1600 करोड़ की फिल्म अर्गिल क्या है ऐसा अर्गिल में:Argylle Movie Review hindi

Social Share

Argylle Movie Review hindi:दोस्तो आज हम बात करेंगे 2 फरवरी को रिलीज हुई अंग्रेजी फिल्म आर्गिल की जिसके निर्देशक मेथ्यू वौन है,बताया जा रहा है कि 200 मिलियन डॉलर वाली अर्गिल फिल्म ये एक स्पाई कॉमेडी थ्रिलर फिल्म है और इसमें आप पूर्व सुपरमैन हेनरी काविल को देखेंगे जिनकी एक्टिंग के बारे में तो सब जानते ही हैं।

हेनरी के प्रशंसक देश विदेश सभी जगह पर हैं,बात करे इंडिया में इंग्लिश मूवी के क्रेज की तो ये काफी बढ़ गया है जिस तरह से इंग्लिश वेब सीरीज इंडिया में काफी हद तक देखी जाने लगी है उसकी तरह थिएटर में इंग्लिश फिल्म का क्रेज भी इंडिया में कम नहीं है

Argylle Movie Review hindi

__Argylle Movie Review hindi

और भारत में अर्गिल थिएटर में हिंदी डबिंग में दिखाई जा रही है जो कि काफी अच्छी बात है बात करे डबिंग क्वालिटी की तो वो भी अच्छी है।,पर शायद अर्गिल के बारे में लोगों को ज़्यादा पता नहीं था क्योंकि  थिएटर में बहुत ज़्यादा भीड़ देखने को नहीं मिली।

फिल्म के पोस्टर से नहीं पता चल रहा मेन लीड रोल

जी हां दअरसल फिल्म के ट्रेलर और पोस्टर से ही औडिनियंस ये अंदाज़ा लगाती है कि फिल्म में लीड किरदार कोन से है,पर अर्गिल के फिल्म पोस्टर से ये अंदाज़ लगा पाना थोड़ा मुश्किल हो रहा है,ज्यादातर फिल्म को बेचने के लिए हेनरी कैविल का सहारा लिया गया है ऐसा फिल्म के ट्रेलर से लग रहा था।

Argylle Movie Review hindi

__Argylle Movie Review hindi

वैसे आपको बता दे अर्गिल में हेनरी केविल, दुआ लीपा और जॉन सिन्हा का किरदार फिल्म में काफी इम्पैक्ट डाल रहा है।इसके अलावा फिल्म में कैथरीना ओहारा, सूफिया बुटेला,सैमुअल एल जैक्सन,ब्रॉवेन क्रैस्टन,ब्रेइस, और अरियाना देबोस भी शामिल है।सभी सितारों ने अपनी फिल्म में अपना काम बहुत निभाया है।

अर्गिल फिल्म की ओवर ऑल रिवियु Argylle Movie Review hindi

बात करे फिल्म की तो सबसे पहले ये जानना जरूरी है कि फिल्म दिलचस्प है या नहीं तो आपको बता दे फिल्म का कॉन्सेप्ट और स्टोरी टेलिंग बहुत हट के दिखाई गई है।Argylle में आपको एक्शन, ड्रामा, कॉमेडी और सस्पेंस मिलेगा 

फिल्म के फर्स्ट हाफ में तो आपको यही लगेगा जैसा कि आप कोई सुपर नैचुरल और काल्पनिक फिल्म देख रहे हैं,इस फिल्म में लेखक के काल्पनिक किरदारों को वास्तविक जीवन से जोड़ा गया है जो काबिले तारीफ है।फिल्म के एक्शन सीक्वेंस और एडिटिंग भी अच्छी है

Argylle Movie Review hindi

__Argylle Movie Review hindi

आपको देख कर मजा आने वाला है।फिल्म के सेकंड हाफ की बात करें तो काफी बदलाव देखने को मिलेंगे साथ ही ट्विस्ट और टर्न भी मिलने वाले हैं।पर बात करे क्लाइमेक्स की क्लाइमेक्स में  काफी बचकाना पन दिखाया गया है, यह दृश्य इतना अप्राकृतिक है कि आप सोचते रहेंगे ये कैसे हुआ ये कैसे हुआ तो वो थोड़ा अजीब लग रहा था।

Argylle Movie Review hindi

__Argylle Movie Review hindi

वहीं बात करें अश्लील दृश्यों की तो अंग्रेजी फिल्मों में काफी बोल्ड सीन दिखाए जाते हैं पर अर्गिल फिल्म काफी साफ सुथरी है, और आप परिवार के साथ देख सकते हैं।और ओवल ऑल मूवी को देखा जाए तो वन टाइम वॉच है हो सकता है बार-बार देखना पसंद ना किया जाये और वह आपकी पसंद पर निर्भर करता हो।

Argylle Movie Review hindi

__Argylle Movie Review hindi

फिल्म के रिव्यू की बात करें तो सबका अपना-अपना कहना है कि कुछ ने फिल्म के एक्शन सीन और कॉमेडी को बहुत पसंद किया है और कुछ अर्गिल  फिल्म को ओके ओके बता रहे हैं।अगर हम अर्गिल की रेटिंग देंगे तो फाइव स्टार मैं थ्रि स्टार देंगे।बाकी आप भी जाइये और इस फिल्म का आनंद लीजिये।

READ MORE

अगर इतनी ओपनिंग ली बड़े मियां छोटे मियां ने तो पिक्चर हिट:BADE MIYAN CHOTE MIYAN OPENING Prediction

Authors

  • Arslan khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुवा हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक talecup.com है मै Talecup.com हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद

    View all posts
  • Anam

    नमस्ते दोस्तों मेरा नाम अनम खान है और मुझे ब्लॉग लिखने का स्कूल के टाइम से ही शौक था मैंने ब्लॉग लिखना २०२० से शुरू करे थे मै अभी आपतक हिंदी में रिसर्च करके मनोरजन से सम्बंधित खबरे इकठ्ठा करती हूँ और उन्हें talecup.com पब्लिश करती हूँ मेरी द्वारा दी गयी सभी न्यूज़ पूर्ण रूप से सही होती है कभी भी कोई न्यूज़ गलत ढंग से लिखने की मेरी कोई भी मंशा नहीं है मैंने मॉस कॉम से अपनी ग्रेजुएशन पूर्ण कर ली है अभी मै पोस्ट ग्रेजुएशन की तैयारी कर रही हूँ धन्यवाद

    View all posts

Leave a Comment