Biggest Flops of Bollywood:वो फिल्मे जो अपने हाई बजट होने के बाद भी पिट गयी

Social Share

Biggest Flops of Bollywood:बॉलीवुड में हर साल 1000 से ज्यादा फिल्मे रिलीज़ होती है उसमे से वो फिल्मे ही हिट होती है जिनको दर्शको का प्यार मिलता है बड़े-बड़े बजट की बड़ी फिल्मे भी औंधे मुँह गिर जाती है और कभी कभी एक छोटे से बजट की फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा देती है

जैसे की इस साल आयी फिल्म 12 फेल के साथ हुआ बारहवीं फेल का बजट सिर्फ और सिर्फ 20 करोड़ रूपये का था और इस फिल्म ने 66 करोड़ का बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन किया था। आज हम अपने इस आर्टिकल में बात करते है उन बड़े बड़े सुपरस्टारों की फिल्मो के बारे में जो बॉलीवुड फिल्मो के प्रेमियों के द्वारा नकार दी गयी।

Biggest Flops of Bollywood वो फिल्मे जो बॉक्स ऑफिस पर धूल चाटती हुई नज़र आयी

एक टाइम वो था तब जब बॉलीवुड की तुलना हॉलीवुड से की जाती थी पर अभी कुछ सालो में बॉलीवुड इंडस्ट्री साऊथ इंडस्ट्री से भी पीछे जाते हुए नज़र आरहा है अभी हम उन 5 बड़ी फिल्मो के बारे में बात करते है जो की बॉक्स ऑफिस पर बहुत बुरी तरह से फ्लॉप हो गयी। तो कौन कौन सी वो 5 फिल्मे है आइये जानते है।

धाकड़

कंगना राणावत की धाकड़ फिल्म जो की बॉक्स ऑफिस पर बहुत बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई थी धाकड़ फिल्म का बजट था 85 करोड़ और इस फिल्म ने सिर्फ और सिर्फ कलेक्शन किये थे मात्र ३ करोड़ रूपये धाकड़ फिल्म का डायरेक्शन बहुत ज़ादा वीक नज़र आरहा था इसको डायरेक्ट किया था Razneesh Razy Ghai ने धाकड़ फिल्म मानव तस्करी पर निर्धारित की गयी थी जो की इससे पहले हमने बहुत सी फिल्मो में ऐसी स्टोरी को देख रक्खा था यही वजह थी के इस फिल्म में कोई भी युनिकनेस नज़र नहीं आरही थी वही घिसी पिटी स्टोरी जो दर्शको को पसंद नहीं आयी और फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप रही।

तेजस

1 65b4ffba9f1c4

__Biggest Flops of Bollywood

ये फिल्म 2023 में रिलीज़ की गयी थी और तेजस फिल्म का बजट था 70 करोड़ रूपये का इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस को आंसुओ से भिगो कर कलेक्शन किया सिर्फ और सिर्फ 4 करोड़ रूपये का इस फिल्म को फ्लॉप होने की वजह कंगना ने बताई कंगना ने कहा के इस फिल्म को भारत के जितने भी एंटीनेशनल है

वो इस फिल्मं को फ्लॉप करने में लगे हुए है इस स्टेटमेंट के बाद लोगो में और भी रोष हो गया और जो लोग इस फिल्म को देखना भी चाह रहे थे उनलोगो ने भी फिल्म को नहीं देखा तेजस फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर फेल होने की वजह कुछ और थी तेजस को बिना प्रमोशन के रिलीज़ कर दिया गया था और जिन लोगो ने इस फिल्म को देखा उनका वॉर्ड आफ माउथ फिल्म के प्रति बहुत खराब आया और यही वजह बन गयी कंगना की फिल्म को फ्लॉप होने की। हलाकि फिल्म इतनी ख़राब नहीं बनायीं गयी थी के इतनी बुरी तरह से फ्लॉप हुई पर पता नहीं क्यों दर्शको ने इस फिल्म को पूरी तरह से नकार दिया।

लाल सिंह चड्डा

Biggest Flops of Bollywood

__Biggest Flops of Bollywood

आमिर खान की लाल सिंह चड्डा का इंतज़ार सबको था चाहे वो आमिर खान के फैन हो या न हो फिर भी सभी लोग लाल सिंह चड्डा का इंतज़ार बेसब्री से कर रहे थे ये फिल्म 2022 में रिलीज़ की जाती है और इस फिल्म का बजट था 180 करोड़ रूपये का पर ये फिल्म वर्ड वाइड कलेक्शन में सिर्फ 129 करोड़ की ही कमाई करती हुई दिखती है ये वही आमिर खान की फिल्म थी जिनकी फिल्म दंगल जो की 2016 में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ हुई थी और इस फिल्म का बजट सिर्फ 70 करोड़ रूपये का था और इस फिल्म ने पूरी दुनिया से 2000 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था लाल सिंह चड्डा फोरेक्स गंप का रीमेक थी

और आमिर खान की ये फिल्म पुरे चार सालो के बाद आरही थी सभी को लग रहा था के लाल सिंह चड्डा बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा देगी पर ये बॉक्स ऑफिस पर नतमस्तक होकर गिर गयी और सभी के अरमानो पर पानी फिर गया लाल सिंह चड्डा के वर्ड आफ माउथ बहुत खराब मिला फिल्म के गाने तो अच्छे थे पर कही कही पर ये फिल्म बोर भी करती थी फिल्म की टाइमिंग भी बहुत अधिक थी कोई जरुरी नहीं के जो फिल्म अमेरिका में ऑस्कर में गयी हो उसे भारत के दर्शक भी उतना ही पसंद करे अमेरिका और भारत के दर्शको में बहुत अंतर पाया जाता है और फाइनली लाल सिंह चड्डा डिजास्टर होगयी।

सम्राट पृथ्वी राज

Biggest Flops of Bollywood

__Biggest Flops of Bollywood

दर्शको को खुद से जोड़ न सकी और सभी ने इसके निगेटिव रिव्यु दिए इस फिल्म के प्लॉप होने का पूरा श्रेय अक्षय कुमार को जाता है क्युके अक्षय कुमार ने अपने किरदार पर ज़रा सी भी मेहनत नहीं की थी सूत्रों की माने तो यहाँ तक अक्षय कुमार ने अपनी मुछे तक असली नहीं उगाई थी वजह ये थी के उस टाइम पर अक्षय और भी अपने दूसरे प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे इसलिए सम्राट पृथ्वी राज के फ्लॉप होने का ठीकरा मेकर ने अक्षय कुमार के ऊपर डाला एक रिपोर्ट की अगर मानी जाए तो इस फिल्म से इसके मेकर को लगभग 100 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ था सम्राट पृथ्वी राज फिल्म का डायरेक्शन भी बहुत खराब बताया गया था।

द लेडी किलर

__Biggest Flops of Bollywood

2023 में रिलीज़ हुई फिल्म द लेडी किलर एक तो बहुत टाइम के बाद रिलीज़ की गयी फिल्म बन कर तैयार बहुत पहले हो गयी थी पर मेकर इसको रिलीज़ नहीं कर रहे थे फिल्म की शूटिंग नैनीताल में की गई थी बिना प्रमोशन किये हुए इस फिल्म को सुनहरे परदे पर रिलीज़ कर दिया गया था लोगो को पता ही नहीं चला के द लेडी किलर नाम की कोई फिल्म भी आयी है फिल्म का बजट था 45 करोड़ रूपये का था और इस फिल्म ने सिर्फ दो लाख रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था इस फिल्म में मेकर का सारा का सारा पैसा डूब गया था।

reed more

FIGHTER AUDIENCE RESPONSE:दर्शको ने क्या फाइटर फिल्म को एक्सेप्ट किया

Author

  • Arslan khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुवा हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक talecup.com है मै Talecup.com हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद

    View all posts

Leave a Comment