Table of Contents
CRAKK Jeetegaa Toh Jiyegaa Official Teaser: विद्युत जामवाल की आने वाली फिल्म CRAKK Jeetegaa Toh Jiyegaa Official Teaser को यूट्यूब पर डाल दिया गया है विद्युत जामवाल की ये फिल्म दूसरी फिल्मो की तरह ही एक एक्शन एडवेंचर फिल्म होने वाली है जिस फिल्म में विद्युत जामवाल का ज़बरदस्त एक्शन देखने को मिलने वाला है बात करे अगर इसके स्टार कास्ट की तो इस फिल्म के डायरेक्टर है आदित्य दत्त और निर्देशक खुद इस फिल्म के हीरो विद्युत जामवाल और सैयद्द अब्बास ने किया है फिल्म के मेन लीड में नज़र आने वाले है विद्युत जामवाल इनके साथ ही हमें दिखने वाले है अर्जुन रामपाल एमी जैक्सन नूरा फ़तेहि ।
__CRAKK Jeetegaa Toh Jiyegaa Official Teaser
क्या खास है CRAKK Jeetegaa Toh Jiyegaa Official Tease में
४२ साल के विद्युत जामवाल की ये पहली फिल्म होने वाली है जिस फिल्म को वो प्रोडूस भी कर रहे है और खुद वो इस फिल्म के मेंन हीरो भी होने वाले है जम्मू कश्मीर के रहने वाले विद्युत जामवाल की इससे पहले खुदा हाफिज २ फिल्म हमने देखि थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा असर दिखाया था विद्युत जामवाल एक एक्शन हीरो की तरह है जिनके मार्शल आर्ट्स को देख कर हर कोई इनका दीवाना हो जाता है CRAKK फिल्म में बहुत सी दिलचस्प चीज़े देखने को मिलने वाली है। एक एडवेंचर से भरी हुई सवारी पर आप बैठने के लिए तैयार होजाये।
__CRAKK Jeetegaa Toh Jiyegaa Official Teaser
किस तरह के एक्शंन होने वाले है CRAKK Jeetegaa Toh Jiyegaa में
टीज़र की शुरुवात होती “ज़िंदगी तो साला सबके साथ ही खेलते है पर असली प्लेयर वही होता है जो ज़िंदगी के साथ खेले “इन धासु लाइन को विद्युत जामवाल बोलते हुए दिखाई देते है कुत्ते के एक्शन सीन के साथ जो बहुत बेहतरीन तरीके से दर्शाये गए है इस खेल का सिर्फ एक रोल है जीतेगा तो जियेगा इस डॉयलॉग के साथ हैंडसम हॉंक कहे जाने वाले अर्जुन रामपाल की एंट्री दिखाई जाती है
डर नहीं डेरिंग से खेलता हूँ और दिमाग से थोड़ा इस डॉयलाग में विद्द्युत जम्वाल को उनकी ज़बरदस्त बॉडी के साथ दिखाया जाता है विद्युत जामवाल ने अपनी फिटनेस इतनी अच्छे से करि है जो की टीज़र में देखते ही बनता है टीजर देख कर तो यही लगता है के फिल्म पूरी तरह से एक्शन इंटरटेनमेंट से भरी हुई होने वाली है
CRAKK Jeetegaa Toh Jiyegaa Of ficial Teaser कोरियोग्राफी
बात करे अगर इस फिल्म की कोरियोग्राफी की तो टीजर में हमे एक फ्रेश फीलिंग देखने को मिलती है टीजर देख कर लग रहा है के इस फिल्म की कोरियोग्राफी को बहुत मेहनत से किया गया है बिलकुल एक हॉलीवुड फिल्म जैसा आभास हो रहा है फिल्म के हर फ्रेम की अच्छे से कोरियोग्राफी की गयी हैइस फिल्म की शूटिंग भारत के बाहर भी करि गयी है वो टीजर में साफ़ देखने को मिल रहा है।
CRAKK Jeetegaa Toh Jiyegaa के लेखक कौन है
आदित्य दत्त रेहान खान और सारिम मोमिन इन तीनो ने मिलकर इस फिल्म को लिखा है इन तीनो में बात करे अगर सारिम मोमिन की तो ये एक लेखक निर्माता और फिल्मो का निर्देशन भी करते है सारिन की पहली फिल्म थी अर्ज़ी जिसने Hollywood International Moving Pictures Film Festival, Los Angeles i में बेस्ट फिल्म बेस्ट एक्टर बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड जीता था इनकी लेखनी में अलग सा ही आपको जादू देखने को मिलेगा जो की अब आप क्रक्क फिल्म में देख सकेंगे।
read more
आमिर खान की फिल्म जो जीता वही सिकंदर वाले दोस्त ने की डंकी में कलाकारी