Laapataa Ladies Movie REVIEW HINDI:हैलो दोस्तों स्वागत करते है हम आपका अपने इस मनोरंजन से भरे हुए आर्टिकल में आमिर खान लेकर आरहे है लापता लेडी फिल्म जिसको डायरेक्ट कर रही है आमिर खान की एक्स पत्नी किरण रओ किरण इससे पहले भी आमिर खान के प्रोडक्शन में बनी एक फिल्म धोभी घाट को डायरेक्ट कर चुकी है
धोभी घाट फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक रही थी अब करण रओ दोबारा एक निर्माता के रूप में लापता लेडी में काम कर रही है ये फिल्म बहुत ज़ादा जमीन से जुडी हुई दिख रही है और ट्रेलर को देख कर ऐसा लग रहा है के सभी चीज़े हमारे बीच की है मतलब के एक रियलस्टिक वाली फीलिंग आ रही है
कुछ हद तक पीपली लाइव फिल्म जैसा आभास हो रहा है यहाँ पर आपको बताना चाहते है के पीपली लाइव फिल्म को किरण राओ ने प्रोडूस किया था कुछ फिल्मे छोटे बजट में होती है पर बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाल करने में कामयाब हो जाती है जैसे की अभी बीते दिनों में आयी एक फिल्म 12 फेल रही है जो की बहुत कम बजट में थी पर बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने धमाल मचा दिया।
Table of Contents
आइये बात करते है Laapataa Ladies Movie REVIEW HINDI के बारे में
__Laapataa Ladies Movie REVIEW HINDI
ट्रेलर की शुरवात में ही एक छोटा सा गांव दिखाया गया है जहा पर रात में एक बारात को जाते हुए दिखाया जाता है ये बारात बहुत ही साधारण तरीके से दर्शायी गयी है बरात में शोर शराबा डीजे कुछ भी नहीं है बस एक वयक्ति हैलोजन लाइट लिए आगे आगे बारात के चल रहा है
पर जब ये बारात घर पर पहुँचती है तब लड़की से घर वाले बोलते है के ज़रा घूघट तो ऊपर करो दुल्हन का चेहरा देख तभी सब हक्के बक्के रह जाते है दुल्हन का चहेरा देख के क्यों की वहा पर दुल्हन कोई और होती है ये वो लड़की नहीं होती जिससे दूल्हा शादी करता है स्पर्श श्रीवास्तव और प्रतिभा राणा दोनों ही अपने अपने किरदार में बखूबी नज़र आते दिखाई दे रहे है लड़के की माँ का रोल किया है गीता अग्रवाल शर्मा जिनको हमने 12 फेल और OMG २ में अच्छी एक्टिंग करते देखा था।
कैसे बदल जाती है दीपक कुमार की पत्नी
__Laapataa Ladies Movie REVIEW HINDI
टीजर के अगले हिस्से में हमें दिखाया जाता है के किस तरह से दीपक कुमार जब कल रात को अपनी पत्नी को बिदा करके घर वापस लौट रहा होता है तो किस तरह से उसकी पत्नी बदल जाती है इस सब की रिपोर्ट लिखवाने जब दीपका जाते है पुलिस स्टेशन तब वहा पर इंट्री होती है रवि किशन जो की एक एक्सपेक्टर की भूमिका में दिखाई दे रहे है रवि किशन के इस सीन को देख कर ऐसा लगता है के इस फिल्म में हमें बहुत कॉमेडी देखने को मिलने वाली है
अब पूरी फिल्म इसी के इर्द गिर्द घूमती है के असली दुल्हन कहा गयी और नकली दुल्हन कौन है रवि किशन रो एजेंट बनकर इसकी गुत्थी सुलझाने में लग जाते है दोस्तों जो इस तरह की फिल्मे होती वो दर्शको को अपने से पूरी तरह से जोड़ लेती है दर्शक को ऐसा लगता है के ये इनके आस पास की कोई कहानी है
और अगर फिल्म एक बार दर्शको को खुद से जोड़ ले तब उस फिल्म को सुपरहिट होने से कोई रोक नहीं सकता। जैसा की हमने १२ फेल के साथ होते हुए देखा एक लोवर मिडिल क्लास लड़के की जमीन से जुडी कहानी किस तरह लोगो को अपने से जोड़ लेती है और इसी वजह से १२ फेल फिल्म एक सक्सेस फुल फिल्म बन जाती है।
क्या लापता लेडी हिट रहेगी बॉक्स ऑफिस पर
लापता लेडी एक गांव की कहानी है इस फिल्म से भारत के आम लोग आसानी से जुड़ते हुए नज़र आएंगे आज भी भारत के गांव में उनके रहन सहन खान पान सब कुछ जैसा फिल्म में दिखाया गया है वैसा ही है आज भी भारत के गांव में वही पुराने रीती रिवाज़ को अपनाया जा रहा है जिसमे दुल्हन अपना चेहरा ढके रखती है अपने से बड़ो के सामने।
तभी इस तरह की चीज़ो से जनता का जो इमोशनल बांड होता है वो बनता हुआ दिखयी देता है लापता लेडी किरण रओ ने बनाई है और इससे पहले उन्होंने पीपली लाइव फिल्म को प्रोडूस किया था पीपली लाइव को भी दर्शको का बहुत प्यार मिला था और ये एक सक्सेस फुल फिल्म बन गयी थी
इसके साथ ही आमिर खान इसके प्रोडूसर है और ये सब लोग जानते है के आमिर खान मार्केटिंग के कितने माहिर खिलाडी है फिल्म का बजट भी कोई खास नहीं है इस लिए फिल्म के हिट रहने के पूरे चांस दिखाई दे रहे है अब ये तो फिल्म रलीज़ होने के बाद ही पता लगेगा के फिल्म की स्टोरी स्क्रीन प्ले कॉमेडी ड्रामा कैसा रहने वाला है।
ट्रेलर ने कितनी हाइप बनायीं है
लापता लेडी फिल्म का ट्रेलर आ चुका है पर यहाँ पर हम आपको एक बात बताना चाहते है के इसके ट्रेलर का थोड़ा सा भी हाइप नहीं बना लोगो को नहीं पता है के ये फिल्म आमिर खान बना रहे है टीजर और ट्रेलर अगर हाइप क्रिएट नहीं कर पता है तो फाइटर जैसी फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन नहीं कर पाती ये तो एक छोटे बजट की फिल्म है
आमिर खान को कुछ ऐसी इस्ट्रेजडी तैयार करना होगी के लापता लेडी का बज क्रिएट किया जा सके पीपली लाइव का ट्रेलर आते ही कितना बज था सभी को पता था के ये आमिर खान की फिल्म है और उस फिल्म के एक गाने देस मेरा रंगरेज है बाबू ने तो पूरी फिल्म ही खा ली थी इतना हिट गाना हुआ था
इन्ही सब के बल पर लोग पीपली लाइव फिल्म को देखने गए थे और फिल्म सक्सेसफुल हुई लापता लेडी की बात करे तो इसका ट्रेलर बहुत ही ठंडा है पूरी फिल्म के बारे में आपको ट्रेलर देख ही पता लग जाएगा के फिल्म में क्या दिखाया जाने वाला है शोशल मीडिया पर इस फिल्म के बारे में कोई बात नहीं कर रहा है जो की ये एक फिल्म के लिए निगेटिव पॉइंट होता है।
REED MORE
Special Ops Season 2 Release Update:आरहा है नीरज पांडेय का धमाकेदार शो