Hanu-Man Movie Review HINDI:हनुमान फिल्म का रिव्यु

Social Share

Hanu-Man Movie Review HINDI:इंडिया के रियल सुपर हीरो की फिल्म हनुमान आज रिलीज़ कर दी गयी है और हमने देखा है इसका पहला शो कैसी है ये फिल्म हम आपको बताते है हनुमान फिल्म का निर्देशन किया है प्रशांत वर्मा ने और लिखा भी उन्होंने ही है फिल्म के निर्माता है के निरंजन तेजी और में लीड में नज़र आने वाले है तेजा सज्जा और अमृता आइये बात करते है आगे के ये फिल्म कैसी है।

Hanu-Man Movie Review HINDI

__Hanu-Man Movie Review HINDI

Hanu-Man Movie Review

जिस तरह से सभी सुपर हीरो वाली फिल्मो में होता है के फिल्म के पहले हिस्से में हीरो के सुपर पावर को दिखाया जाता है उसकी शक्तियों के बारे में बताया जाता है इस फिल्म में भी हीरो और विलन के सुपर पावर को फ़ास्ट हाफ के एंड होते होते बताया गया है पर ये फिल्म कनेक्ट है हनुमान जी से जो की थे एक सुपर हीरो फिल्म में समुन्दर के एक सीन को बहुत ही अच्छे ढंग से सिनेमैटोग्राफी के जरिये दिखाया गया है जिसको बड़े परदे पर देख कर एक अधभुद अहसास होता है ऐसा लगता है के हम खुद समुन्दर के अंंदर है और सब कुछ हमारी आँखों के सामने ही हो रहा है।

Hanu-Man Movie Review HINDI

____Hanu-Man Movie Review HINDI

फिल्म के पहले हिस्से में हमें लगता है के जितने भी सुपर हीरो हम आज तक देखते आरहे है कही न कही उनको लेकर हमारे दिमाग में ये डालने की कोशिश की जारही है के भूल जाओ स्पाइडर मैंन सुपर मैंन बैड मैन को और हम है भारत के सुपर हीरो जिसकी पॉवर सीधे हनुमान जी से मिलती है ये हमें महसूस कराती है

के ये कोई ऐसा सुपर हीरो नहीं है जो ग्लैमर से भरा हुआ है ये एक ऐसा सुपर हीरो है जिसके रुट इंडियन कल्चर से जुड़े हुए है और उस कल्चर को जिस तरह से दिखाया गया है वहा के लोग वहा के गांव वहा के रिलीजीएस एक्टिविटी गांव में बनाया गया हनुमान जी का विशाल स्टैचू साथ ही बार बार मंत्रो का उच्चारण आपके अंदर धार्मिक भाव को भर देते है।

एक तरफ जहा हमारे भारत में भारतीय सुपर हीरो पर फिल्म बनायीं जाती है पर पता नहीं क्यों ज़बरदस्ती का उसमे रोमांस गाने प्यार मोहब्बत डालने की जरूरत पड़ती है जैसे के फिल्म के दूसरे हिस्से में एक सीन आता है जहा पर हीरो विलन को पकड़ने ही वाला होता है

Hanu-Man Movie Review HINDI

__Hanu-Man Movie Review HINDI

और उसी टाइम बीच में ही गाने शुरू हो जाते है बजना बेमतलब के गाने की वहा पर कोई जरूरत नहीं थी उस सीन में गाना बजाना अच्छा नहीं लगता है पर हां क्लाइमेक्स में हनुमान जी का वो सीन जो पांच मिनट तक चलता है उस सीन से आपको प्यार हो जाएगा आप बिना पलके झपकाए उस सीन को देखेंगे फिल्म का सी जी आई VFX ठीक ही है।


सबसे अच्छी बात ये है के हमारे इंडियन कल्चर को लेकर एक ऐसी फिल्म तैयार करि गयी है जिससे ये पता चलता है के हमारे भारत में इस तरह की फिल्मे बनायीं जा सकती है और चल भी सकती है।

Hanu-Man Movie Review HINDI

__Hanu-Man Movie Review HINDI

फिल्म को बहुत ही सिंम्पल तरीके से बनाया गया है बहुत ज्यादा सोचना नहीं पड़ेगा इस फिल्म को देखने के लिए बस लास्ट का जो एक्शन सीक्वेंस शूट किये गए है वो बहुत ज्यादा अच्छे से नहीं हुआ है थोड़ा लोकल पन देखने को मिलता है उसमे ऐसा लगता है के जैसे किसी स्टेज पर फाइट सीन को शूट किया जारहा हो आप हनुमान फिल्म को पूरी फैमिली के साथ बैठकर भी देख सकते है कोई वल्गर सीन नहीं है फिल्म के अंदर लास्ट में इसके दूसरे पार्ट के बारे में बताया जाता है हो की 2025 में रिलीज़ किया जाएगा।

हमारी तरफ से इस फिल्म को दिए जाते है ३ स्टार

READ MORE

Kriti Sanon Net Worth हीरोपंती से आदिपुरुष तक के सफर ने बनाया 80 करोड़ का मालिक

Author

  • Arslan khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुवा हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक talecup.com है मै Talecup.com हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद

    View all posts

Leave a Comment