KGF kgf 2 Dubbing Artist: किसी भी साउथ फिल्म के लिए उसकी डबिंग बहुत ही इम्पोर्टेन्ट रहती है बहुत से साउथ के एक्टरों ने जब जब अपनी आवाज़ में हिंदी डबिंग करना चाहा तब तब फिल्म कुछ खास कमाल न दिखा सकी और हिंदी बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुँह गिर गयी कुछ आवाज़ ऐसी होती है जिससे हम उस करेक्टर से रिलेट कर पाते है जैसे के पुष्पा फिल्म में Shreyas Talpade की आवाज़ ने हमें उस कैरेक्टर से जोड़ दिया था
उसी तरह से kgf १ और kgf 2 में आवाज़ देने वाले आर्टिस्ट जिन्होंने अपनी आवाज़ इतनी बखूबी तरह से फिल्म में दी के उनके दीवाने फिल्म के हीरो यश भी होगये आइये जानते है कौन वो इंसान जिसने अपनी आवाज़ कांतारा kgf जैसी फिल्मो को दी और इन फिल्मो ने बॉक्स ऑफिस पर सुनामी ला दी।
___KGF kgf 2 Dubbing Artist
सचिन ने दी थी kgf kgf २ और कांतारा जैसी फिल्मो में अपनी आवाज़
सचिन ने साउथ की बड़ी बड़ी फिल्मो में अपनी आवाज़ दी है इनमे से इन्होने kgf में यश के कैरेक्टर को अपनी आवाज़ दी और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर डुपर हिट साबित हुई पर सचिन ने अपने एक इंटरव्यू में बोला था के जब वो kgf फिल्म की डबिंग कर रहे थे तभी समझ गए थे के फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ग़दर करने वाली है और वही हुआ के kgf ने अपने पहले दिन में ही 29 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया था।
सचिन को कैसे लिया गया था kgf में डबिंग के लिए
सचिन पहले से ही बहुत सी साउथ इंडियन फिल्मो की डबिंग कर चुके थे पर तब साउथ की फिल्मे इतनी फेमस नहीं होती थी उस वक़्त साऊथ की फिल्मे यूट्यूब पर या तो टेलीविजन पर ही देखने को मिलती थी सचिन ने यश की फिल्मो को पहले भी डब किया था सबसे पहले इन्होने यश की फिल्म मास्टर पीस को डब किया था जो की आपको यूट्यूब पर देखने को मिल जाएगी इसके बाद इन्होने मस्टर मिस इज़ रामचारी और गजपति बाबू और गुगली को डब किया और ये चारो ही ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी।
बाहुबली की सफलता देखने के बाद kgf के मेकर ने सोचा के क्यों न हम इस फिल्म को भी अच्छे से डब कर के पेन इंडिया में रिलीज़ करे प्रशांत नील को इस बात का कॉन्फिडेंस था के अगर kgf को हिंदी में लाएंगे तो गारंटी के साथ ये फिल्म रिकॉर्ड बना सकती है। kgf के रोकी के कैरेक्टर की आवाज़ के लिए यश को सचिन की आवाज़ में थोड़ा ठहराव चाहिए था सचिन का दो बार ऑडिशन लिया गया और दो बार ऑडिशन लेने के बाद यश ने सचिन से ही डबिंग कराने की सोच ली थी और उस पर मोहर भी लगा दिया।
__KGF kgf 2 Dubbing Artist
किस तरह से kgf की डबिंग की गयी
सचिन ने फ़िल्मी फीवर को अपने दिए गए एक इंटरव्यू में के उनको kgf फिल्म की डबिंग करने से पहले kgf को दो बार दिखाया गया प्रशांत नील को यश के कैरेक्टर के हिंदी वॉइस में ठहराव चाहिए था वो ठहराव उनको सचिन की वॉइस से नहीं मिल पा रहा था तब यश खुद बंगलौर से मुंबई आते है
और दो दिन तक सचिन के साथ बैठ कर समझाते है इस तरह से सचिन ने कैरेक्टर को पकड़ लिया और वो आगे के सभी सीन को स्टेप बाई स्टेप करते चले गए। स्वार्थ के पीछे भागने वाली ये दुनिया किसी के लिए भी नहीं रूकती हमें खुद रोकना पड़ता है जैसे दमदार डायलॉग दिए जो आज भी हमारी जुबा पर है।
kgf चैप्टर 2 में भी दिया सचिन ने अपनी आवाज़
सचिन kgf चैप्टर २ में अपनी आवाज़ देना चाहते थे पर इस बार kgf २ में यश अपनी आवाज़ देना चाहते थे पर यश को हिंदी अभी पूरी तरह से नहीं आती थी यश ने सचिन से कहा के मै अपनी हिंदी को इम्प्रोव करूँगा और इस फिल्म में खुद आवाज़ दूंगा पर यश बिज़ी थे उस टाइम पर इस वजह से वो हिंदी सीख न सके और एक बार फिर से सचिन को kgf २ की हिंदी डबिंग का काम करने का मौका मिला और इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर हलचल मचा दी kgf चैप्टर २ ने अपने ओपनिंग डे पर 53.95 cr का कलेक्शन किया था।
KGF kgf 2 Dubbing Artist
READ MORE