Bhool Bhulaiyaa 3:अगर आप भी भूल भुलैया फिल्म के फैन है तो आप अपना दिल थाम कर बैठे ये खबर आपके लिए ही है कार्तिक आर्यन की भूलभुलैया ३ को लेकर एक झन्नाटे दार खबर निकल कर आरही है खबर ये है के इसी साल हमें भूल भुलैया ३ देखने को मिलने वाली है अभी हाल में आयी एक फोटो में फिल्म के प्रोडूसर भूषण कुमार और डायरेक्टर अनीस बज़्मी हीरो कार्तिक आर्यन डिस्कस करते हुए दिख रहे है ये तीनो Bhool Bhulaiyaa 3 की शूटिंग स्टार्ट करने जा रहे है।
Table of Contents
Bhool Bhulaiyaa 3 की अपडेटेड न्यूज़
अनीज़ बज़्मी के द्वारा एक भूतिया कॉमेडी फिल्म Bhool Bhulaiyaa 3 में कार्तिक आर्यन फिर से नज़र आने जा रहे है Bhool Bhulaiyaa २ में रूह बाबा के किरदार में कार्तिक आर्यन ने हम सबको खूब हसाया था Bhool Bhulaiyaa एक सुपर हिट फ्रेन्चाइसी फिल्म है Bhool Bhulaiyaa 3 में भी हमें एक भूतिया कहानी देखने को मिलने वाली है जो की मनोरंजन से भरपूर होगी Bhool Bhulaiyaa 3 की एक खबर शायद आप लोगो को थोड़ा निराश कर सकती है के Bhool Bhulaiyaa 3 में तब्बू नज़र नहीं आने वाली है।
Bhool Bhulaiyaa 3
तब्बू इस फिल्म से हट चुकी है खबर ये है के तब्बू के पास डेट की प्रॉब्लम है जिस वजह से वो इस फिल्म के लिए अपनी डेट को अरेंज नहीं कर पा रही है Bhool Bhulaiyaa 3 की स्क्रिप्ट तैयार हो चुकी है और कार्तिक आर्यन को काफी पसंद भी आयी है फिल्म पूरी तरह से एक डरवानी कॉमेडी पर आधारित होने वाली है Bhool Bhulaiyaa 3 में भी आपको बाक़ी फिल्मो की तरह कॉमेडी और हॉरर का एक साथ डोज मिलने वाला है।
Bhool Bhulaiyaa २ बानी थी पिछले साल की एक सुपर हिट फिल्म
बात करते है २०२२ की जब सभी फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर मू के भल गिर रही थी तब अनीस बज़्मी कार्तिक आर्यन के साथ Bhool Bhulaiyaa २ लेकर आये और इस फिल्म के आने पर लोगो को ऐसा ही लग रहा था के ये फिल्म भी बाक़ी फिल्मो की तरह चलने वाली नहीं पर इस फिल्म ने आते ही बॉक्स ऑफिस पर ऐसा धमाल मचाया के सभी देखते ही रह गए
__Bhool Bhulaiyaa 3
Bhool Bhulaiyaa २ का बजट था तक़रीबन 70 करोड़ रूपये का और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 266 करोड़ का बिजनेस कर के दिखाया था जो की अपने आप में बहुत बड़ा नंबर था इसी सफलता को देख कर भूषण कुमार ने ये डिसाइड कर लिया था के वो कार्तिक आर्यन के साथ ही Bhool Bhulaiyaa ३ का निर्माण करेंगे और यही हुआ ये तिगड़ी एक बार फिर से है सबको हँसाने के लिए Bhool Bhulaiyaa ३ को लेकर आरही है
__Bhool Bhulaiyaa 3
सबसे अच्छी बात ये है के Bhool Bhulaiyaa ३ की कहानी को वही से शुरू करा जायगा जहा से Bhool Bhulaiyaa २ की ख़तम हुई थी। Bhool Bhulaiyaa ३ की स्टोरी इस बार उत्तर भारत की तरफ की होंगे और इस फिल्म की शूटिंग भी उत्तर भारत में ही की जायगी फिल्म की शूटिंग की लोकेशन अभी सिलेक्ट नहीं है पर सूत्रों के अनुसार उत्तर प्रदेश में इस फिल्म की शूटिंग की जा सकती है फिल्म के प्री प्रोडक्शन का काम चालू हो गया है और इसकी शूटिंग मार्च से स्टार्ट कर दी जायगी पहले शोडुल मुंबई में रह कर ही पूरा किया जायगा इस को पूरा कर ही टीम नार्थ इंडिया की तरफ रवाना हो जायगी
read more
KALKI 2898 AD Released Date Confirmed:कल्कि 2898 ई. रिलीज की तारीख की पुष्टि