आज salman khan 58th birthday है और आज सलमान खान अपने फैन को दे सकते है अपनी आने वाली फिल्म का एक लुक सलमान खान के लिए 2023 कोई खास नहीं रहा बस मिला जुला ही रिस्पॉन्स रहा सलामन खान मुंबई लौट आये है परिवार के लोगो और दोस्तों के साथ सलामन खान अपना बिर्थड़े सिलिब्रेट करते है सलामन खान हमें काली शर्ट और काली जॉकेट में नज़र आये।
Table of Contents
एयरपोर्ट पर दिखे सलमान खान
__salman khan 58th birthday
सलमान खान अपने बोडीगार्ड शेरा के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट किये गए जहा उन्होंने पपराजी को अपनी पिक्च्चर देते हुए नमस्कार किया आम तौर पर सलामन खान एयरपोर्ट पर पोज़ नहीं देते है पर इस बार सलमान खान ने मीडिया का अपने अंदाज़ में स्वागत किया सलमान खान अपने जन्मदिन को लेकर काफी उत्सुक नज़र आरहे है हर बार की तरह ही वो इस बार भी अपना जन्म दिन अपने परिवार व कुछ ख़ास दोस्त के साथ ही मनाएंगे।
कहा से आरहे थे सलमान खान
सलमान खान २४ दिसम्बर को मुंबई में थे उन्होंने अरबाज़ और शूरा खान की शादी अटैंड की और जम कर अपने परिवार और कुछ दोस्तों के साथ मिलकर डांस किया सलमान खान ने अरबाज़ और दुल्हन शूरा खान को मुबारक बाद दी उसके बाद २५ दिसम्बर को सलमान खान दिल्ली के लिए रवाना हुए दिल्ली से सलमान खान यानि 26 तारीक शाम को मुंबई आने के लिए इंद्रा गाँधी हवाई अड्डे पर देखे गए कुछ घंटो में सलमान खान मुंबई पहुंचे और उनको मुंबई के हवाई अड्डे पर स्पॉट किया गया कहा जा रहा है salman khan 58th birthday को सेलिब्रेट करने मुंबईआये है।
बॉबी देओल ने किया सलमान को विश salman khan 58th birthday
अपने salman khan 58th birthday को सेलिब्रेट करने आये सलमान मुंबई एयरपोर्ट से निकलने के बाद सलमान खान बॉबी देओल से मिले। सलमान को बॉबी ने एडवांस में विश किया और उनको किस करते हुए फोटो भी खिचवाई बॉबी देओल अपनी एनिमल फिल्म के हिट होने से काफी खुश नज़र आर हे है एनिमल फिल्म से रणबीर से ज्यादा बॉबी को फायदा हुआ है एनिमल में बॉबी ने एक विलन की भूमिका निभाई और उनकी भूमिका दर्शको को काफी पसंद आयी
उनकी इंट्री सीन पर बजने वाला गाना जमाल कुडू काफी वायरल हुआ बॉबी ने सलमान खान के बारे में बात करते हुए लिखा “सलमान खान मेरे घर के ही सदस्य है वो मेरे पिता से बहुत प्रेम करते है और मेरे पिता सलमान से हमारे बिच में जो सम्बन्ध है वो अद्भुद है एक दिन सलमान खान मुझसे मिले और कहा देख बॉबी जब मेरा करियर ठीक नहीं चल रहा था
तब मै तेरे भाई के कंधे पर चढ़ गया था और मै आगे बढ़ गया तब मै संजय दत्त के कंधे पर चढ़ गया मैं फिर और आगे बढ़ गया।’ बॉबी देओल ने आगे कहा, “ तो मैंने उसको बोला ‘मामू, तो मुझे तेरे पीठ पर चढ़ने दे ना’” सलमान खान और बॉबी देओल ने एक साथ रेस ३ में काम किया था वही से बॉबी देओल का करियर एक बार फिर से पटरी पर उतरा।
ये साल सलमान खान के लिए कैसा रहा
२०२३ सलमान खान के लिए कुछ ज्यादा खास नहीं रहा ईद में उनकी फिल्म किसी का भाई किसी की जान रिलीज़ हुई और इस फिल्म ने कुछ ज्यादा कमाई नहीं करि फिल्म का बजट था १०० करोड़ रूपये था और फिल्म ने कमाई करि थी ७० करोड़ रूपये की सलमान खान की अभी जल्दी आयी फिल्म टाइगर ३ ने ठीक ठाक कारोबार किया
Latest – Public wishing their favourite MEGASTAR #SalmanKhan Happy Birthday !!#HappyBirthdaySalmanKhan pic.twitter.com/GDtHdgm4B6
— SALMAN SAJID FAN (@SALMANIA_12_27) December 27, 2023
सलमान खान ने अपने एक इंटरविव में कहा के टाइगर ३ दीपावली के टाइम पर आयी थी और उस समय वर्ड कप भी चल रहा था लोग बिज़ी थे पर फिर भी हमारी फिल्म टाइगर ३ ने अच्छा रिस्पॉन्स दिया टाइगर ३ में हमें सलमान खान के साथ-साथ कैटरिना कैफ भी नज़र आयी थी पिछली दो टाइगर फ्रेंचाइजी फिल्मे ब्लॉकबस्टर रही थी टाइगर ३ को मनीष शर्मा ने डायरेक्ट किया था।
किस तरह से सेलिब्रेट करते है सलमान अपना जन्मदिन
salman khan 58th birthday आज है और वो हर साल की तरह ही इस साल भी अपने जन्मदिन को अपनी फैमिली और अपने दोस्तों के साथ ही सेलिब्रेट करने वाले है सलमान खान के बर्थडे के दिन सलमान खान के घर गैलेक्सी अपर्टमेंट के सामने रात १२ बजे से ही फैन की भीड़ लग जाती है और फैन उनकी झलक पाने के लिए बेताब रहते है आज भी हमें ऐसे ही देखने को मिला सलमान खान के घर के बाहर रात से ही फैन का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है उनके फैन अपनी अपनी तरह से सलमान खान का जन्म दिन मनाते है कुछ फैन हाथो में बैनर लिए केक भी काटते है।
आज हो सकता है सलमान खान अपनी आने वाली फिल्म The Bull का टीजर रिलीज़ कर सकते है
Latest Video:- @BeingSalmanKhan snapped going out of his Home Galaxy Apartments #SalmanKhan
— SALMAN SAJID FAN (@SALMANIA_12_27) December 25, 2023
Fans saying Chalo Pichha Karte Hain. BHAI Ka.!😭😂😱 pic.twitter.com/j36HOx3rgd
Latest: Outstanding! Craze For Fans Outside Galaxy Apartment eagerly waiting to catch a glimpse of #SalmanKhan on his birthday.
— SALMAN SAJID FAN (@SALMANIA_12_27) December 27, 2023
THE REAL GROUND LEVEL FANS OF SK ♥️#HappyBirthdaySalmanKhan
MARR GAYA PAKISTANI SRK
BDAY OF SUARUKHs DADDY
HAFEEZ KI BEGUM SRGAY pic.twitter.com/KcPgnvnE3y
read more