FIGHTER MOVIE REVIEW TILL INTERVAL:इंटरवल तक का फाइटर फिल्म का पहला रिव्यु

Social Share

FIGHTER MOVIE REVIEW TILL INTERVAL:फाइटर फिल्म की शुरुवात बहुत ही ज़बरदस्त तरीके से होती हुई दिखाई गयी है फिल्म के शुरवात में हमें सभी कैरेक्टर को स्टेप बाय स्टेप दिखाए जाते है और उन कैरेक्टर से मिलाया भी जाता है अनिल कपूर और ऋतिक रोशन के बीच में कुछ प्रॉब्लम्स है

थोड़ी फिल्म बीतने के बाद ही पता चलता है के पाकिस्तान भारत पर अटैक करने वाला है फिल्म का विलन अपनी कुछ खतरनाक यादो के साथ भारत में अटैक करने के लिए पहुंच चुका है और फाइटर फिल्म का विलन दिखने में भी विलन के जैसा ही दिखाई दे रहा है।

FIGHTER MOVIE REVIEW TILL INTERVAL

फिल्म की जो सबसे बड़ी खूबसूरती है वो है इस फिल्म का एरियल एक्शन फिल्म का एरियल एक्शन बहुत ही धमाकेदार है इस तरह का एरियल एक्शन हमने इससे पहले भारत की किसी भी फिल्म में नहीं देखा होगा VFX और सी जी आई लेवल पर ये फिल्म बहुत ही प्रभावित करने वाली है फिल्म का साउंड बहुत ही बेहतरीन ढंग से तैयार किया गया है फिल्म में इंटरवल से थोड़ा पहले जो भारत पर अटैक होते हुए दिखाया गया है उस सीन के VFX और साउंड डिजाइन बहुत ही बढ़िया लेवल पर किया गया है।

दोस्तों फाइटर फिल्म वाली फिल्मे मतलब के जिन फिल्मो में ऐरोप्लेन से लड़ते हुए दिखाया जाता है वो फिल्म बहुत ज्यादा एक्साइटमेंट नहीं करती है क्युके इन फिल्मो में हीरो हाथो पैरो से लड़ता हुआ नहीं दिखाया जाता है पर फाइटर फिल्म में आप इस तरह के एरियल एक्शन देखने वाले है जो आपको फिल्म से बांध कर रखती है फिल्म में कुछ निगेटिव पॉइंट भी है सबसे ज्यादा जो निगेटिव पॉइंट हमारी टीम को लगा वो था फिल्म का स्क्रीन प्ले कारन सिंह ग्रोवर बहुत ज्यादा ओवर एक्टिंग करते हुए नज़र आरहे है फिल्म में।

पर सबसे अच्छी बात है फिल्मं की के फिल्म में इमोशन बहुत अच्छे दर्शाये गए है जब हमारे भारतीय सैनिक पर अटैक होता है उन सीन को बहुत ही अच्छे ढंग से दर्शाया गया है आप खुद को कनेक्ट कर लेंगे फिल्म से ऋतिक रोशन की एंट्री थोड़ी और अच्छे से दिखाई जा सकती थी दीपिका और ऋतिक रोशन की कैमेस्ट्री में जान नहीं है ये बिलकुल ठंडे पानी की तरह दिखाई दे रही है उसैन अब्बास दलाल के डॉयलॉग में कुछ ज्यादा दम देखने को नहीं मिल रहा है अनिल कापूर का रोल बहुत ही इम्प्रेसिव है दोस्तों इंटरवल से बीस मिनट पहले वाला सीन आप सब को बहुत इंगेज करने वाला है इंटरवल तक की अगर बात करे तो फाइटर फिल्म का USP जो है वो एक्शन है

REED MORE

Fighter First Review Out:ऐसा तो हमने सोचा भी न

Author

  • Arshi khan

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये talecup.com को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट आप लोगो को पसंद आये धन्यवाद

    View all posts

Leave a Comment