Table of Contents
Dunki Advance Booking day 2:दोस्तों स्वागत है आपका हमारे इस आर्टिकल में आज हम बॉलीवुड न्यूज़ शर्खला में आपको डंकी के दूसरे दिन का एडवांस कलेक्शन के बारे में बताने जा रहे है जैसा कल हमने आपने आर्टिकल में आप सबको अपडेट दिया था के डंकी की एडवांस बुकिंग शुरू कर दी गयी है कल देर रात तक डंकी की २०००० के लगभग टिकिट शोल्ड हो गयी थी अब देखना ये मज़ेदार रहेगा के आज क्या होने वाला है डंकी एडवांस बुकिंग के अंदर हम आपको इस आर्टिकल में बतायगे के क्या रहे पिछले 24 घंटो में डंकी फिल्म के कलेक्शन।
शाहरुख खान की फिल्म डंकी को ओवरसीज़ सेंसर बोर्ड के सदस्स्यो ने फिल्म देखि और जब फिल्म खत्म हुई तब सभी सदस्यो ने खड़े हो कर तालिया बजायी ये अपने आप में डंकी के लिए एक सकारात्मक खबर के रूप में बाहर निकली और इस खबर के वायरल होते ही फिल्म की एडवांस बुकिंग में तेज़ी आते हुए दिखी।
__Dunki Advance Booking day 2
क्या एक्शन के बिना डंकी फिल्म ब्लॉकबस्टर बन पाएगी
दोस्तों डंकी फिल्म को ब्लॉकबस्टर होने का तमंगा पहले ही पहना दिया है अब इससे मेकर और डिट्रिब्यूटर पर और भी ज्यादा प्रेशर देखने को मिल रहा है के क्या ये फिल्म हिट हो पाएगी क्या डंकी दर्शको को पसंद आने वाली है क्यूके ये पूरा साल एक्शंन फिल्मो का ही रहा है और लोग एक्शन फिल्मे ही देखना पसंद कर रहे है बात करे पठान और जवान की तो ये दोनों ही भरपूर एक्शन वाली फिल्मे थी इन एक्शन फिल्मो का ट्रेंड भी जवान और पठान ने ही शुरू किया है।
अभी हाल ही में आयी एनिमल फिल्म भी एक एक्शन फिल्म थी जो लोगो को बहुत पसंद आयी और सुपर हिट भी रही है इस साल ज्यादा तर एक्शन फिल्मो ने ही बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू दिखाया है अब देखना ये होगा के डंकी बिना एक्शन के कितना कमाल दिखाने वाली है।
Dunki Advance Booking day 2 शाहरुख़ खान के फैन क्लब ने कहा डंकी फिल्म सिनेमाघरो में ही देखिये
__Dunki Advance Booking day 2
पिछले २४ घंटो में कितना सोल्ड हुआ डंकी का टिकिट
हिनुस्तान में अगर डंकी की एडवांस बुकिंग की बात करे तो एडवांस बुकिंग हर जगह खुली हुई नज़र नहीं आ रही है ये बुकिंग बस हमें नज़र आयी है pvr आई नॉक्स सिनोपोलिक में और तीनो मल्टीप्लक्स की चैन में अभी तक लगभग 31000 टिकिट सोल्ड हो चुकी है
टिकिट प्राइस की बात करे अगर हम तो टिकिट प्राइस थोड़ा महंगा ही है जी हां इसका टिकिट प्राइस है 325 रूपये आज शाम तक ये पता लग जाएगा के डंकी ने २४ घंटो में कितने टिकिट सोल्ड आउट किये है बात करे अगर जवान की तो जवान ने २४ घंटो में 74 हज़ार टिकिट को सोल्ड किया था। कमाई के मामले से डंकी के पहले १२ घंटो के टिकिट सोल्ड की बात करे तो डंकी फिल्म ने लगभग एक करोड़ २० लाख रूपये की कमाई कर ली है।
पहले दिन डंकी की एडवांस बुकिंग में दिल्ली मुंबई पुणे में क्या रहा
दोस्तों हम बात करे अगर दिल्ली की तो दिल्ली में ३२५ शो डंकी को मिल चुके है और कमाई की बात करे तो १५ लाख रूपये दिल्ली से डंकी ने अपने पहले दिन की एडवांस बुकिंग में कमा लिए है जिसमे ६ शो हॉउसफुल हो चुके है मुंबई में भी ३०० से ज्यादा शो खोल दिए गए है जिनमे से ३ हाउस फुल और ६ फिलिंग फ़ास्ट है मुंबई दिल्ली से कमाई के मामले में थोड़ा आगे निकल चूका है जी हां मुंबई से १७ लाख रूपये की पिछले १२ घंटो में डंकी की कमाई हो चुकी है
पुणे से ६ लाख बेंगलुरु ३ लाख रूपये कोलकत्ता की बात करे तो कोलकत्ता में बॉक्स ऑफिस पर लूट मचने वाली है जी हां इसकी वजह ये है के कोलकत्ता के लोग शाहरुख़ खान से बहुत प्रेम करते है कोलकत्ता में शाहरुख खान की फिल्मो के लिए अलग ही क्रेज़ देखने को मिलता है
कोलकत्ता में अभी तक डंकी फिल्म ने २० लाख रूपये की एडवांस बुकिंग कर ली है अहमदाबाद ३.५ लाख रूपये सूरत से २ लाख रूपये की कमाई करि गयी है राजिस्थान की बात करे तो जैपुर के राजमंदिर में पहले दिन के सरे शो फिलिंग फ़ास्ट है जल्द ही हॉउस फुल हो जायगे लखनऊ और रायपुर में २ लाख रुपए की एडवांस बुकिंग कर ली है
शाहरुख़ खान की डंकी फिल्म लगभग अभी तक एक करोड़ से ऊपर की कमाई का आकड़ा पार कर चुकी है ये तो अभी शुरुवात है भारत के छोटे शहरो की एडवांस बुकिंग खुलना बाक़ी है धूम तो छोटो शहरो में मचती है शाहरुख खान की फिल्मो की अब आज शाम तक देखना होगा के क्या रहता है
कितने टिकिट शोल्ड आउट होते है ये देखना बेहद दिलचस्प होने वाला है जुड़े रहे हमारे साथ हम आपतक हर एक छोटी से छोटी खबर ले कर आये गे डंकी फिल्म से जुडी हुई धन्यवाद हमारा ये आर्टिकल पड़ने के लिए
READ MORE ARTICAL
dunki approved u.a certificat,डंकी फिल्म को CBFC का मिला अप्रूवल