Table of Contents
Dunki Overseas Advance Booking :डंकी २१ दिंसबर को पूरी दुंनिया के सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है और कल से Dunki Overseas Advance Booking को खोल दिया गया है और बुकिंग शुरू कर दी गयी है शाहरुख़ खान का जलवा ओवरसीज़ में हमेशा से देखा गया है पठान और जवान की भी एडवांस बुकिंग ओवरसीज में अधिक देखि गयी थी गल्फ कंट्री में एडवांस बुकिंग ज्यादा नहीं देखि जाती है पर शाहरुख़ खान की फिल्म की यहाँ पर एडवांस बुकिंग बहुत तेज़ी के साथ होती है आइये जानते है के अमेरिका कनाडा ऑस्ट्रेलिआ में कितनी एडवांस बुकिंग अब तक कर ली गयी है।
अमेरिका ,कनाडा ,ऑस्ट्रेलिया ,गल्फ ,नेपाल,न्यूज़ीलैंड Dunki Overseas Advance Booking
__Dunki Overseas Advance Booking
आइये जानते है डंकी की अमेरका में एडवांस बुकिंग रिपोर्ट की तो यहाँ 8515 टिकिट की बुकिंग की गयी है जो बनते है 97.50 लाख रूपये ये बहुत अच्छा कलेक्शन माना जा रहा है USA का। USA में शाहरुख़ खान की ज़बरदस्त फैन फोल्विंग है और फिल्म भी कुछ उसी मिज़ाज़ पर बेस है के कैसे लोग भारत छोड़ कर काम की तलाश में विदेश जाते है अपना घर बार छोड़ कर और उनको क्या क्या मुसीबते उठानी पड़ती है यही वजह है के आने वाले दिनों में डंकी फिल्म का ओवरसीज़ कलेक्शन अच्छा नज़र आने वाला है।
कनाडा Dunki Overseas Advance Booking
बात करते है कनाडा की तो कनाडा में अभी तक 20000 डॉलर की एडवांस बुकिंग हुई है कैनाडा में १४८ शो है ५८ लोकेशन पर फिल्म रिलीज़ करी जायगी कनाडा में फिल्म धूम मचाने वाली है डंकी फिल्म में काफी रिसर्च करि गयी है के कैसे लोग डंकी वीज़ा की मदद से विदेश जाते है आज के टाइम पर सबसे ज्यादा डंकी वीज़ा लेकर लोग कनाडा जाते है और बहुत मुश्किल से हो कर गुजरना होता है ऐसे ही लोगो के दर्द को हम देख पाएगा महसूस कर सके गे डंकी फिल्म की मदद से यही वजह है के कनाडा में Dunki Overseas Advance Booking ज़ोरो से चल रही है
यू के Dunki Overseas Advance Booking
यूके में ३५ लाख की एडवांस बुकिंग कर ली गयी है यूके में ६२० शो होने वाले है और ये २२३ लोकेशन पर रिलीज़ होने वाली है यहाँ पर भी ज़बरदस्त एडवांस बुकिंग देखने को मिल रही है और देखना ये होगा के ये बुकिंग अभी ८ दिनों में कहा तक पहुँचती है.
यु ए ई सऊदी ओमान बहरीन Dunki Overseas Advance Booking
यु ए ई सऊदी ओमान बहरीन इन् सभी जगह पर 550 शो रक्खे गए है ३७ लाख की एडवांस बुकिंग हो चुकी है गल्फ देशो में शाहरुख़ खान की फैन फोल्विंग बहुत ज़ादा देखि जाती है और शाहरुख़ खान की हर फिल्म बहुत अच्छा प्रदर्शन करती है अब देखना ये है डंकी भी अच्छा प्रदर्शन करती है या नहीं।
ऑस्ट्रेलिया Dunki Overseas Advance Booking
ऑस्ट्रेलिया में १३२ शो है ७६ लोकेशन पर २८ लाख की एडवांस बुकिंग कर ली गयी है और ये एडवांस बुकिंग अभी जारी है
नूज़ीलैण्ड Dunki Overseas Advance Booking
नूज़ीलैण्ड की अगर बात करे तो अभी तक डंकी एडवांस बुकिंग ३.10 लाख की हो चुकी है ३९ शो है १९ लोकेशन पर रिलीज़ करा जायगा।
नेपाल Dunki Overseas Advance Booking
बात करे नेपाल की तो नेपाल में अभी एडवांस बुकिंग नहीं खुली है पर नेपाल फैन क्लब के लोग ज़बरदस्त तरीके से डंकी फिल्म का प्रमोशन कर रहे है और फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू होने का इंतज़ार भी कर रहे है पठान और जवान ने भी अच्छा कलेक्शन किया था नेपाल में नेपाल में शाहरुख़ खान की फिल्मे अधिक पसंद करता है।
read more artical
अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़े Bobby Deol के एंट्री सॉन्ग Jamal kudu ने
बात करे अगर सालार फिल्म की बुकिंग के बारे में तो सलार फिल्म की बुकिंग तेलगु वर्जन में ही ज़ादा हो रही है हिंदी वर्जन में बहुत कम है और तेलगु तमिल वर्जन की ओवरसीज में हमेशा से ज्यादा एडवांस बुकिंग देखने को मिलती है हिंदी वर्जन में तो अभी कुछ सालो से ही देखने को मिली है तो सालार एक एक्शन फिल्म है डंकी एककॉमेडी ड्रामा फिल्म होने वाली है दोनों फिल्मो में बहुत अंतर है और दोनों ही फिल्मे अपनी अपनी जगह पर अच्छा प्रदर्शन करने वाली है।