Table of Contents
आज के समय में ott का दौर चल रहा है लोगों के लिए अपना पसंदीदा दूसरे देशों के ड्रामा या सीरीज देखना अब कोई बड़ी बात नहीं है। आप अलग अलग देशों के विभिन्न प्रकार के प्रोग्राम और समाचार किसी भी समय कही भी देख सकते है। अब हर व्यक्ति की जेब में मोबइल स्मार्ट फोन होता है जिसके द्वारा आप शिक्षा, मनोरंजन, स्वास्थ,या किसी भी झेत्र से जुडी कोई भी जानकारी किसी भी समय कही भी प्राप्त कर सकते है।
ठीक उसी प्रकार फिल्म के शौक़ीन लोगो की लिए भी बहुत सारे ऑप्शन भी उपलब्ध है। थ्रीलर, सस्पेंस और एक्शन से भरी हुई फिल्मे, सीरीज और ड्रामा आपको ऑनलाइन देखने को मिल जाते है। मुख्य रूप से इस प्रकार की थ्रिलर एक्शन और सस्पेंस से भरी हुई फिल्में बनाने वाले देशों में स्पेन और कोरिया बहुत अधिक फेमस है।
इन फिल्मों का दूसरी भाषा में होना इनके महत्व को बिल्कुल भी कम नहीं करता है भारत में इस प्रकार की सीरीज और ड्रामा खूब देखे जाते हैं। इंटरनेट आने के बाद अब दुनिया बहुत छोटी हो गई है आप न सिर्फ इंडिया बल्कि अन्य देशों की फिल्में भी इंटरनेट पर देख सकते हैं जिसका सबसे अच्छा विकल्प है नेटफ्लिक्स। आज इस आर्टिकल में हम आपके लिए Most Popular Korean Web Series On Netflix का ऑप्शन लेकर आए हैं जिन्हें आपको जरुर देखना चाहिए-
Most Popular Korean Web Series On Netflix
1- Tale Of The Ninetaled –
Most Popular Korean Web Series On Netflix में Tale Of The Ninetaled एक बहुत ही रोचक ड्रामा है। इसमें थ्रिलर से भरी हुई एक लव स्टोरी दिखाई गई है। इस कहानी की शुरुआत में एक ninetaled फॉक्स दिखाया गया है जो अपने प्यार को पाने के लिए गर्डियन ऑफ़ माउन्टऐन स्पीरिट पर रहता है।leo और इमीग्रेशन अफसर मिलकर इस फॉक्स ninetaled को ढूंढ़ते है जो लोगो का लिवर खाकर अपने सच्चे प्यार की तलाश करता है बहुत ही थ्रीलिंग कहानी है जिसे देख कर आपके रोंगटे खडे हो जायेंगे। जिसे आप netflix पर एन्जॉय कर सकते हैं
2- Hellbound –
Most Popular Korean Web Series On Netflix मे Hellbound को 5 नंबर पर रखा गया है जिसमें भविष्य से जुड़ी कहानी दिखाई गई है। 2022 से 2027 तक तीन मॉन्स्टर के द्वारा लोगों को hell नर्क में ले जाते हुए दिखाया गया है। दरअसल यह तीन मॉन्स्टर विशेष रूप से लोगों को नर्क तक ले जाने के लिए ही भेजे जाते हैं। पूरी कहानी बस इसी के चारों ओर घूमती है लेकिन बहुत ही सिनेमैटिक तरीके से आपके सामने रखा गया है जिसके कारण यह वेब सीरीज आपको बिल्कुल भी उबाऊ या फिर बोर करने वाली नहीं लगेगी थ्रिलर और एक्शन से भरी हुई यह वेब सीरीज आपको नेटफ्लिक्स पर मिल जाएगी।
3- THE SILENT SEA –
Most Popular Korean Web Series On Netflix मे द साइलेंट सी का नाम भी शामिल है। इस कहानी की शुरुआत आउटर स्पेस से जुड़े एक्सपेरिमेंट से होती है जिसमें वैज्ञानिकों को आउटर स्पेस से जुड़े सैंपल्स को ईखट्टा करना होता है। जहां उन्हें इनफेक्टेड लोगों की एक टीम मिलती है।जिसे बहुत ही थ्रिलिंग तरीके से दिखाया गया है।अगर आप एक अच्छी स्टोरी देखना चाहते हैं तो The silent sea आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन है।
4- My Name –
Most Popular Korean Web Series On Netflix में My name एक बहुत ही मिस्टेरियस ड्रामा है।जिसकी पूरी कहानी एक लड़की पर आधारित है, कहानी की शुरुआत में उस लड़की के पिता को किसी के द्वारा मार दिआ जाता है जिसका बदला लेने के लिए वो लड़की एक गैंग से मिल जाती है और अपने पिता के हत्यारे से बदला लेती है। इस पूरी कहानी को एक्शन और थ्रीलर से भरा गया है जिससे पूरी सीरीज की कहानी आपको बांध कर रखने वाली बन जाती है।
5- Vincenzo-
Most Popular Korean Web Series On Netflix में से एक हैVincenzo जिसे बहुत ही अच्छे तरीके से हमारे सामने रखा गया है। कोरियन इटालियन युवा की जिंदगी से जुड़ा बहुत ही मिस्टिरियस ड्रामा है और यह युवा एक माफिया दिखाया गया है जिसे बचपन में ही एक इटालियन फैमिली गोद ले लेती है और उस लड़के को vincenzo नाम देते हैं।
कहानी की शुरुआत में vincenzo के पिताजी जिन्होंने इस vincenzo को गोद लिया होता है उनकी मौत हो जाती है और परिवार के बाकी लोग vincenzo की प्रतिभा की वजह से उससे नफरत करने लगते हैं और उसे मारने की योजना बनाते हैं।पूरी कहानी क्राइम, माफिया, गैंग, एक्शन और थ्रिलर का एक बहुत ही अच्छा संग्रह है।
6- DP-
Most Popular Korean Web Series On Netflix मैं एक नाम जो बहुत ही उभर के आता है वह है DP वेब सीरीज का जिसमें मिलिट्री से जुड़ी हुई कहानी दिखाई गई है।इस वेब सीरीज में कोरियन मिलिट्री के उन पहलुओं को आपके सामने रखा गया है जो आपको आखिर तक बांध कर रखेंगे।
Read more artical