Why did fighter movie fail at the box office:फाइटर फिल्म से जितनी उम्मीदे थी ये फिल्म अपनी उम्मीदों पर ज़ादा सफल नहीं रही फाइटर को बनाया था सिद्धार्थ आनंद ने जिन्होंने अपनी फिल्म पठान से बॉक्स ऑफिस पर ग़दर मचा दिया था ऋतिक रोशन की पहली की फिल्मो की बात की जाये तो
काबिल और सुपर ३० फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर सुपर रही और इस तरह की डिफरेंट फिल्मो को भी दर्शको का प्यार मिला ऋतिक रोशन ने अपने रोल के साथ जब जब एक्सपेरिमेंट किया दर्शको ने खूब सराहा तो ऐसा क्या हुआ के फाइटर फिल्म को दर्शक उस तरह से न मिल सका जैसी की उम्मीद की जा रही थी आखिर क्यों फाइटर एक बेहतरीन फिल्म होने के बाद भी दर्शको के दिलो में नहीं बसी आइये जानते है इस खबर को डिटेल से ।
Why did fighter movie fail at the box office
फाइटर एक अच्छी फिल्म होने के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर क्यों नहीं चली
ऋतिक रोशन की फिल्म फ़िज़ा मिशन कश्मीर और लक्ष्य जब ये तीनो फिल्मे रिलीज़ हुई थी तब इन फिल्मो से ज़रा सी भी उम्मीद नहीं थी पर फिर भी ये फिल्मे हिट रही और ऋतिक के फैन ने अपने हीरो की फिल्मो को गले से लगाया पर क्या हुआ ऐसा के फाइटर फिल्म वेल मेड सब कुछ फिल्म में अच्छा होने के बाद भी उतनी नहीं चल पा रही है
जितनी हमें इस फिल्म से उम्मीद थी जब ग़दर २ कश्मीर फाइल्स और केरला स्टोरी जैसी फिल्मे हिट हो सकती है तो आखिर फाइटर फिल्म क्यों नहीं हुई फाइटर में हर चीज़ को परफेक्ट ढंग से दिखाया गया है पर कुछ वजह है जिसकी वजह से ये फिल्म नहीं चली आइये जानते है –
१-प्रमोशन में कमी
Why did fighter movie fail at the box office
पठान फिल्म का जिस लेवल पर प्रमोशन किया गया था उस का आधा भी फाइटर फिल्म का नहीं किया गया मेकर को लग रहा था के परमोशनं के बिना ही फिल्म चल सकती है पठान की बात करे तो उस फिल्म के गाने पहले ही हिट हो चुके थे और लोगो में धीरे धीरे हाइप बनती गयी पर वही पर फाइटर फिल्म के बारे में लोगो को अच्छे से पता ही नहीं चला के आखिर फिल्म में दिखाया क्या जाने वाला है
लोगो को नहीं पता के एरियल एक्शन होता क्या है अभी के टाइम पर दर्शको को हाथो पैरो बंदूकों से होने वाला एक्शन चाहिए है उनको आसमानी एक्शन से कोई लेना देना नहीं है फाइटर फिल्म का एक भी गाना हिट नहीं हो सका फिल्म में गलत जगह पर गाने को दिखाना भी फाइटर फिल्म के लिए एक डिसएडवांटेज रहा है।
२-इंडिया और पाकिस्तान की स्टोरी
Why did fighter movie fail at the box office
ग़दर २ पठान टाइगर ३ सभी फिल्मो में इस तरह की जाने कितनी फिल्मे है जिनमे हिंदुस्तान और पाकिस्तान की वार को दिखाया गया है एक रीजन ये भी हो सकता है के अब दर्शक पक गए है पाक के साथ लड़ाई देखते देखते उन्हें कुछ नया कॉन्सेप्ट चाहिए अभी तक बॉलीवुड में बहुत ही कम ऐसी फिल्मे बनायीं गयी है जिनमे हिंदुस्तान को चाइना से लड़ता हुआ दिखाया जाए।
३-एयरफोर्स पर बनी फिल्म से दर्शक रिलेट नहीं कर पाए
फाइटर फिल्म में एयरफोर्स को बखूबी दिखाया गया है और इसके एक्शन सीक्वेंस की तो अलग ही बात है पर क्या एक आम आदमी इस तरह की फिल्मो से रिलेट कर पायेगा नहीं कर पायेगा भारत का एक आम आदमी बाइक और कार से रिलेट करता है नाकि हवाईजाहज से मॉस दर्शक चाहता है एनिमल और सालार जैसा एक्शंन देखना जसमे वो सीटी मारे ताली बजाये जैसा के हमने पिछले वर्ष आयी फिल्म पठान और जवान में देखा ही है।
३-फाइटर का ट्रेंड फिल्म में न होना
आज का दौर है एक्शन फिल्मो का और एक्शन फिल्मे ही बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही है अगर आप दौर यानि ट्रेंड के हिसाब से नहीं चलते तो आपका गिरना लाज़मी हो जाता है फाइटर फिल्म में वो सब कुछ था जो की एक अच्छी फिल्म में होना चाहिए था पर इससे भी जरुरी हो जाता है के क्या नहीं था फिल्म में फिल्म में नहीं था सलार KGF एनिमल जैसा खून खराबे वाला एक्शन आज का यूथ अच्छा कंटेंट तो शोशल मीडिया पर ही देख लेता है
उसे अगर शोशल मीडिया पर नहीं दिखता तो वो है अच्छा एक्शन वही एक्शन देखने के लिए वो सिनेमा हाल की तरफ खिचा चला जाता है फाइटर फिल्म की तैयारी बहुत सालो पहले से की जा रही थी यही वजह है के ये आज कल के दौर के ट्रेंड में फिट नहीं बैठ सकी पर फिर भी ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फैन फौलोइंग की वजह से फिल्म अभी तक चल रही है।
४-टीजर और ट्रेलर हाइप बनाने में नाकाम रहे
फाइटर फिल्म के टीजर और ट्रेलर यहाँ तक के इस फिल्म के गाने हाइप जनरेट करने में नाकामयाब रहे थे पठान और जवान एनिमल के टीजर और ट्रेलर ने फिल्म की हाइप बनायीं थी और यही वजह रही थी के ये फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर हिट रही फाइटर फिल्म का टीजर बहुत ही ठंडा था और जब ट्रेलर आया वो भी कुछ खासा कमाल नहीं दिखा सका
सिद्धार्त आनंद ने इस फिल्म को बनाने में जितनी मेहनत की थी उतनी मेहनत अगर वो फिल्म के प्रमोशन में कर देते तो फिल्म चल सकती है 2018 से आयी साउथ इंडियन फिल्मो ने सिनेमा को बदल कर रख दिया है अब लोग मॉस मसाला फिल्मे ही देखना पसंद करते है न की फाइटर फिल्म जैसी वेल मेड फिल्मे।
Why did fighter movie fail at the box office
REED MORE
Kingdom of the planet of the Apes के साथ क्लैश न हो जाये Kalki 2898:Kalki 2898 latest update HINDI