Karma Calling Web Series Review:कर्मा कभी माफ़ नहीं करता

Social Share

Karma Calling Web Series Review:टेलीविजन के डेली सोप की तरह अब वेब सीरीज देखने  को  लेकर भी फैंस में काफी उत्साह देखने को मिलता है,ये वेबसीरीज आप को अलग अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने को मिलती है जैसे नेटफ्लिक्स, जियो सिनेमा, हॉटस्टार,अमेज़न प्राइम इत्यादि।


आज हम इस आर्टिकल में कर्मा कॉलिंग वेबसीरीज की बात करने वाले हैं जो हाल ही में डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई है।कर्मा कॉलिंग वेब सीरीज का ट्रेलर देखने के बाद फैंस जानना चाहते हैं कि आखिर इस वेब सीरीज में है क्या साथ ही ट्रेलर में दिख रही बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री रवीना टंडन को देख कर उनके प्रशंसक काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।

चलिए जानते है के कैसी रही Karma Calling Web Series Review

Karma Calling Web Series Review

Karma Calling Web Series Review

1- एक ही दिन पर शो के सारे एपिसोड हुए रिलीज।

दोस्तो सबसे पहले हैरान करने वाली बात ये है कि डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने अपना नया शो कर्मा कॉलिंग जिस दिन लॉन्च किया था उसी दिन शो के सारे एपिसोड रिलीज कर दिए।इसका मतलब ये है कि आपको शो के एपिसोड का इंतजार करने कि अब कोई जरूरत नहीं है, आप एक दिन में सारे एपिसोड देख सकते हैं।शो के एपिसोड की बात करें तो कुल एपिसोड 7 है जिसमें पूरे शो की कहानी है और हर एपिसोड 45 मिनट के लगभग है।शो को देखते हुए ये अनुमान लगाया जा रहा है कि कर्मा कॉलिंग का दूसरा सीजन भी देखने को मिल सकता है।

2- कर्मा कॉलिंग वेबसीरीज स्टोरी,रिवियु।

कर्मा कॉलिंग की बात करें तो ये हिट अमेरिकन शो ‘रिवेंज’का वर्जन है,बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री रवीना टंडन आपको इस वेब सीरीज में नजर आने वाली है, शो की कहानी रवीना टंडन जो इंद्राणी कोठारी का किरदार निभा रही है के इर्द-गिर्द घूमती नजर आ रही है।इंद्राणी कोठारी मुंबई के अलीबाग की रानी हैं।

Karma Calling Web Series Review

Karma Calling Web Series Review

यहां पर सभी अमीर परिवार रहते हैं जिन्हें कोठारी बोला जाता है साथ ही एक लड़की है जो कोठारी से बदला लेना चाहती है वह सभी से जिसने उसके बचपन को बर्बाद कर दिया है बदला लेना चाहती है और एक एक करके वे सबसे बदला लेते नजर आ रही है ये दो ही किरदार है जिन पर कहानी घूम रही है।

पर वे कोठरी से किस बात का बदला लेना चाहती है और कैसे लेती है इसके लिए आपको ये वेबसीरीज देखनी होगी। कर्मा कॉलिंग की कहानी की बात है तो कहानी अच्छी है पर हां जितना सस्पेंस शो में दिखा सकते जिससे कहानी और भी ज्यादा दिलचस्प हो जाती है

उतना दिखाया नहीं गया क्योंकि शो के पहले ही एपिसोड में सारी चीजें खोल के रख दी है,उस लड़की के बारे में सारी बातें  कि वो कौन है क्यों बदला लेना चाहती है सब कुछ बता दिया गया है कोई भी सस्पेंस नहीं है।ये बात ज्यादा अच्छी नहीं लग रही है।अगर कहानी में थोड़ा ट्विस्ट और सस्पेंस  देखने को मिले तो और भी ज्यादा अच्छा लगता है,
कर्मा कॉलिंग के बारे में एक लाइन में कहे तो कहानी बहुत अच्छी है पर कहानी में ट्विस्ट, टर्न और सस्पेंस देखने को कम मिलेगा।

3- कर्मा कॉलिंग के किरदार किस तरह नज़र आये

शो के किरदार की बात करें तो सभी ने अच्छी एक्टिंग की है जिसमें जैन का किरदार निभा रहे हैं विराफ पटल जो काफी अच्छा काम करते नज़र आ रहे हैं,कर्मा का किरदार नम्रता सेठ और कर्मा के पिता का किरदार रोहित रॉय निभाते नजर आ रहे हैं।जिसमें नम्रता सेठ का मुख्य किरदार नजर आया पर उसके बावज़ूद उनकी एक्टिंग में मजा नहीं आ रहा है,हालांकी वे  कहानी के मुख्य किरदार में से एक थी और उनकी अभिनय कहानी में जान डाल सकती थी 

वहीं रवीना टंडन ने अपना किरदार बख़ूबी निभाया है जिसकी वजह से कहानी में थोड़ी जान आ गई है,और रवीना टंडन  कहानी के आकर्षण का कारण बनी है बाकी सभी किरदारों ने अपना काम अलग तरीके से अच्छा किया है और संगीत की बात की जाए तो वो भी काफी अच्छी है।

बात की जाए कि क्या कर्मा कॉलिंग  आप परिवार के साथ देख सकते हैं तो नहीं ये परिवार के साथ आप नहीं देख सकते क्योंकि कई सीन में गाली दी जा रही है हालांकी ज्यादातर गाली इंग्लिश में देते नजर आ रहे हैं पर फिर भी ये कहना कि ये परिवार के साथ आप देख सकते हैं सही नहीं होगा।

REED MORE

The Beekeeper Merry Christmas salaar hindi ott release date:इस दिन रिलीज़ हो रही है OTT पर सलार हिंदी वर्जन मे

Author

  • Taxak

    हैलो दोस्तों,मेरा नाम तक्षक है मै एक प्रोफेशनल बॉलीवुड न्यूज़ ब्लॉगर हूँ मैंने अपनी कार्यशैली को बॉलीवुड के लिए ही समर्पित कर दी है मुझे बॉलीवुड से बहुत प्रेम है मुझे फिल्मे देखना काफी अच्छा लगता है और मै अधिकतर यही कोशिश करता हूँ के फिल्मो को फस्ट डे फ़स्ट शो ही देखूँ मुझे बॉलीवुड से सम्बंधित खबर अपने पाठको तक पहुंचना बहुत पसंद है मेरा यही प्रयास रहता है के सबसे पहले बॉलीवुड की कोई भी छोटी से छोटी खबर हो आप तक पहुँचाना धन्यवाद

    https://talecup.com newsidia24.com@gmail.com Taxak Mansi

Leave a Comment