Shahrukh Khan new film shooting start:शाहरुख़ खान अगली फिल्म में अपने उम्र के हिसाब से ही काम करेंगे ये एक एक्शन फिल्म होगी

Social Share

Shahrukh Khan new film shooting start शाहरुख खान की नई फिल्म डंकी जो की अब सिनेमा घरो में रिलीज़ कर दी गई है और इस फिल्म ने अभी तक 58 करोड़ का वर्ड वाइड कलेक्शन कर के दिखाया है डंकी फिल्म को डायरेक्ट किया है राजू हिरानी ने बॉक्स ऑफिस के अकड़े बता रहे है डंकी फिल्म एक सफल फिल्म बन सकती है

पर शाहरुख खान की पठान और जवान की तरह 1000 करोड़ के क्लब में शामिल नहीं हो पाएगी क्यों के डंकी एक पारिवारिक फिल्म है इस फिल्म में पठान और जवान की तरह मार धाड़ बिलकुल नहीं दिखाया गया है फिल्म को अच्छे रिव्यु भी मिले है और दर्शको को खूब पसंद भी आरही है

कब से शुरू करेंगे शाहरुख़ खान अपनी नई फिल्म की शूटिंग (Shahrukh Khan new film shooting start)

आप को बताना चाहेंगे के MBC मीडिया की सेलिब्रिटी पत्रकार राय अबिराचेड के साथ शाहरुख खान ने एक इंटरव्यू दिया 58 साल के शाहरुख़ खान ने राय अबिराचेड को बताया के वो अपनी नई फिल्म की शूटिंग मार्च २०२४ में शुरू कर देंगे जिसमे वो अपनी उम्र का किरदार निभाएगे शाहरुख खान ने कहा अब मुझसे आज से २० साल पहले वाले किरदार निभाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है मै चाहता हूँ के एक ऐसी एक्शन फिल्म बनायीं जाए जिसमे मै एक ज्यादा उम्र के इंसान का किरदार निभा सकूँ।

Shahrukh Khan new film shooting start

__Shahrukh Khan new film shooting start INSTAGARAM

शाहरुख ने दिया हॉलीवुड फिल्म का उदाहरण

शाहरुख खान ने आगे बात करते हुए हॉलीवुड से मेल गिब्सन, जॉर्ज क्लूनी एक्साम्पल देते हुए कहा के हमारी भारतीय फिल्मे एक बात को भूल रही है के यहाँ के हीरो अपनी उम्र के हिसाब से भी हीरो की भूमिका निभा सकते है कोई जरूत नहीं के आप परदे पर VFX से जवान ही दिखे आप अपनी असल उम्र के हिसाब से भी फिल्मो में स्टार की भूमिका निभा सकते है।


शाहरुख़ खान ने अपनी आगामी फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा की वो इस तरह की एक्शन फिल्म बनाने की सोच रहे है जिसमे वो अपनी उम्र के हिसाब से ही किरदार निभा सके और एक्शन भी कर सके।

Shahrukh Khan new film shooting start INSTAGARAM

__Shahrukh Khan new film shooting start INSTAGARAM

शाहरुख़ की फिल्म डंकी की शूटिंग सऊदी अरब के जद्दा शहर में की गयी थी इस फिल्म के बारे में बात करते हुए शाहरुख़ खान ने कहा के मै शुक्रिया करता हूँ सऊदी फिल्म बोर्ड का जिनकी वजह से बिना किसी परेशानी के हमने सऊदी में बॉलीवुड की पहली फिल्म को शूट किया शाहरुख खान की फिल्म डंकी के बहुत से शॉट सऊदी में दर्शाये गए है।

सूत्रों की माने तो शाहरुख खान की अगली फिल्म सुहाना खान के साथ एक एक्शन फिल्म होने वाली है जिसकी शूटिंग २०२४ के अप्रेल मार्च से शुरू की जायगी

डंकी के बारे में क्या कहा शाहरुख खान ने

डंकी के बारे में बात करते हुए शाहरुख खान ने कहा के डंकी एक पारिवारिक फिल्म है जिसे आप अपने माँ बाप भाई बहन दोस्तों और गर्लफ्रेंड के साथ देख सकते है डंकी फिल्म इलीगल तरह से बाहर जाने वाले लोगो पर बनाई गयी है फिल्म में दिखाया गया है के किस तरह लोग अपना घर छोड़ के विदेश एक अच्छे जीवन की तलाश में जाते है और वही के हो कर रह जाते है एक घर बनाने के दूसरे घर को छोड़ना पड़ता है ये एक भावात्मक फिल्म है जो आपको हसाती भी है और रुलाती भी है।

जैसे ही शाहरुख की अपकमिंग फिल्म का नाम आधिकारिक तौर पर आता है हम आपको जरूर बतायगे बस आपको जुड़े रहना है हमारी वेबसाइट के साथ
हम आशा करते है के आपको हमारे सभी आर्टिकल इंफॉर्मेटिव लगते हो धन्यवाद

READ MORE

Salaar day 1 box office collection,सलार ने डंकी को धो डाला

Author

  • Taxak

    हैलो दोस्तों,मेरा नाम तक्षक है मै एक प्रोफेशनल बॉलीवुड न्यूज़ ब्लॉगर हूँ मैंने अपनी कार्यशैली को बॉलीवुड के लिए ही समर्पित कर दी है मुझे बॉलीवुड से बहुत प्रेम है मुझे फिल्मे देखना काफी अच्छा लगता है और मै अधिकतर यही कोशिश करता हूँ के फिल्मो को फस्ट डे फ़स्ट शो ही देखूँ मुझे बॉलीवुड से सम्बंधित खबर अपने पाठको तक पहुंचना बहुत पसंद है मेरा यही प्रयास रहता है के सबसे पहले बॉलीवुड की कोई भी छोटी से छोटी खबर हो आप तक पहुँचाना धन्यवाद

    View all posts

Leave a Comment