Secrets of the Buddha Relics Full Movie Review hindi:आज हम बात करेंगे एक अनोखी डॉक्युमेंट्री फिल्म ”सिक्रेट आफ बुद्धास रेलीक्स” आज हम आपको एक ऐतिहासिक डॉक्यूमेंट्री के बारे में बताएंगे जो भगवान बुद्ध के बारे में है वैसे तो आप सभी ने अपने बचपन में बुद्ध के बारे में पढ़ा ही होगा पर इस डॉक्यूमेंट्री को देखने के बाद आपकी नोलिज में और भी इज़ाफ़ा होने वाला है।
22 जनवरी 2024 को रिलीज हुई सीरीज़ “सीक्रेट ऑफ बुद्धाज़ रेलीक्स” मनोज बाजपेयी और नीरज पांडे के लेकर आ रहे है,और इससे पहले इसके 2 चैप्टर आ चुके हैं ये तीसरा चैप्टर है बात की जाए डॉक्यूमेंट्री फिल्म की तो यह काफी यूनिक स्टाइल में बनाइ गई फिल्म है और लोगो को पसंद आ रही है।
क्या है इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म में।
जैसा कि आप सब जानते ही होंगे डॉक्यूमेंट्री फिल्म फिचर फिल्म से अलग होती है इसमें कोई भी काल्पनिक कहानी नहीं होती है और ना ही काल्पनिक किरदार होते हैं।एक डॉक्युमेंट्री फिल्म सच्ची घटना पर आधारित होती है।साथ ही कुछ डॉक्यूमेंट्री फिल्म बच्चों के लिए बहुत अच्छी होती है और स्कूलों में दिखाई भी जाती है ताकि बच्चे उसे वस्तविक रूप समझ सकें।
आइए बात करते हैं ”सिक्रेट आफ बुद्धास रेलीक्स” के बारे में इस सीरीज़ में भगवान बुद्ध से जुड़ी खोजे और बुद्ध के जीवन के बारे में जानने की कोशिश की गई है और बुद्ध के अंतिम दिनो पर भी प्रकाश डाला गया है। जिन लोगो ने बुद्ध के अवशेषों के लिए खोज की है, उनके व्यक्तिगत अनुभव को दिखाया गया है। इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म से आपको भगवान बुद्ध के बारे में और भी गहराई से पता चलने वाला है।साथ ही बुद्धा के बारे में आप डिटेल्स से जान पाएंगे।
बताया जाता है की 1898 में बुद्ध की हड्डियो के अवशेष मिले थे इन अवशेशो को मिलना एक आसामान्य घटना थी।
फ़िर उन अवशेशो को 8 स्तूप में बंद कर दिया गया पर बाद में केवल 2 ही स्तूप मिलें, उन्ही में से एक स्तूप जो सबसे बड़ा स्तूप है उसमें बताया जाता है कि आज भी बुद्ध का एक मिट्टी का पात्र जिसे बुद्ध हमेशा अपने साथ रखते हैं वे आज भी उस स्तूप में रखा हुआ है बाकी के स्तूप का क्या हुआ इसको जानने के लिए आपको देखना होगा ”सिक्रेट आफ बुद्धास रेलीक्स” जो 22 जनवरी से डिस्कवरी प्लस पर आ रहा है।
”सिक्रेट आफ बुद्धास रेलीक्स” ओवर आल रिवियु
अगर ”सिक्रेट आफ बुद्धास रेलीक्स” के ओवर आल रिवियु की बात करे तो इस डॉक्युमेंट्री को बहुत खूबसूरत तरीक़े से प्रेजेंट किया गया है, कहानी शानदार थी और जब आप इसे देखेंगे तो कोई भी ऐसा मोमेंट नहीं होता जहां पर आप बोर हो या किसी सीन को स्किप करने का सोचे ऐसा कुछ नहीं होने वाला,आप पूरी सीरीज़ को इंटरस्ट के साथ देखेंगे साथ ही काफी जानकारी भी मिलेगी या यूं कहें कि इस फिल्म से आपको नई जानकारी मिलने वाली है
__Secrets of the Buddha Relics Full Movie Review hindi
जो शायद आपको पहले ना पता हो।साथ ही आप जितना इस डॉक्युमेंट्री को देखेंगे तो आगे क्या होने वाला है इसको जानने की एक्साइटमेंट बढ़ेगी। मनोज बाजपेयी जिस तरह से आपको हर चीज बताते चल रहे हैं वहां पर हिंदी भाषा का उपयोग किया गया है और बहुत ही अच्छे तरीके से वो सब कुछ बताते चल रहे हैं। बात की जाए एनिमेशन की तो एनिमेशन पर भी बहुत अच्छे से काम किया गया है।एनिमेशन के ज़रीये बहुत अच्छे से स्टोरी को दिखाया गया है।अगर आप महात्मा बुद्ध के जीवन से प्रेरित हैं तो ये अध्याय आपको बहुत पसंद आने वाला है।
Secrets of the Buddha Relics Full Movie Review hindi
READ MORE
Sunny DEOL, Aamir और Rajkumar Santoshi याद दिलाएंगे पाकिस्तान का बटवारा