Alice in Borderland season 3:नेटफ्लिक्स का एक बहुत पसंद किया जाने वाला शो जिसके पहले दो पार्ट लोगों के दिमाग पर छाए हुए है और लोगों को इसके तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार है और इस इंतजार को नेटफ्लिक्स ने सीजन 3 का अनाउंसमेंट करके खत्म कर दिया है। Alice एक जापानी ड्रामा है
जिसको लेकर कुछ फेक खबरें वायरल हो रही है कि ये ड्रामा नेटफ्लिक्स पर अप्रैल तक देखने को मिल जाएगा जो पूरी तरह से गलत है और यह बिल्कुल भी नामुमकिन है अप्रैल तक तो एलिस ड्रामा किसी भी तरह स्ट्रीम हो ही नहीं सकता है क्योंकि अभी तो इसका प्री प्रोडक्शन का काम ही पूरा नहीं हुआ है बल्कि अपनी लास्ट स्टेज पर है इसके बाद अप्रैल मे इसकी शूटिंग स्टार्ट हो सकती है।
जब किसी इंटरनेशनल शो की शूटिंग नेटफ्लिक्स से एसोसिएट होकर की जाती है तो उसमे 6 महीने का टाइम लगभग लग ही जाता है रिन्यूअल के बाद शूटिंग स्टार्ट करने में और यही रूल यहां भी लागू होने वाला है।
कब तक देखने को मिल सकता है ये शो?-
Alice in Borderland season 3: releasing in april is all fake – इस जापानी ड्रामा को लेकर एक फेक न्यूज़ जो बहुत जोरों से वायरल हो रही है कि यह ड्रामा अप्रैल 2024 से लेकर लास्ट दिसंबर तक देखने को मिल जाएगा जो पूरी तरह से गलत न्यूज़ है।
अगर बात करें कि ये कब तक देखने को मिलेगा तो इसके प्री प्रोडक्शन का काम लगभग पूरा होने को है इसके बाद अप्रैल से लेकर मई तक इसकी शूटिंग का काम शुरु होगा और पूरे साल तक चलने वाला है शूटिंग का काम। रिलीज़ के लिए आप ये समझ लीजिये कि 2025 के अप्रैल से अगस्त तक इसको रिलीज़ कर दिया जायेगा।और ये भी तभी सम्भव हो सकता है अगर कोई रिस्ट्रीक्शन प्रोडक्शन पर नहीं लगा तो नहीं तो और भी समय बढ़ सकता है।
Alice in Borderland season 3
Alice in Borderland season 3 के भी पूरे 8 एपिसोड देखने को मिलेंगे पिछले दो सीजन की ही तरह –
जापानी ड्रामा जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा यह पहले ही रिलीज हो चुके एलिस ड्रामा का तीसरा सीजन है और पिछले सीजन की तरह इस बार भी एपिसोड को लेकर कुछ बदलाव नहीं किया गया है इसमें पूरे 8 एपिसोड आपको देखने को मिलेंगे। कुछ थोड़े बहुत बदलाव किये गए है लेकिन वो सिनेमाटोग्राफी और स्टोरी में दिखने वाले है।
Alice in Borderland season 3 की स्टोरी क्या होने वाली है –
Alice in Borderland season 3
पिछले सीजन कि तरह स्टोरी इस बार कि बिलकुल भी नहीं है। अगर आप इस ड्रामा को पिछली स्टोरी को ध्यान में रख कर देखेंगे तो ये आपकी गलती होगी स्टोरी पहले से बिलकुल अलग आपको मिलने वाली है इस बार कि स्टोरी मेकर्स अपने अकॉर्डिंग बना रहे है।स्टोरी से माँगा (Manga)पूरी तरह से गायब है कुछ नए करैक्टर्स भी देखने को मिल सकते है।
Alice in Borderland season 3 की कास्ट टीम में भी ऐड होंगे कुछ नए मेंबर –
आपको बता दे कि इस ड्रामा कि कास्ट टीम फाइनल तो हो गई है जिसका जल्द ही ऑफिसियल अनाउंसमेंट किआ जायगा कौन कौन से पुराने करैक्टर देखने को मिलेंगे कौन से नए करैक्टर ऐड किये जायेंगे इससे जुड़ी सारी जानकारी आपको अगले आर्टिकल में मिलेगी। जोकर जिसे आप सब इसके पोस्टर में देख रहे होंगे इसका क्या रोल रहेगा इस सीरीज में मेकर्स इसके साथ क्या करने वाले है ये सब तो इस कहानी को देख कर ही पता चलेगा।
Alice in Borderland season 3
जहाँ तक अंदाजा लगाया जा सकता है तो ऐसा लग रहा है कि कहानी में मेकर्स बताना चाहते है कि जोकर कार्ड ही ब्रदर लैंड को बनाने वाला है जोकर कार्ड कि उपस्थिति इस सीरीज को और भी जादा अट्रैक्टिव बनाने वाली है लोगों का इंट्रेस्ट भी बढ़ता हुआ दिखेगा लेकिन इसमें थोड़ा सा डाउट है क्यूंकि जो थोड़े बहुत बदलाव इसके सिनेमाटोग्राफी या फिर कास्ट मेंबर में किया गया है और कुछ बदलाव कहानी में भी है तो ये देखना भी दिलचस्प होगा कि ये बदलाव लोगों को पसंद आएंगे या फिर लोगों के इंट्रेस्ट को बिलकुल खत्म कर देंगे।
तो इस सीरीज की रिलीज़ डेट तो अभी फाइनल नहीं है लेकिन 2025 के अप्रैल से अगस्त तक आपको ज़रूर देखनो को मिल जाएगी नेटफ्लिक्स पर।
READ MORE