Kalki 2898ad Teaser Trailer Update:स्वागत है आपका हमारे इस मनोरंजन से भरे हुए आर्टिकल में दोस्तों हम आपके लिए कुछ खबर निकाल कर लाये है कल्कि फिल्म के बारे में दोस्तों आप सब को याद होगा जब कल्कि फिल्म की १२ जनवरी को फिल्म की नयी रिलीजिंग डेट को बताया गया था तब इससे ठीक एक दिन पहले ११ जनवरी को कल्कि फिल्म का एक और कंटेंट सीबीएसई से सर्टिफाइड किया गया था
Table of Contents
और जिसे UA रेटिंग दी गयी थी और साथ ही इसका १ मिनट २३ सेकंड का टाइम था। पर इस टीजर को रिलीज़ नहीं किया गया क्यों रिलीज़ नहीं किया गया क्या वजह थी इसकी ना रिलीज़ करने के हमने अपने सूत्रों से पता लगाने की बहुत कोशिश की पर कुछ हाथ लगा नहीं के आखिर मेकर ने क्यों रिलीज़ करने से इस टीज़र को मना कर दिया।
क्यों नहीं रिलीज़ किया गया टीजर Kalki 2898ad Teaser Trailer Update
__Kalki 2898ad Teaser Trailer Update
दोस्तों हमने इस बारे में कुछ लोगो से बात की तो पता लगा ये जो टीजर को सेंसर से पास करवाया गया था उसको अभी तक इस लिए रिलीज़ नहीं किया गया है के कल्कि फिल्म की रिलीजिंग डेट के पास आने पर ही इसको रिलीज़ किया जाएगा इस टीजर को मेकर ने पहले से ही सर्टिफाइड करा कर रख लिया है ताकि जब इस ट्रेलर को रिलीज़ करना होगा तो कोई परेशानी न आये जब हमने और पता लगाने के कोशिश करि तो हमें अंदर से एक खबर का पता लगा के कल्कि फिल्म के टीजर को मार्च में रिलीज़ करने का प्लान है मेकर का।
किस दिन रिलीज़ होगा ट्रेलर
__Kalki 2898ad Teaser Trailer Update
दोस्तों हमें हमारे विश्वसनीय सूत्रों से इस बात की जानकारी मिली है के कल्कि फिल्म के ट्रेलर को अप्रेल में लाने का प्लान है इसके टीजर को लाया जायेगा मार्च में और उसके अगले महीने अप्रेल में लाया जायेगा कल्कि फिल्म का ट्रेलर अभी जो हमने कल्कि फिल्म का टीजर देखा है वो टीजर नहीं उसे टीजर नहीं बोला जाता है उसको बोला जाता है
गिलिम्पस यहाँ पर गिलम्पस का टाइम थोड़ा बढ़ा दिया तो लोगो को लगने लगा के ये टीजर है पर वो टीजर नहीं है दोस्तों मेकर ने अभी तक इस फिल्म का टीजर रिलीज़ नहीं किया था कल्कि का टीजर जो की सेंसर से पास करवा लिया गया है वो आएगा मार्च में और अप्रेल के महीने में हमें देखने को मिलेगा कल्कि का ट्रेलर।
10 जनवरी 2024 से फिल्म की शूटिंग स्टार्ट की गयी है
दोस्तों कल्कि फिल्म की शूटिंग इसी महीने की १० तारीक से स्टार्ट की जा चुकी है और ये भी अपडेट आये है के अमिताभ बच्चन ने इस फिल्म की शूटिंग ज्वाइन कर ली है फिल्म में कोई पास्ट का पोर्शन है उसको शूट किया जा रहा है डार्लिंग प्रभास ने अभी तक इस फिल्म की शूटिंग को ज्वाइन नहीं किया है कल्कि फिल्म के अंदर पास्ट पोर्शन है इस बात की जानकारी तो हमें मिल गयी है पर क्या रहेगा और कैसा होगा ये तो फिल्म रिलीज़ होने के बाद ही समझ में आने वाला है
फिल्म की शूटिंग चालू है कल्कि फिल्म के पास बहुत ज्यादा टाइम नहीं है शूटिंग का तो इनको जल्दी ही बची हुई फिल्म की शूटिंग को कम्प्लीट करना होगा फिल्म को रिलीज़ करा जायेगा मई में और अभी के हिसाब से बस साढ़े तीन महीने ही बचे है फिल्म को रिलीज़ होने में तीन महीनो में इनको शूटिंग भी पूरी करनी होगी फिल्म की एडिटिंग भी करनी होगी VFX को भी बनाना होगा इन सबके लिए तीन महीने थोड़े कम होते है नॉर्मली इन सबके लिए ५ मांग का टाइम तो होना ही चाहिए।
फिल्म में बड़े सीन को पहले ही एडिट करवा लिया गया है
कल्कि फिल्म में बहुत भव्य VFX को दर्शाया जायेगा जिन VFX को बनाने में बहुत टाइम लग जाता है यहाँ पर मेकर ने एक चालाकी कर दी है मेकर ने कल्कि फिल्म में जो बड़े बड़े स्पेशल इफ्फेक्ट के सीन थे इन्होने उन सीनो को पहले ही शूट कर लिया और उनका VFX तैयार करवा लिया है जो की बहुत अच्छा काम किया आम तौर पर फिल्मो के VFX वाले जो सीन होते है उनकी बाद में ही शूटिंग की जाती है
पर यहाँ पर मेकर्स ने अपना दिमाग लगा कर पहले ही बड़े VFX सीन की शूटिंग करवा कर उनके VFX को भी बनवा लिया इससे मेकर की भी सर दर्दी काफी हद तक कम हो जाएगी सारि VFX की शूटिंग अभी तक नहीं हुई है क्युके ऐसे तो पूरी फिल्म में ही VFX की जरुरत पड़ने लगी है पर हां जिनमे टाइम लगना था उनकी शूटिंग पूरी कर ली गई है।
किस तरह से कल्कि का प्रमोशन किया जायेगा
दोस्तों कल्कि फिल्म का प्रमोशन इस तरह से किया जायेगा के आपने इससे पहले कभी भी ऐसा प्रमोशन होते हुए नहीं देखा होगा अब ये लोग किस तरह से प्रमोशन करने वाले है ये तो हमें नहीं पता चला है पर अंदर से यही खबर निकल कर आरही है के फिल्म के प्रोडूसर किसी भी हद तक इसका प्रमोशन कर सकते है मेकर फिल्म में तो भरपूर पैसा लगा ही रहे है पर साथ ही साथ इसके प्रमोशन में भी बहुत पैसा लगाने वाले है मेकर।
READ MORE
rajkumar rao net worth:राजकुमार राव की नेट वर्थ जानकर चौक जायेंगे