Bollywood Celebrities New Year 2024:दोस्तों स्वागत है आपका हमारे इस आर्टिकल में नया साल आने वाला है और हम सब जानते है के बॉलीवुड स्लेब्रेटी नए साल को खूब इंजॉय करते है पहले के टाइम पर हीरो हो या हीरोइन सभी भारत में ही रह कर न्यू ईयर मनाते थे पर टाइम के साथ साथ सब बदलता चला जा रहा है
Table of Contents
अब बॉलीवुड सलेब्रिटी विदेश में जाकर नव वर्ष को मानते है ज्यादा तर सभी सेलिब्रेटी अपने आने वाले नए साल को और अच्छा बनाने के लीये ३१ दिसम्बर को पार्टी करते है और ये मनोकामना करते है के आने वाला नया साल उनकी ज़िंदगी में खुशिया भर दे आइये जानते है कौन कौन रवाना हुआ इस नए साल को मानाने के लिए।
१-सुहाना खान
सुहाना खान मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट की गयी वो काले रंग के ड्रेस से बहुत ही खूबसूरत दिख रही थी सुहाना के साथ साथ अगस्त्य नंदा और नव्या भी जाते दिखे बीते दिनों में हमने बहुत सी खबरे सुनी के सुहाना खान और अगस्त्य नंदा के बीच कुछ खिचड़ी पक रही है अब इस बात में कितनी सच्चाई है ये तो हम नहीं बता सकते है पर इन दोनों में कुछ ज्यादा ही नज़दीकिया देखने को मिल रही है दोंनो के साथ कई जगहों पर देखे जाते है आग लगती है तभी धुवा उठता है पर जैसा के हम देख रहे है के ये दोनों एक साथ ही नए साल का स्वागत करने के लिए विदेश जा रहे है।
__Bollywood Celebrities New Year 2024
२-अन्नाय्या पंडे आदित्य रॉय कपूर
अन्नाय्या पंडे भी मुंबई एयरपोर्ट पर जाते नज़र आरही है अन्नाय्या पंडे की अभी जल्दी खोगये हम कहा फिल्म रिलीज़ हुई जिसमे उनकी एक्टिंग की बहुत तारीफ करि जा रही है अन्नाय्या पंडे का नाम आदित्य रॉय कपूर के साथ काफी टाइम से जोड़ा जा रहा है दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे है ऐसी खबरे मीडिया में चल रही है
__Bollywood Celebrities New Year 2024
अपने प्यार के बारे में अन्नाय्या पंडे ने कहा के मुझे पसंद नहीं है के मै अपनी निजी ज़िंदगी के बारे में शोशल मीडिया पर शेयर करू पर ये बात तो कन्फर्म है
के अन्नाय्या पंडे आदित्य रॉय कपूर को डेट कर रही है अब देखना ये है के दोनों इस नए साल को एक साथ सेलिब्रेट करते है या नहीं। क्यों की शक की सुई ऐसे घूमती है के जिस टाइम पर अन्नाय्या पंडे एयरपोर्ट पर स्पॉट की गयी उसी टाइम पर आदित्य रॉय कपूर साहब भी नज़र आये शायद दोनों की फ्लाइट भी एक ही हो अब ये तो इनकी नयी तस्वीरों से ही पता लगेगा के ये दोनों कहा गए है।
३-बॉबी देओल
बॉबी देओल भी ब्लैक सांडो में और ब्लैक कार्गो पेंट में हमें नज़र आये बोबी बहुत कूल दिख रहे थे एनिमल फिल्म वाले लुक में वही कुछ लोगो ने बॉबी के साथ फोटो भी खिचवाया बॉबी ने बहुत ही सहजता से फोटो दिए बॉबी देओल का नेचर देख कर सभी को अच्छा लगा जिसने भी उनके साथ फोटो खिचवाने को कहा उन्होंने किसी को भी मना नहीं किया।
४-गौहर खान
गौहर खान भी हमें मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट की गयी गौहर खान हरी ड्रेस में अपने छोटे बच्चे को लिए बहुत ही कियूट नज़र आरही थी गौहर खान पपराजी से बोलते हुए दिखती है के पहले आप फोटो ले ले फिर मै जाती हूँ और उन्होंने सभी को फोट दिए गौहर खान इस नए साल को मानाने दुबई जा रही है.
____Bollywood Celebrities New Year 2024
५-कृति सेनन और नूपुर
कृति सेनन और नूपुर दोनों ही मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किये गए दोनों बहने साथ में ही इस नए साल को सेलिब्रेट करने जा रही है कृति सेनन ब्लैक ड्रेस और नूपुर पिंक ड्रेस में बहुत ही सुन्दर दिख रहे थे दोनों बहाने दुबई में धोनी की पार्टी अटैंड करती हुई नज़र आयी।
MS Dhoni with Nupur Sanon. pic.twitter.com/9OWLwUUuFI
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 30, 2023
श्रुति हसन ,सोनल ,सुजैन खान ,अदि सिलेब्रेट एयरपोर्ट पर दिखे
READ MORE
arbaaz khan shura khan HAPPY NEW YEAR 2024 vacation:अरबाज़ खान और शूरा खान निकले हानिमून के लिए