथ इनकी आवाज़ भी इस सॉन्ग में हो सकती है।
3- Akshay Kumar फिलहाल, फिलहाल 2, और क्या लोगे तुम के बाद लेकर आये है शिव भक्तों के लिए Shambhu –
अक्षय कुमार कुमार की पहचान फिल्म इंडस्ट्री में एक खिलाड़ी के रूप में तो हमेशा बनी रहेगी लेकिन जिन नए क्षेत्रों में अक्षय अपनी पहचान बना रहे है वो भी एक अलग ही पहचान है। अक्षय कुमार को एक अच्छे एक्टर के साथ साथ सॉन्ग की दुनिया में भी जाना जाता है ये बीच बीच में बढ़िया सॉन्ग अपने फैंस के लिए लाते रहते है और इनके फैंस के द्वारा पसंद भी खूब किया जाते है
जैसे कुछ दिनों पहले फिलहाल सॉन्ग लाये थे जो खूब फेमस हुआ था और फिर उसके बाद फिलहाल 2 और फिर उसके बाद और क्या लोगे तुम सॉन्ग फैंस के लिए अक्षय कुमार लाये जिन्हे खूब लोकप्रियता मिली और अब अक्षय लेकर आरहे है महादेव के भक्तों के लिए भक्ति और आस्था से भरा हुआ एक एनर्जेटिक सॉन्ग जिसका टाइटल होने वाला है
Shambhu। आपने अक्षय की फिल्म Laxmi Bomb में भी देखा होगा एक शिव के अवतार में सॉन्ग था और OMG फिल्म में भी इन्होने महादेव का अवतार लिया था। ऐसा लग रहा है अक्षय को इस अवतार से प्रेम हो गया है और अपने फैंस को लुभाने का अच्छा तरीका निकला है अक्षय कुमार ने।
4- Akshay Kumar का Shambhu सॉन्ग 5 फ़रवरी को रिलीज़ करने के पीछे का बड़ा सच –
अक्षय कुमार अपने अपकमिंग सोंग के लिए चर्चा में बने हुए हैं जो एक भक्ति से भरा हुआ सॉन्ग है और इस सॉन्ग में अक्षय कुमार महादेव के अवतार में नजर आ रहे हैं अक्षय कुमार अपने फैंस के लिए इस सॉन्ग को 5 फरवरी 2024 को रिलीज करने वाले हैं और इस बात का खुलासा उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर किया है।
आपको बता दे की 5 फरवरी को इस डिवोशनल सॉन्ग को रिलीज करने के पीछे एक बहुत बड़ी वजह है और वह यह है कि जिस प्रकार हर भगवान के कोई ना कोई दिन हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार माने जाते हैं उसी प्रकार भगवान शिव का दिन सोमवार का दिन माना जाता है और क्योंकि यह सॉन्ग अक्षय कुमार एस्पेशली शिव भक्तों के लिए ला रहे हैं तो इस सॉन्ग को रिलीज करने का दिन भी सोमवार का दिन ही चुना गया है जो एक बहुत ही शुभ दिन होता है।
Shambhu Akshay Kumar Devotional Song
READ MORE