Merry Christmas Movie Review hindi :Merry Christmas एक फिल्म आयी है जो की एक आनपैरेरल जोड़ी के साथ विजय सेतुपति कटरीना कैफ की ये एक सस्पेंस थिरलर फिल्म है डार्क कॉमेडी के साथ फिल्म को बनाया है श्री राम राघवन ने जिन्होंने इससे पहले अंधादुंद फिल्म भी बनायीं थी जो की एक सुपर हिट फिल्म साबित हुई थी इस फिल्म के लेखक भी श्री राम राघवन है फिल्म को प्रोडूस किया है टिप्स कम्पनी ने और ये फिल्म दो भाषा में रिलीज़ की गयी है हिंदी और तमिल में तो आइये जानती है फिल्म के बारे में के इस फिल्म में ऐसा खास क्या है।
Merry Christmas Movie Review hindi
श्री राम राघवन की फिल्म अंधाधुन्द जो की रिलीज़ की गयी थी 2018 में इस फिल्म में दो स्ट्रेंजर क्रिसमस की शाम को मिलते है बात चीत होती है जान पहचान बढ़ती है जो की फिल्म के पहले हिस्से में चलता रहता है बस बाते और बाते होती रहती है पर वो बाते बहुत ही इंट्रेस्टिंग होती है अगर बारीकी से देखेंगे तो इन दोनों की बातो से ही आप कनेक्ट हो जायेगे फिल्म के बीच बीच में विजय सेतुपति का कॉमेडी भी दिखती रहती है विजय और कटरीना का फिल्म के पहले हिस्से में एक अतरंगी सा डांस भी जिसको देख कर बहुत मज़ा आता है और इस पूरे गाने को एक टेक में ही शूट किया गया है फिल्म की कोरियोग्राफी भी बढ़िया ही है।
__Merry Christmas Movie Review hindi
फिल्म के दूसरे हिस्से में संजय कपूर दिखाई देते है जो की एक छोटा सा कैमियो है संजय कपूर के साथ साथ राधिका आप्टे का भी छोटा सा कैमियो दिखाया गया है इसको लेकर भी बहुत से तरह तरह के ट्विस्ट और टर्म हमें देखने को मिलते है जो आपके दिमाग में तरह तरह के सवालों को जन्म देंगे आप भी ये सोचने पर मज़बूर हो जायेगे के क्या माइंडब्लोइंग दिमाग लगाया है मेकर्स ने इस तरह के कॉन्सेप्ट को बनाने के लिए फिल्म की पूरी कहानी बस बातो का खेल है पूरी फिल्म आपको ध्यान से देखनी होगी एक भी मिस किया तो फिल्म समझ नहीं आने वाली ऐसा नहीं है
के फिल्म के बीच में आप मोबाईल फोन का इस्तेमाल करे या गर्लफ्रेंड के साथ इलू ईलू कर लें फिल्म काफी इंट्रेस्टिंग हो जाती है इंटरवल के बाद से आपके दिमाग में यही बात आएगी की डायरेक्टर इतना दिमाग लाते कहा से है फिल्म का दूसरा हिस्सा बहुत अच्छे से बिल्डअप किया गया है पूरी फिल्म में सभी कैरक्टर के परफॉर्मेंस बहुत ही अच्छे से किये गए है।
__Merry Christmas Movie Review hindi
फिल्म की लेंथ है २.50 मिनट की है फिल्म में कोई एक्शन और मसाला न होने पर भी पूरी फिल्म आप को पूरी तरह से बांध कर रखती है अगर हम इस फिल्म को अंधाधुन्द से कम्पेयर करते है तो ये सही नहीं होगा क्युकी अंधाधुन बहुत अच्छी फिल्म थी पर ये उतनी अच्छे से नहीं बन सकी है
फिल्म जब स्टार्ट होती है तब आपके दिमाग में कुछ सवाल चलना शुरू हो जाते है फिर इसके बाद में धीरे धीरे उनके आंसर आपको मिलते रहेंगे हमारे लिए फिल्म मनोरंजन से भरी हुई है इस फिल्म को आप परिवार के साथ बैठ कर देख सकते है पर एक दो किस आपको देखने को मिल जायेगे वो भी बहुत हलके फुल्के है।
हमारी तरफ से इस फिल्म को दिए जाते है ३ स्टार
READ MORE