FIGHTER Ishq Jaisa Kuch:सांग में आप हॉट ऋतिक और दीपिका को देखेंगे

Social Share

FIGHTER Ishq Jaisa Kuch:आज फाइटर फिल्म का एक और सांग रिलीज़ कर दिया गया है इश्क़ जैसा कुछ आप ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण को पहली बार रोमांस करते एक साथ देखने वाले है इस गाने की लिस्ट में शामिल है Vishal & Sheykhar, Shilpa Rao और Mellow D विशाल और शेखर ने गाने को कम्पोज किया है और लिरिक्स कुमार की है ये एक रोमांटिक हॉट डांस नंबर है फिल्म का पोस्टर और टीजर पहले ही रिलीज़ करे जा चुके है और फाइटर फिल्म को दर्शको का भरपूर प्यार मिलता हुआ नज़र आ रहा है।

FIGHTER Ishq Jaisa Kuch क्या खास है इस गाने में

इस गाने के पहले भी एक गाना रिलीज़ करा गया था शेर खुल गया जो की एक पार्टी सांग बन गया है बात करे अगर यूट्यूब पर इस गाने को कितनी दफा देखा जा चुका है तो शेर खुल गया को अभी तक मतलब के पिछले सात दिनों में 31M views मिले है और लाइक की बात करे तो 474k लाइक मिले है अब बात करते है

2 22

__FIGHTER Ishq Jaisa Kuch INSTAGRAM PIC

फाइटर फिल्म के अगले गाने की “इश्क़ जैसा कुछ”तो इस गाने को एक घंटे में 542,432 views मिल चुके है इसके साथ ही ६४ हज़ार लाइक भी मिले है ऋतिक रोशन के डांस से तो हम सब वाकिफ ही है इस फिल्म में ऋतिक रोशन ने दीपिका के साथ ज़बरदस्त डांस किया है ऋतिक और दीपिका दोनों का बिलकुल फ्रेश लुक देखने को मिल रहा है सांग की लोकेशन काफी खूबसूरत नज़र आरही है

इस गाने को सुन कर कुछ पुराने जैसे घुँगरू टूट गए की याद जरूर आरही है आस पास पहाड़िया नीला समुन्दर और बीच में नाचते हुए ऋतिक और दीपिका दोनों ही बेहद खूबसूरत नज़र आरहे है ऋतिक रोशन को देखे या दीपिका पादुकोण को देखे समझ नहीं आरहा दोनों ही हॉट नज़र आरहे है गाने को सुनते ही एक फ्रेश फिलिंग आती है

किस तरह से फैन का रिएक्शन आरहा है

एक फैन कमेंट्स बॉक्स में लिखता है के ऋतिक को देखे या दीपिका को देखे दोनों ही कातिलाना लग रहे है
दूसरा फैन लिखता है मै तो मर जाउंगी ऋतिक रोशन की हॉटनेस देख कर
तीसरा फैन लिखती है के ऋतिक सर की पर्सनलटी को कोई ब्रेक नहीं कर सकता है
एक और सज्जन टप्पडी करते है के यह लड़का किसी भी युग के किसी भी अन्य भारतीय फिल्म अभिनेता से बिल्कुल अलग नस्ल का है

क्या होने वाला है फाइटर फिल्म में

ऋतिक रोशन और सिद्धार्थ आनंद की फिल्म फाइटर 25 January 2024 को रिलीज़ कर दी जायगी ये फिल्म एक एक्शन ड्रामा होने जा रही है इसका टीजर भी काफी इम्प्रेसिव नज़र आया है लोगो में फिल्म को लेकर उतसक्ता बढ़ती हुई दिख रही है इससे पहले सिद्धर्थ आनंद ने वार,पठान और बंग बंग जैसी फिल्मे हमें दी है

इस साल रिलीज़ हुई पठान ने तो बॉक्स ऑफिस का चेहरा ही बदल कर रख दिया था फाइटर फिल्म में हमें नज़र आने वाले है ऋतिक दीपिका अनिल कपूर ये एक एयर एक्शन फिल्म होने जा रही है और साथ ही ये भारत की पहली एयर एक्शन फिल्म भी बन गयी है फाइटर का बजट है

250 करोड़ का है और हमें अब ये देखना है के इन रुपयों का किस तरह से इस्तेमाल किया गया है इस फिल्म के vfx कैसे होने वाले है ये तो फिल्म देख कर ही पता लगेगा फिल्म में ऋतिक को देख कर ऐस फील आरहा है के जैसे ये कोई इंटरनेशनल हीरो हो इस बार हमें बहुत कुछ नया दिखने वाला है जब प्लेन को हवा से बाते करता हुआ एक्शन देखने को मिलेगा

क्या VFX हिट करवा सकते है फाइटर को

जी हा दोस्तों अगर फिल्म में दिखाई देने वाले VFX अच्छे ढंग दर्शाये गए तो फिल्म होने की १००० % गारंटी है और अगर VFX में किसी भी तरह की बचत की गयी तो फिल्म दम तोड़ सकती है क्युके इस फिल्म का मेंन प्लाट हवाई एक्शन होने वाला है और हवाई एक्शन में पड़ती है भारी भरकम VFX की पठान में भी हमें कोई खास VFX देखने को नहीं मिले थे एयर एक्शन फिल्म हॉलीवुड में बहुत सी बन चुकी है और वहा पर बहुत से अच्छे से VFX को दर्शाया जाता है हम आशा करते है के कुछ वैसे ही सीन हमें फाइटर में देखने को मिले।

READ MORE

dunki vishnu kaushal डंकी फिल्म का ये कैरेक्टर “गुलाब” कौन है

Author

  • Taxak

    हैलो दोस्तों,मेरा नाम तक्षक है मै एक प्रोफेशनल बॉलीवुड न्यूज़ ब्लॉगर हूँ मैंने अपनी कार्यशैली को बॉलीवुड के लिए ही समर्पित कर दी है मुझे बॉलीवुड से बहुत प्रेम है मुझे फिल्मे देखना काफी अच्छा लगता है और मै अधिकतर यही कोशिश करता हूँ के फिल्मो को फस्ट डे फ़स्ट शो ही देखूँ मुझे बॉलीवुड से सम्बंधित खबर अपने पाठको तक पहुंचना बहुत पसंद है मेरा यही प्रयास रहता है के सबसे पहले बॉलीवुड की कोई भी छोटी से छोटी खबर हो आप तक पहुँचाना धन्यवाद

    View all posts

Leave a Comment

WhatsApp

ज्वाइन बटन दबाए

अगर आप फिल्मों की जानकारी सबसे पहले पाना चाहते हैं तो हमारा चैनल ज्वाइन करें।

Powered by Webpresshub.net