शाहरुख खान आमिर खान सलमान खान करते दिखे टॉवल डांस अनंत अम्बानी की शादी में aamir shahrukh salman together anant ambani radhika merchant

Social Share

aamir shahrukh salman together anant ambani radhika merchant:दोस्तों आज कल सोशल मिडिया पर एक ही बात ट्रेंडिंग में चल रही यही वो है अनंत अम्बानी और राधिका मर्चेंट की प्री वेडिंग पार्टी जो की जाम नगर में हो रही है भारत के सितारों के साथ ही दुनिया भर के सितारे और मेहमान इस शादी में पहुच रहे है।

हर तरफ बस इन्ही की शादी की खबरों से बाजार गर्म है। इन दोनों की शादी में कल आमिर खान सलमान खान और शाहरुख खान भी पहुंचे इन तीनो ने मिलकर स्टेज साझा किया और अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस से एक बार फिर से सबका दिल जीत लिया। आइये डालते है हम इस पर अपनी एक नज़र के क्या क्या हो रहा है इस शादी में और कौन कौन देश विदेश से मेहमान पहुंचे है जामनगर में।

शाहरुख़ खान सलमान खान आमिर खान ने दिया जामनगर में परफॉर्मेंस

anant ambani radhika merchant की प्री वेडिंग में सलमान खान शाहरुख खान और आमिर खान तीनो ने एक साथ आकर जो परफॉर्मेंस दिया है उसने वहा पर मौजूद हर इंसान का दिल जीत लिया इन तीनो ने मिलकर रॉकिंग परफॉर्मेंस दिया इन तीनो सुपर स्टार ने अपनी परफॉर्मेंस की शुरुवात की ररर के सांग नाचो नाचो से नाचो नाचो पर बेहतरीन परफॉर्मेंस करते दिखाई दिए ये तीनो कलाकार।

____सभी पिक्चर वायरल भयानी इंस्टग्राम अकॉउंट से लिए गए है

तभी अचानक से सलमान खान ने कहा अरे ये नहीं अब ये करते है उन्होंने अपना फेवरेट तौलिया डांस करना चालू किया सलमान खान को देख कर आमिर और शाहरुख ने भी सलमान खान का टॉवल डांस के स्टेप करना शुरू कर दिया तभी आमिर खान ने अपना रंग दे बसंती अपनी तो पाठशाला वाला स्टेप किया और सलामन शाहरुख आमिर की कॉपी करने लगे कुछ देर के बाद शाहरुख खान ने अपनी फिल्म के स्टेप किये और तब सलमान खान और आमिर खान ने शाहरुख खान का साथ दिया।

________सभी पिक्चर वायरल भयानी इंस्टग्राम अकॉउंट से लिए गए है

इन तीनो कलाकारों ने अपने परफॉर्मेंस को बहुत एन्जॉय किया और तीनो ने बहुत समय के बाद मतलब लगभग 9 साल के बाद एक साथ दिखे लास्ट टाइम इन तीनो को एक साथ आप की अदालत के एक इवेंट में देखा गया था। इन तीनो को एक साथ परफॉर्मेंस देते हुए सभी मेहमानो ने खूब इंजॉय भी किया।
सलमान खान और शाहरुख खान ब्लेक रंग के पठानी में नज़र आये और साथ ही आमिर खान ने ग्रीन कलर का कुरता पहन रक्खा था। इन तीनो कलाकारों ने इस परफॉर्मेस का एन्ड नाचो नाचो सांग से ही किया।

________सभी पिक्चर वायरल भयानी इंस्टग्राम अकॉउंट से लिए गए है

Radhika Anant की प्री-वेडिंग सेरेमनी में ऑस्ट्रेलियन सिंगर Rihanna के कपड़े फटे

anant ambani radhika merchant की प्री वेडिंग फंक्शन में ऑस्ट्रेलियन सिंगर Rihanna के कपड़े फटे ,सलमना खान को उतारने पड़ गए जूते और सालमन को चलना पड़ गया नंगे पैर anant ambani ने ऐसा क्या कह दिया अपनी प्री वेडिंग में के शाहरुख खान की आँखों में आंसू आगये इन सब बातो को जानते है हम इस आर्टिकल में आपको एक बात यहाँ पर बताते चले के मुंबई इस टाइम बिलकुल सफा चट होगया है क्युके मुंबई के सभी सितारे गुजरात के जामनगर में पहुंच चुके है शाहरुख सलमान आमिर दीपिका रणबीर आलिया भट्ट सैफ अली करीना कपूर महेंद्र सिंह धोनी सचिन तेंदुलकर सिद्धार्त कियारा अक्षय सभी कलाकार एक जगह एक छत के नीचे जामनगर में दिखाई दे रहे है।

क्युके गुजरात के जामनगर में एशिया के सबसे अमीर इंसान और रिलायंस कम्पनी के मालिक मुकेश अम्बानी के बेटे आनंद अम्बानी की प्री वेडिंग हो रही है और इसके फंक्शन चल रहे है वैसे तो anant ambani radhika merchant की शादी 12 जुलाई को होनी है पर इस शादी के प्री वेडिंग फंक्शन चालू है बॉलीवुड का जितना भी बड़ा सितारा है वो मुमबई छोड़ कर जामनगर पहुंच गया है।

anant ambani radhika merchant की ये शादी आखरी शादी होने वाली है मुकेश अम्बानी की फैमिली की। इस शादी में मुकेश अम्बानी ने 150 अरब रूपये का खरचा अभी तक किया है। सिर्फ इस तीन दिन के फगशन में रहना ने भी अपनी गायकी से सबको मदहोश कर दिया था इतना तेजी के साथ रहना ने डांस किया के उनके कपडे फट गए पर कपडे फटने के बाद भी उन्होंने अपना डांस चालू रक्खा मुकेश अम्बानी ने रहना के २२ मिनट के परफॉर्मेंस के लिए 70 करोड़ रूपये चार्ज किये है।

मुकेश अम्बानी के वहा एक प्रथा चली आरही है के जो भी इंसान फैमिली के बहुत करीब होता है या घर का सदस्य होता है वो पूरी शादी में नंगे पैर चलता है तो इस लिए सलमान खान इस पूरे फंक्शन में नंगे पैर चलते हुए नज़र आये।

मुकेश अम्बानी के बेटे अनंत अम्बानी ने अपनी शादी एक फंक्शन में कुछ ऐसा कहा जिससे शाहरुख खान की आँखों में आंसू भर आये अनंत अम्बानी ने कहा मै जनता हूँ मुंबई से गुजरात आने में आप सभी लोगो को बहुत तकलीफ हुई है। आप सभी लोग अपनी फिल्मे छोड़कर अपना काम धाम छोड़कर मेरी शादी में आये है मेरे लिए इससे बड़ी बात और कोई नहीं हो सकती ये सुनते ही शाहरुख खान की आँखों में आंसू आगये। शाहरुख खान हमेशा से ही मुकेश अम्बानी के साथ रहे है।

aamir shahrukh salman together anant ambani radhika merchant

READ MORE

Aamir Khan son Junaid Khan:पापा कहते है बड़ा नाम करेगा

Author

  • Taxak

    हैलो दोस्तों,मेरा नाम तक्षक है मै एक प्रोफेशनल बॉलीवुड न्यूज़ ब्लॉगर हूँ मैंने अपनी कार्यशैली को बॉलीवुड के लिए ही समर्पित कर दी है मुझे बॉलीवुड से बहुत प्रेम है मुझे फिल्मे देखना काफी अच्छा लगता है और मै अधिकतर यही कोशिश करता हूँ के फिल्मो को फस्ट डे फ़स्ट शो ही देखूँ मुझे बॉलीवुड से सम्बंधित खबर अपने पाठको तक पहुंचना बहुत पसंद है मेरा यही प्रयास रहता है के सबसे पहले बॉलीवुड की कोई भी छोटी से छोटी खबर हो आप तक पहुँचाना धन्यवाद

    View all posts

Leave a Comment

WhatsApp

ज्वाइन बटन दबाए

अगर आप फिल्मों की जानकारी सबसे पहले पाना चाहते हैं तो हमारा चैनल ज्वाइन करें।

Powered by Webpresshub.net